मंदसौरमध्यप्रदेशराजनीति

संजीत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ईश्वरलाल धाकड़ के साथ हुई घटना के संबंध में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिला,कार्रवाई की मांग की

20 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पटवारी मंदसौर आएंगे

 

मंदसौर – मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में सेना का अपमान करने पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा,कैबिनेट मंत्री विजय शाह के पुतले जलाए गए । इसी कड़ी में मंदसौर जिले में भी सभी ब्लॉक में प्रदर्शन किए गए । संजीत ब्लॉक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ईश्वरलाल धाकड़ के नेतृत्व में बूढ़ा में प्रदर्शन चल रहा था इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा ईश्वर लाल धाकड़ पर एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें ईश्वरलाल धाकड़ को गंभीर चोटे आई । इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन के नेतृत्व में जिला कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद से मुलाकात की एवं दोषियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की मांग की । विधायक श्री विपिन जैन ने एक पत्र भी पुलिस अधीक्षक को सौप एवं अनुरोध किया कि इस तरीके से लोकतंत्र में ऐसी घटनाएं होना दुर्भाग्यपूर्ण है । इस मामले में जो भी दोषी हों उनको चिन्हित करके उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए । प्रतिनिधि मंडल में विधानसभा प्रत्याशी परशुराम सिसोदिया,शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष लियाकत मेव,जिला पंचायत सदस्य भोपाल सिंह सोलंकी, जनपद सदस्य सत्यनारायण पाटीदार ,ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विकास दसोरा, जिला कांग्रेस पदाधिकारीगण मनजीत सिंह टुटेजा, सुनील बसीर,विजेश मालेचा, कोहिनूर मेव, अनिल मुलासिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।

 

20 मई मंगलवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी मंदसौर आकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ईश्वर धाकड़ से मुलाकात करेंगे एवं उनके साथ मारपीट करने वाले दोषियों पर अगर प्रकरण दर्ज नहीं किया तो एसपी ऑफिस का घेराव करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}