समाचार मध्यप्रदेश नीमच 20 मई 2025 मंगलवार

///////////////////////////////////////////////////
आहरण संवितरण अधिकारियों को आई.एफ.एम.आई.एस.पोर्टल संचालन संबंधी दिया गया प्रशिक्षण
नीमच में सामान्य भविष्य निधि के अंतिम भुगतान की प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 19 मई 2025, शासकीय संस्थाओं, कार्यालयों में सभी वित्तीय संव्यवहार आई.एफ.एम.आई.एस. के माध्यम से किये जा रहे है। जिला कोषालय नीमच द्वारा आई.एफ.एम.आई.एस.साफ्टवेयर के संचालन हेतु समय-समय पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में वर्तमान में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आई.एफ.एम.आई.एस. में सामान्य भविष्य निधि के अंतिम भुगतान की प्रक्रिया (ई-जीपीएफ) वेतन देयक एवं समग्र आईडी लिंक किये जाने के संबंध में समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी (डी.डी.ओ.) का ई-दक्ष केंद्र नीमच पर सोमवार को जिला कोषालय कार्यालय नीमच द्वारा प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
जिला कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रशिक्षण में जिला कोषालय अधिकारी श्री बी.एम.सुरावत एवं जिला कोषालय की टीम द्वारा जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को आईएफएमआईएस के संचालन के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी एवं लेखापाल, स्थापना शाखा प्रभारी उपस्थित थे।
जिला कोषालय अधिकारी श्री सुरावत ने प्रशिक्षण में बताया, कि समस्त डीडीओ अपने वेतन के साथ 90% समग्र लिंकिंग का कार्य पूर्ण हो गया हो, यह प्रमाण पत्र बनाकर जनरेट करें। समग्र मैपिंग के समय नियुक्ति दिनांक, जन्म दिनांक में अगर कोई परेशानी आती हो, उसे स्कैन कर डीडीओ के माध्यमसे बीसीओ को सुधारने के लिए भेजे। बैंक अकाउंट चेंज करने के लिए जिस बैंक से वर्तमान में वेतन मिल रहा है, उसे बैंक से एनओसी लेना, जिससे कि नए बैंक में वेतन जनरेट किया जा सके। सभी डीडीओ डॉक्यूमेंट को स्कैन या जनरेट करने से पहले चेक कर ले, कि वह कहीं से कट तो नहीं रहे उसके बाद ही जिला कोषालय को प्रस्तुत करें।
प्रशिक्षण में बताया गया, कि जीएफ फाइनल पार्ट ऑनलाइन हो गया है, मई महीने में सेवानिवृत हो रहे कर्मचारी अधिकारी 4 महीने बाद हो रहे अधिकारी कर्मचारी उनकी जानकारी अभी से महालेखागार कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। सभी डीडीओ अपनी सेवा पुस्तिका में जीएफ एडवांस की एंट्री करना सुनिश्चित करें।
जीएफ पार्ट फाइनल समय समय पर एक-दो दिन में चेक करते रहे इस पर कोई आपत्ति तो नहीं आई सेवानिवृत्ति हो रहे अधिकारी कर्मचारी से 6 माह पहले डॉक्यूमेंट ले ले, जिससे कि आगे कार्रवाई की जा सके। जीपीएफ पासबुक रिकॉर्ड में संधारित करके अपने रिकॉर्ड में अवश्य रखें। प्रशिक्षण में ऑनलाईन जी.पी.एफ.पार्ट फाईनल आंहरण के संबंध में विस्तार से प्रक्रिया समझाई गई।
==============
आई.टी.आई.नीमच में 21 मई को युवा संगम कार्यक्रम
नीमच 19 मई 2025, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था(डूंगलावदा) में 21 मई को युवा संगम(रोजगार, स्वरोजगार, अप्रेन्टिसशिप मेला) कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों के लिए रोजगार प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध है। इच्छुक बेरोजगार युवक, युवतिया कार्यक्रम में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।
युवा संगम कार्यक्रम में जिले की प्रतिष्ठित एवं जिले से बाहर की कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। भर्ती कंपनी द्वारा अपनी शर्तो पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। आवेदन के लिए अपनी सी.वी., रिज्यूम की कॉपी साथ लेकर कार्यक्रम उपस्थित हो सकते हैं।
===============
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए ऑनलाईन आवेदन करें
नीमच 19 मई 2025, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार वर्ष 2025 के लिये आवेदन प्राप्त करने प्रक्रिया, राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल(httpd://awards.gov.in) पर प्रारंभ हो चुकी है। यह पुरस्कार प्रति वर्ष उन बच्चों को दिया जाता है, जो बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रोद्योगिकी, पर्यावरण तथा कला और संस्कृति के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर करने वाले बालकों को प्रदान किया जाता है। पांच वर्ष से अधिक और 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के भारत में निवासरत बच्चें 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (httpd://awards.gov.in) से प्राप्त की जा सकती है।
=============
दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाने, विशेष शिविर 21 मई को मनासा में
