Uncategorized

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 17 मई 2025 शनिवार

/////////////////////////////////////////////////

// जल गंगा संवर्धन अभियान //

जिला प्रशासन द्वारा जनसहयोग से जल संवर्धन की सार्थक पहल नीमच जिले में 260 जल संरचनाओं का गहरीकरण कार्य प्रारंभ

21668 ट्रेक्‍टर ट्राली मिट्टी निकाल कर, किसानों ने अपने खेतों में डाली

नीमच 16 मई 2025, जिला प्रशासन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिल में जन सहयोग से जल संवर्धन का अभियान प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के निर्देशन में प्रारंभ किये गये जनसहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत जिले में 243 ग्राम पंचायतों में गहरीकरण के के लिए कुल 1655 तालाबों, चेकडेम, स्टाप डेम एवं अन्य जल संरचनाओं को चिन्हित कर, 260 जल संरचनाओं का जन सहयोग से गहरीकरण कर 21668 टेक्टर ट्राली मिटटी निकालकर किसानों के खेतों में डाली गई है। इस कार्य में कुल 2177 ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता की है। इससे एक ओर जहां तालाबों एवं जल संरचनाओं का गहरीकरण होकर उनकी जल भराव क्षमता बढ़ेगी साथ ही किसानों को अपने खेतों के लिये उपजाउ मिटटी भी उपलब्ध हो रही है।

जिला पंचायत नीमच से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद क्षेत्र जावद में जन सहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत 73 ग्राम पंचायतों में 592 जल संरचनाओं का गहरीकरण के लिए चिन्हांकन किया गया है। इनमें से 96 जल संरचनाओं का गहरीकरण कार्य प्रारंभ कर, अब तक 7086 ट्रेक्टर ट्राली मिट्टी निकाल कर किसानों के खेतों में डाली गई है। इसमें 660 ग्रामीणों ने सहभागिता की है।

मनासा क्षेत्र में जनसहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत 102 ग्राम पंचायतों में 636 जल संरचनाओं का गहरीकरण के लिए चिन्हांकन कर, 95 जल संरचनाओं का कार्य प्रारंभ कर, 7696 ट्रेक्टर ट्राली मिट्टी अब तक निकाली जा चुकी है। इस कार्य में 924 ग्रामीणों ने जनभागीदारी की है।

इसी तरह जनपद क्षेत्र नीमच ने सभी 68 ग्राम पंचायतों में 427 जल संरचनाओं के गहरीकरण के कार्य चिन्हित किए जाकर, इनमें से 69 जल संरचनाओं का गहरीकरण कार्य प्रारंभकर, अब तक 6886 ट्रेक्टर ट्राली मिट्टी जन सहयोग से निकाल कर किसानों के खेतों में डाली गई है। इसमें 593 ग्रामीणों ने सहभागिता की है।

डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना ने ग्राम ढंढेरी का भ्रमण कर वहां ग्रामीणों द्वारा जल संरचनाओं के जनसहयोग से किए जा रहे गहरीकरण कार्य का जायजा लिया।

=============

संत रविदास स्‍वरोजगार योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

नीमच 16 मई 2025, म.प्र.शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित संत रविदास स्‍वरोजगार योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। स्‍वरोजगार परियोजनाओं के लिए राशि एक लाख से पचास लाख रूपये तक, शैक्षणिक योग्‍यता 8वीं कक्षा उत्‍तीर्ण होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष, आवेदक का जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड समग्र आईडी, संबंधित कोटेशन एवं पासपोर्ट साईज का एक फोटो संलग्‍न कर आवेदन कर सकते है। योजना के तहत ब्‍याज अनुदान अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित, शेष ऋण पर 5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से अनुदान, अधिकतम 7 वर्षों तक (मोरेटोरियम अवधि सहित) नियमित रूप से ऋण भुगतान की शर्त पर दिया जायेगा। म.प्र.शासन द्वारा गारंटी फीस देय होगी। आवेदक samast.mponline.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।

==============

भगवान बिरसामुण्‍डा स्‍वरोजगार योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

