सेवामंदसौर जिलासीतामऊ

रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित 94 वाँ शिविर, 108 युवाओं ने किया रक्त दान

 रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित 94 वाँ शिविर, 108 युवाओं ने किया रक्त दान

सीतामऊ।मध्यप्रदेश की सामाजिक संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के परिपेक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीतामऊ में भव्य रक्त दान,स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।

शिविर में सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा डॉ विजय पाटीदार व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ बीएमओ डॉ व्ही के सुरा द्वारा माल्यार्पण कर शिविर का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार द्वारा भी रक्त दान किया गया।

शिविर में रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन के संस्थापक रक्तमित्र नागेश्वर मालवीय 20 वी बार,मंदसौर जिला प्रभारी हितेश रायमलानी (भाहु)11 वी बार, सीतामऊ नगर अध्यक्ष राहुल झाला,सदस्य रामसुख यादव 22 वी बार,मांगीलाल (बंटू) पाटीदार 3 री बार ,बलराम लोहार 3 री बार ,शिवम (बंटी) पाटीदार, लक्ष्मीनारायण मालवीय 5 वी बार ,ईश्वर बोराना, राहुल बोराना 10 वी बार, भेरुलाल नायक एवं सीतामऊ व्यापारी संघ अध्यक्ष दीपक कंठाली, जेन समाज के अध्यक्ष सौरभ ओस्तवाल,ग्राम पंचायत गलियारा सरपंच रिंकू बन्ना धाराखेडी, घनश्याम राठौर आर्मी, शिक्षक योगेश रावत 10 वी बार ,जितेंद्र सिंह तोमर, विधायक प्रतिनिधि पुरणदास बैरागी,आदि ने रक्त दान किया।

शिविर में सीतामऊ व्यापारी संघ,पोरवाल सामज,एम पी ई बी टीम,सोलर प्लांट ग्रुप,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीम आदि द्वारा भी रक्त दान किया गया व शिविर में सहयोग किया।

रक्त दान शिविर में 108 युवाओं ने रक्त दान किया।स्वास्थ्य शिविर में 130 लोगो कि डॉ. आकाश चोधरी, डॉ. ए बी पटेल द्वारा एवं आरोग्य हॉस्पिटल सीतामऊ द्वारा ई सी जी की नि:शुल्क जांच की गई।

नेत्र परीक्षण शिविर में 60 लोगो कि जांच की तथा 10 लोगो को नि शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए श्री लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय पहुंचाया

संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन रजि. मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष अंबाराम पाटीदार,जिला संरक्षक बसंतीलाल मालवीय (जिला पंचायत सदस्य),नरेंद्र भाटी,भूपेंद्र सेन, पत्रकार सुरेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

मुख्य अतिथियो को संस्था द्वारा भारत माता कि तस्वीर भेंट की गई एवं सभी रक्त वीरों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

शिविर में जिला चिकित्सालय मंदसौर रक्त कोष प्रभारी डॉ सौरभ शर्मा भी उपस्थित रहे। रक्त रक्त संग्रहण जिला चिकित्सालय मंदसौर की रक्त कोष टीम द्वारा किया गया।

संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन रजि. मध्यप्रदेश संस्थापक रक्त मित्र नागेश्वर मालवीय निवासी रानाखेड़ा द्वारा शिविर में पधारे मुख्य अतिथि,श्री लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर, स्वास्थ्य टीम,एवम सभी रक्त वीरों का आभार व्यक्त कियाउक्त जानकारी संस्था के जिला अध्यक्ष पुष्कर पाटीदार द्वारा दी गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}