ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत
गोरखपुर पीपीगंज और कैंपियरगंज रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 31/11-12 पर ट्रेन नंबर 55040 से एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गया। सूचना पर आरपीएफ नकहा के उपनिरीक्षक शिवशरण प्रसाद और सहायक उपनिरीक्षक उदय प्रताप गौड़ कैंपियरगंज पुलिस के उप निरीक्षक गौरव मिश्रा जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। जहां एक व्यक्ति घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक के पूर्वी हिस्से में पड़ा मिला, जिसके दोनों पैर और बायां हाथ कट चुके थे। गेट नंबर 22 C के गेटमैन राम दयाल मौर्य ने पुलिस हेल्पलाइन 112 को सूचना दी , जिसके बाद पुलिसकर्मी धर्मेंद्र कुमार भारद्वाज और अन्य स्टाफ मौके पर मौजूद थे।स्थानीय लोगो ने बताया कि घायल व्यक्ति का नाम राजदेव निषाद (उम्र 35 वर्ष, पुत्र स्वर्गीय गब्बू) था, जो करतहरी, वार्ड नंबर 10, चंपा देवी नगर, थाना कैंपियरगंज, गोरखपुर का निवासी था। ट्रेनों के परिचालन के लिए पीडब्ल्यूए स्टाफ इंद्राज यादव और विवेकानंद गौतम ने घायल को ट्रैक से हटाया। घायल व्यक्ति को एंबुलेस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कैंपियरगंज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने राजदेव निषाद को मृत घोषित कर दिया।इस के कारण ट्रेन नंबर 15105 को 15 मिनट और ट्रेन नंबर 18206 को 30 मिनट की देरी हुई।