अभिभाषक संघ सीतामऊ द्वारा अभद्रता को लेकर एसडीएम को शिकायती आवेदन दिया

अभिभाषक संघ सीतामऊ द्वारा अभद्रता को लेकर एसडीएम को शिकायती आवेदन दिया
सीतामऊ। गुरुवार को अभिभाषक संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग को प्रभारी तहसीलदार शुभम पाटीदार द्वारा अभद्रता को लेकर एक शिकायती आवेदन दिया गया जिसमें एडवोकेट भगत सिंह चौहान द्वारा 14 मई 2025 बुधवार को उनके पक्षकार गोकुल सिंह पिता रतन सिंह श्याम सिंह पिता गोकुल सिंह रणजीत सिंह पिता गोकुल सिंह कांन सिंह पिता गोकुल सिंह बलवंत सिंह पिता गोकुल सिंह जाति राजपूत सभी निवासी गण झाझाखेड़ी नागदा को पुलिस सीतामऊ द्वारा 151 द. प्र .स .के तहत गिरफ्तार करके पुलिस द्वारा न्यायालय सीतामऊ प्रभारी तहसीलदार शुभम पाटीदार के समक्ष समक्ष पेश किया गया था जिनकी मेरे द्वारा जमानत पेश की गई तब मुझे बार-बार चक्कर लगवाए और शाम को 6:00 बजे संबंधित बाबू को तहसीलदार ने जेल वारंट बनाने का आदेश दे दिए जबकि मेरे द्वारा पेश की गई जमानत की अभिलेख पर नहीं ली गई मेरे द्वारा मेरे पक्ष कर की पुनः आज गुरुवार को तहसीलदार के समक्ष नवीन पावती लेकर गया तो तहसीलदार ने मुझसे कहा कि आपको मुझसे बात करने का कोई अधिकार नहीं है न मे आपको कोई जवाब नहीं देना चाहता हूं मैं जहां तक हूं लोगों को जेल में रखूंगा ऐसा शिकायती पत्र में बताया गया तथा जब मैंने कहा कि 151 में सजा का कोई प्रावधान नहीं है आप कौन होते हो सजा भुगताने वाले तो मुझसे बोला गया कि आप कोर्ट से बाहर जाइए मुझे आपसे कोई बात नहीं करना तहसीलदार ने तानाशाही रवैया अपना रखा गया तथा वकील को अपमानजनक दृष्टि से देखता है जब मैंने कहा कि में एक वकील होने के नाते मुझे अपने पक्षकार का पक्ष रखने का कानूनी अधिकार प्राप्त हैं तब भी मेरी नहीं सुनी व कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया *इस मामले को लेकर एडवोकेट भगत सिंह चौहान से जानकारी चाही गई तो उनका ऐसा कहना है कि मेरे द्वारा पक्षकारों की जमानत पेश की गई थी जिस पर प्रभारी तहसीलदार ने मुझे बार-बार चक्कर लगवाए तथा बुधवार शाम को 6:00 बजे संबंधित बाबू को जेल वारंट बनाने के आदेश दिए गुरुवार को मेरे द्वारा दोबारा नवीन पावती पेश की गई तब भी मुझसे अपमानजनक शब्दों से बोला गया और मुझसे कहा कि आप कोर्ट से बाहर जाइए मुझे आपसे कोई बात नहीं करना है* शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर पुलिस सीतामऊ द्वारा कार्रवाई की गई थी अगर आरोपियों को सबक नहीं मिलेगा तो सीमांकन करना मुश्किल हो जाएगा मेरे द्वारा किसी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया गया।