नीमच 19 मई 2025, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने बताया, कि कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में दिव्यांगजनों की समस्याओं के निराकरण के लिये विशेष शिविर का आयेाजन वर्ष में दो बार किया जा रहा है। प्रथम चरण के सफल आयोजन के बाद द्वितीय चरण में शिविर का आयोजन जारी है। इसी कडी में 21 मई को सिविल अस्पताल मनासा में दिव्यांगजनों की सहायता हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। दिव्यांगजनों की दिव्यांगता की जॉच की जाकर उनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाऐंगे।
इस शिविर में दिव्यांगजनों की स्वास्थ्य से जुडी समस्याओं का निराकरण भी किया जावेगा। शिविर में रेल्वे में छूट हेतु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भी पंजीयन किया जावेगा। डॉ.प्रसाद ने बताया, कि उक्त शिविर में रतलाम एवं मंदसौर के चिकित्सक भी उपस्थित रहेंगे और सभी प्रकार की दिव्यांगता से संबन्धित प्रमाण पत्र बनाए जाऐंगे।
======
उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ लेने ऑनलाइन पंजीयन करवाए
नीमच 19 मई 2025, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा कृषकों के हित में विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। वर्ष 2025-26 में किसानों को विभिन्न घटकों जैसे-फलोद्यान, संकर सब्जी क्षेत्र विस्तार, मसाला क्षेत्र विस्तार, पुष्प क्षेत्र विस्तार, प्याज क्षेत्र विस्तार, संरक्षित खेती, शेडनेट हाउस, प्लास्टिक मल्चिंग, जैविक खेती घटक, वर्मी बेड, (HDPF,स्थायी स्ट्रक्चर) बागवानी यंत्रीकरण घटक, छोटा ट्रेक्टर फार्म गेट पैक हाउस, प्याज, लहसुन भण्डार गृह (50 मैट्रिक टन) सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र. ड्रिप,मिनी, पोर्टेबल स्प्रिंकलर आदि के लिए पंजीयन विभागीय लिंक – https:/mpfasts.mp.gov.in/mphd/#/new-application के माध्यम से कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है ।
पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज-. पासपोर्ट साईज फोटो, बैंक पासबुक, खसरा की नकल, आधार कार्ड की, अ.जा.एवं अ.ज.जा. वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र की कॉपी, आधार लिंक मोबाइल नंबर। विस्तृत जानकारी कार्यालय उपसंचालक उद्यानिकी नीमच से प्राप्त की जा सकती है।
=================
जिला प्रशासन ने की जनसहयोग से जल संवर्धन की सार्थक पहल
नीमच जिले में 274 जल संरचनाओं का गहरीकरण कार्य प्रारंभ
43668 ट्रेक्टर ट्राली मिट्टी निकाल कर, किसानों ने अपने खेतों में डाली
नीमच 19 मई 2025, जिला प्रशासन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिल में जन सहयोग से जल संवर्धन का अभियान प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के निर्देशन में प्रारंभ किये गये जनसहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत जिले में 243 ग्राम पंचायतों में गहरीकरण के लिए कुल 1655 तालाबों, चेकडेम, स्टाप डेम एवं अन्य जल संरचनाओं को चिन्हित कर, 274 जल संरचनाओं का जन सहयोग से गहरीकरण कर 43668 टेक्टर ट्राली मिटटी निकालकर किसानों ने अपने खेतों में डाली है। इस कार्य में कुल 2677 ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता की है। इससे एक ओर जहां तालाबों एवं जल संरचनाओं का गहरीकरण होकर उनकी जल भराव क्षमता 74 लाख 74 हजार 990 घन मीटर से बढ़कर 75 लाख 78 हजार 458 घन मीटर हो गई है। साथ ही किसानों को अपने खेतों के लिये उपजाउ मिटटी भी उपलब्ध हुई है।
जिला पंचायत नीमच से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद क्षेत्र जावद में जन सहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत 73 ग्राम पंचायतों में 592 जल संरचनाओं का गहरीकरण के लिए चिन्हांकन किया गया है। इनमें से 96 जल संरचनाओं का गहरीकरण कार्य प्रारंभ कर, अब तक 7086 ट्रेक्टर ट्राली मिट्टी निकाल कर किसानों के खेतों में डाली गई है। इसमें 660 ग्रामीणों ने सहभागिता की है।
मनासा क्षेत्र में जनसहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत 102 ग्राम पंचायतों में 636 जल संरचनाओं का गहरीकरण के लिए चिन्हांकन कर, 95 जल संरचनाओं का कार्य प्रारंभ कर, 7696 ट्रेक्टर ट्राली मिट्टी अब तक निकाली जा चुकी है। इस कार्य में 924 ग्रामीणों ने जनभागीदारी की है।
इसी तरह जनपद क्षेत्र नीमच ने सभी 68 ग्राम पंचायतों में 427 जल संरचनाओं के गहरीकरण के कार्य चिन्हित किए जाकर, इनमें से 69 जल संरचनाओं का गहरीकरण कार्य प्रारंभकर, अब तक 6886 ट्रेक्टर ट्राली मिट्टी जन सहयोग से निकाल कर किसानों के खेतों में डाली गई है। इसमें 593 ग्रामीणों ने सहभागिता की है।
जल संसाधन विभाग के 14 जलाशयों का जनसहयोग से गहरीकरण कार्य प्रारंभ कर, 22 हजार ट्रेक्टर ट्राली 44 हजार घन मीटर मिट्टी किसानों ने निकाल कर अपने खेतों में डाली हैं इसमें 500 ग्रामीणों ने जनसहभागिता की हैं।
============