करोड़ों की बेशकीमती जगह पर कर रखा अतिक्रमण को हटाया

करोड़ों की बेशकीमती जगह पर कर रखा अतिक्रमण को हटाया

आक्या उप सरपंच कन्हैया लाल राठौर ने बताया कि हाई स्कूल की जगह पर स्कूल के खेल मैदान की जगह पर अतिक्रमण हटा गया उसे जगह पर बच्चों के लिए खेल का मैदान मनाया। जाएगा ।
इन्होंने कहा
दलोदा नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र हटिला ने बताया कि ग्राम आक्या में विद्यालय की खेल मैदान जगह पर अतिक्रमण हो गया था उसको आज सोमवार को हटाया गया एक जेसीबी की सहायता से समतल किया गया जिसकी कीमत 2 करोड़ से 3 करोड़ की है ।
शासकीय हाई स्कूल के प्रधान अध्यापक लक्ष्मण हकवाडिया ने बताया कि सोमवार को दलोदा तहसीलदार एवं पुलिस बल के साथ विद्यालय की जगह जो खेल मैदान की है उसे पर सौमवार को जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाकर समतल किया गया।
पटवारी विशाल पाल ने बताया कि स्कूल की खेल मैदान की जगह को जेसीबी की सहायता से समतल किया गया।