नीमच 16 मई 2025, म.प्र.शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए संचालित भगवान बिरसामुण्‍डा स्‍वरोजगार योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। स्‍वरोजगार परियोजनाओं के लिए राशि एक लाख से पचास लाख रूपये तक, शैक्षणिक योग्‍यता 8वीं कक्षा उत्‍तीर्ण होना अनिवार्य है। ओवदक की आयु 18 से 45 वर्ष, आवेदक का जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड समग्र आईडी, संबंधित कोटेशन एवं पासपोर्ट साईज का एक फोटो संलग्‍न कर आवेदन कर सकते है। योजना के तहत ब्‍याज अनुदान अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित, शेष ऋण पर 5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से अनुदान, अधिकतम 7 वर्षों तक (मोरेटोरियम अवधि सहित) नियमित रूप से ऋण भुगतान की शर्त पर दिया जायेगा। म.प्र.शासन द्वारा गारंटी फीस देय होगी। आवेदक samast.mponline.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।

==============

पी.जी.कॉलेज में लोक माता देवी अहिल्‍या बाई की 300वीं जयंती पर संगोष्‍ठी आयोजित

नीमच 16 मई 2025, स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच एवं वन विभाग नीमच के संयुक्त तत्वाधान मे गुरूवार को रूसा सभागार मे लोक माता देवी अहिल्या बाई के 300वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य मे संगोष्ठी आयोजित की गई। प्राकृतिक एवं पर्यावरण संरक्षण मे अहिल्या बाई की दृष्टि समाज के पंच परिवर्तन के विषय पर आयोजित संगोष्ठी में इतिहासकार डॉ.सुरेन्द्र सिंह शक्तावत मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने देवी अहिल्या बाई के जीवन एवं उनके आदर्शों को इतिहास के दृष्टीकोण से विस्तार से व्याख्यान किया। श्री विश्वदेव शर्मा अध्यक्ष जन भागीदारी ने देवी अहिल्या बाई द्वारा नारी सशक्तिकरण के लिए किए गए अभूतपूर्व कार्यों का व्याख्यान किया।विशिष्ट अतिथि श्री शरद जाटव (वन परिक्षेत्र अधिकारी नीमच) द्वारा संगोष्ठी के मुख्य उद्देश्य, देवी अहिल्या बाई के जीवन आदर्श एवं उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण में किए गए एतिहासिक कार्यों को विस्तारपूर्वक समझाया। डॉ.रचना राजौरा ने देवी अहिल्या बाई के आर्थिक उत्थान के कार्यों पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। समारोह की अध्यक्षता डॉ प्रशांत मिश्रा प्राचार्य द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय जोशी ने किया।

कार्यक्रम के अंत मे आभार डॉ.जगदीश चन्द्र आर्य ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ.एच.के.तुगनावत, डॉ.अर्चना पंचोली, डॉ.गिरिराज शर्मा, डॉ.आर.सी.वर्मा, डॉ.महेंद्र शर्मा उपस्थित थे।

============

मनासा के वृंदावन तालाब में जन सहयोग से जल संवर्धन कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

नीमच 16 मई 2025, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मनासा में शुक्रवार को वृंदावन गार्डन तालाब में जन सहयोग से जल संवर्धन एवं जल संरक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक श्री अनिरुद्ध (माधव) मारू, एसडीएम श्री पवन बारिया ने वृंदावन गार्डन तालाब का निरीक्षण किया और तालाब के सौंदर्यीकरण, गहरीकरण, जल संरक्षण और तालाब की साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिए।

इस कार्यक्रम में जल गंगा संवर्धन अभियान के उद्देश्य को लेकर विधायक श्री मारू, एसडीएम श्री बारिया, नगर परिषद मनासा की अध्यक्ष डॉ.सीमा अजय तिवारी, उपाध्यक्ष श्री किशोर जोलानिया और अतिथियों ने विस्तार से जानकारी दी। उन्‍होने जल स्रोतों, नदी, तालाब, कुआ, बावड़ी का संरक्षण, जल बचाओ व साफ-सफाई को लेकर जन सहयोग से जल संवर्धन में अधिक से अधिक भागीदारी करने के लिए अपील की।

इस अवसर पर विधायक श्री माधव मारू, पार्षदगणों, निकाय कर्मचारियों, एनसीसी केडेट्स, नागरिकों एवं अतिथियों ने उपस्थितजनों के साथ स्‍वच्‍छता के लिए श्रमदान भी किया।

