रामपुरा में तीन करोड़ मूल्य की 15 हजार वर्गफीट जमीन अतिक्रमण मुक्त

जिला प्रशासन द्वारा रामपुरा में शासकीय जमीन को किया संरक्षित
नीमच – जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन एवं एसडीएम श्री पवन बारिया के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने रामपुरा में तीन करोड़ रूपये बाजार मूल्य की करीब 15 हजार से अधिक वर्ग फीट शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाकर, शासन का बोर्ड लगाया गया है। तहसीलदार रामपुरा श्री राजेश सोनी ने बताया, कि रामपुरा नगर के बीचो बीच रामपुरा नीमच मुख्य मार्ग पर सर्वे नम्बर 350 की जमीन पर कई सालों से रामपुरा निवासी प्रकाश घोटा द्वारा अतिक्रमण कर रखा था, जिसे राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल के सहयोग से शनिवार को अतिक्रमण मुक्त करवा दिया है। इस अतिक्रमण मुक्त करवाई गई भूमि पर शासन का बोर्ड लगाकर भूमि को संरक्षित किया गया है। अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि का बाजार मूल्य लगभग तीन करोड़ बताया जा रहा है।