सीतामऊ में तिरंगा यात्रा को लेकर बैठक आयोजित

================
सीतामऊ में तिरंगा यात्रा को लेकर बैठक आयोजित
सीतामऊ/ नागरिक सुरक्षा मंच द्वारा सीतामऊ नगर परिषद में तिरंगा यात्रा को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र बामणिया, नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज शुक्ला, यात्रा प्रभारी लालसिह देवड़ा, अशोक आसलिया, सुनीता पालीवाल द्वारा 17 तारिक को मन्दसौर महाराणा प्रताप चौराहे पर 5 बजे जाने के लिये रूप रेखा बनाई गई और 18 को मोडी माताजी परिसर में 5 बजे सभी मण्डल सीतामऊ क्षेत्र से कार्यकर्ताओ, सामाजिक और धार्मिक संगठनों से आग्रह किया गया हे की इस तिरंगा यात्रा में महिलाए बच्चे युवा साथी सभी तिरंगा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में समिल्लित होकर आयेजन को एतिहासिक बनाएं। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री घनश्याम द्वारा किया गया बैठक में प्रधिकारी पार्षद सभापति उपस्थित रहें। कार्यक्रम का आभार प्रशांत सर द्वारा किया गया। पूर्व सैनिक यात्रा में उपस्थित रहेंगे जिसमे सैनिको के परिवार का सम्मान भी किया जायेगा। इस यात्रा का समापन सीतामऊ नगर के लदुना चोराहे पर समापन होगा। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रोहित गुप्ता द्वारा दी गई ।