============

जीरन तालाब गहरीकरण से बांध की सुरक्षा कोई खतरा नहीं है-श्री विमल श्रीवास्‍तव

नीमच 16 मई 2025, जल संसाधन कार्यपालन यंत्री श्री विमल श्रीवास्‍तव ने बताया, कि जीरन तालाब में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत गहरीकरण हेतु विभाग से अनुमति प्रदान की गई है। मिट्टी खुदाई का कार्य तालाब की पाल से 500 मीटर से अधिक दूरी पर किया जा रहा है। इतनी दूरी पर मिट्टी खुदाई करने से बांध की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। तालाब का गहरीकरण करने से बांध की क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे किसानों को निस्‍तार एवं पेयजल हेतु अधिक जल उपलब्‍ध रहेगा।

ज्ञातव्‍य हो, कि 15 मई को एक समाचार पत्र में जीरन तालाब से संबंधित प्रकाशित समाचार में गहरे गढ्ढे करने से बांध की सुरक्षा को खतरा होने का अंदेशा व्‍यक्‍त किया गया था, इस पर जल संसाधन कार्यपालन यंत्री श्री विमल श्रीवास्‍तव ने उक्‍त वस्‍तुस्थिति स्‍पष्‍ट करते हुए बांध को सुरक्षित बताया है और गहरीकरण से बांध की जल भराव क्षमता में वृद्धि होने की बात कही है।

==============

ईकेवाईसी विशेष महाअभियान

एडीएम ने लसुडिया एवं दुधलाई में ईकेवायसी कार्य का किया निरीक्षण

नीमच 16 मई 2025, जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले की सभी पंचायतों एवं नगरीय निकायों के सभी वार्डो में खसरा ई-केवाईसी, समग्र, ई-केवाईसी, खाद्य ई केवाईसी, आधार, आरओआर की केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री के लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति के लिए बुधवार से चार दिवसीय तक विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं।

जिले में इस अभियान के तहत शुक्रवार को ग्राम चिकली ब्‍लॉक, लसुडिया, रामपुरा, दुधलई, जन्‍नौद, तलाऊ, बारवाडिया, बर्डिया, सहित विभिन्‍न गांवों और शहरी वार्डो में ई-केवायसी के लिए विशेष शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में राजस्‍व अमले एवं विभिन्‍न विभागों के ग्राम स्‍तरीय अमलें ने शेष हितग्राहियों को प्रेरित कर, उनकी खसरा, समग्र आधार, खाद्य, ई-केवायसी, आर.ओ.आर., ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री की गई।

एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड ने रामपुरा तहसील के ग्राम लसुडिया में ईकेवायसी महाअभियान के तहत राजस्‍व अमले द्वारा घर-घर जाकर, ईकेवायसी कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधितों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। एडीएम श्रीमती गामड़ ने ग्राम दुधलई में भी खसरा, ईकेवायसी, समग्र ईकेवासी और फार्मर रजिस्‍ट्री कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्‍होने ईकेवायसी से शेष रहे सभी हितग्राहियों और किसानों से अपना ईकेवायसी अनिवार्य रूप से करवाने की अपील की है। उन्‍होने कहा,कि यदि किसी हितग्राही का ईकेवायसी नही होगा, तो उसे भविष्‍य में शासन की विभिन्‍न योजनाओं का लाभ प्राप्‍त करने में असुविधा होगी। अत: सभी अपना ईकेवायसी अनिवार्य रूप से करवाएं। इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया भी उपस्थित थे।

===============

जन सहयोग से जल संवर्धन अभियान, ढाबा माता की बावड़ी पर स्वच्छता श्रमदान

नीमच 16 मई 2025, जन सहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा और जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के निर्देशन में शुक्रवार को ढाबा माता की बावड़ी नयागांव में स्वच्छता श्रमदान किया गया । जनसहयोग से जल संवर्धन कार्यक्रम में नगर परिषद नयागांव और जन अभियान परिषद जावद द्वारा स्वच्छता श्रमदान किया गया। करीब एक घंटे चले श्रमदान में 30 श्रमदानियों ने कचरा निकाल कर, प्राचीन बावड़ी को पुनः स्वच्छ किया।

इस मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री हरीश धाकड, पार्षदगण, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाता एवं सभी छात्र छात्राओं के साथ नवांकुर संस्था के सदस्यों ने श्रमदान किया।

======================

आबकारी टीम ने 1200 किलो महुआ लहान एवं 14 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की

नीमच 16 मई 2025, अवैध मद्य निष्कर्षण व अवैध शराब संग्रहण, परिवहन एवं अवैध विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में एवं आबकारी उपनिरीक्षक संजय कुमार कंवारे के नेतृत्व में आबकारी दल द्वारा मनासा के आसपास ग्राम भांडिया, पिपलिया रुंडी आदि ग्रामीण क्षेत्रों में नदी नालों के किनारे दबिश देकर लगभग 1200 किलो लहान तथा 14 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत अलग अलग धाराओं में 2 प्रकरण दर्ज किए गए है। जप्‍त मदिरा निर्माण सामग्री और मदिरा का बाजार मूल्य लगभग एक लाख 23 हजार 750 रूपये है।

आबकारी दल में उपनिरीक्षक श्री संजय कुमार कंवारे ,आबकारी आरक्षक श्री विष्णु यादव, श्री बलवंत भाटी , श्री हंसराज बिलवाल , श्री विलास डगिया का सराहनीय योगदान दिया। जिला आबकारी अधिकारी श्री एन.पी.सिह ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया गया, कि अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग का विशेष प्रवर्तन अभियान लगातार जारी रहेगा।

===============

जिले में 19 से 23 मई तक दिव्‍यंगता परीक्षण शिविर का आयोजन

नीमच 16 मई 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव के मार्गदर्शन में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नीमच द्वारा रेडक्रॉस भवन नीमच में एलिम्को उज्जैन द्वारा दिव्यांग एवं वृद्धजन (बजुर्ग जो 60 साल से ऊपर उम्र) के हितग्राहि‍यों का परीक्षण किया जायेगा। जिले में 19 मई 2025 को नीमच रेडक्रॉस, 20 मई 2025 को रामपुरा शासकीय अस्पताल, 21 मई 2025 को मनासा शासकीय अस्पताल, 22 मई 2025 को सिंगोली शासकीय अस्पताल, 23 मई 2025 को जावद शासकीय अस्पताल में प्रात:10 बजे से शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में दिव्यांग हितग्राहि‍यों को ट्रायसिकल,मोटो ट्रायसिकल (बैटरी वाली गाड़ी), व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र (कान की मशीन),बैसाखी,छड़ी,वाकर,स्मार्ट फोन,स्मार्टकेन,कृत्रिम हाथ पैर के लिए परीक्षण किया जायेगा। वृद्धजन (बजुर्ग जो 60 साल से ऊपर उम्र) को श्रवण यंत्र (कान की मशीन), बैसाखी, छड़ी, वाकर, व्हीलचेयर आदि सामग्री प्रदान करने के लिए एलिम्को कम्पनी उज्जैन द्वारा परीक्षण किया जायेगा।

उप संचालक सामाजिक न्‍याय सुश्री किरण आंजना ने बताया, कि परीक्षण करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी, यूडीआईडी कार्ड, राशन कार्ड बीपीएल या आय प्रमाण पत्र आदि सभी दस्तावेजो की दो-दो फोटो कॉपी एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ दिव्यांग हितग्राही को शिविर में उपस्थित होना है। वृद्धजन (बुजुर्ग) को आधार कार्ड, समग्र आईडी, पासपोर्ट फोटो 2, आय प्रमाण पत्र ये सभी दस्तावेज की दो-दो की फोटोकॉपी लेकर आना है। शिविर संबंधी अधिक जानकारी के लिए जिला दिव्‍यांग पुर्नवास केंद्र के श्री भूरालाल अहीर मो.न.9713165344 नंबर पर संपर्क किया जा सकता हैं।

===========

जन सहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत सावन कुंड बावड़ी पर स्वच्छता श्रमदान

नीमच 16 मई 2025, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा और जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार जन सहयोग से जल संवर्धन कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सावन और जन अभियान परिषद द्वारा स्वच्छता श्रमदान किया गया। करीब 1 घंटे चले श्रमदान में 40 श्रमदानियों ने एक ट्राली कचरा निकाल कर सावन कुंड बावड़ी को पुनः स्वच्छ किया।

इस मौके पर जनपद सीईओ सुश्री मयूरी जोक, सरपंच श्री जितेंद्र कुमार माली, जन अभियान परिषद के श्री वीरेंद्र सिंह ठाकुर, श्री महेंद्रपॉल सिंह भाटी, नवांकुर संस्था नीमच मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाता और विद्यार्थियों ने श्रमदान कर, जल गंगा संवर्धन अभियान में अपनी सहभागिता की।

========

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}