मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 14 मई 2025 बुधवार

//////////////////////////////////////

गरोठ पुलिस ने अवैध शराब ले जाते बोलेरो वाहन क्र0 एमपी 13 टीए 3674 रंगे हाथ पकडा गया है जिसमे से पुलिस ने 4 पेटी देशी प्लेन शराब व 70 क्वाश० मशाला शराब कि0 28400 रु0 40 केन पावर बीयर कि0 5600 जप्त की है इस मामले में गरोठ पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

====….

गरोठ :- अवैध मादक पदार्थ MD के किसी बड़े ठिकाने पर दबिश की खबर, ऐसी जानकारी मिली है की।

दबिश से पहले ही आग के हवाले कर दिया गया कारखाना!! राजस्थान क्षेत्र में है गांव, गुजरात पुलिस की कार्रवाई बताई जा रही है। आज दिनभर से गरोठ क्षेत्र में गुजरात पुलिस एक्टिव थी।

=======

ब्याज खोरी का धंधा ,10 रुपए प्रतिशत ब्याज पर पैसे दे रखे

मंदसौर।अफजलपुर थाना के ग्राम सेमलिया काजी निवासी महबूब पिता चांद शाह ने ब्याज खोरी का धंधा चला रखा है,इस व्यक्ति ने गोपाल पिता बग़दीराम को 02 लाख रुपए ,10 रुपए प्रतिशत ब्याज पर पैसे दे रखे है,जो हर माह रुपए ब्याज के लेता है,और गोपाल परेशान हो चुका है,और गोपाल आत्महत्या की कोशिश कर रहा है।और महबूब 01 बीघा जमीन की रजिस्ट्री कराने को लेकर धमकी दी जा रही।

=….==============

पिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला बेटा बहू को न्यायलय ने भेजा जेल

सीतामऊ। लदुना के रमेशचंद्र माली के आत्महत्या वाले मामले में आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने वाले आरोपी पुत्र अर्जुन माली एवं पत्नी माया बाई पति अर्जुन माली को सीतामऊ न्यायालय ने भेजा जेल।

=============

भानपुरा में दो नाबालिक ने की चोरी

भानपुरा में दो नाबालिक 12–13 साल के 2 लड़कों ने सेठिया गिफ्ट सेंटर में सामान खरीद रही महिला के लेडिस बटुऐ को शोकेस से आंखों में धूल झोंक कर चुरा लिया घटना मंगलवार 13 मई की दोपहर 1-30 बजे की है। बैग में 80 हजार कीमत का एप्पल आईफोन व 8000 रुपए थे व दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी की चाबी रखी थी। दुकान व भीड़ भरी लोटखेड़ी गेट वाली गली नगर की सबसे व्यस्त व्यवसायिक क्षैत्र वाली गली है, दोनों नाबालिग लड़कों के चेहरों को सीसीटीवी फुटेज में पुलिस भानपुरा खंगाल रही है। उम्मीद है लड़के पकड़े जायेंगे। नाबालिग चोरों की हाथ सफाई से हर कोई हैरान है।

===================

अल्फा इंटरनेशनल के विद्यार्थियों ने लहराया सफलता का परचम

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम दिनाँक 13मई 2025 को घोषित हुए।

कक्षा 12 में विज्ञान समूह से *जया पुत्री श्री बालचंद जी पाटीदार* ने 87 % अंक हासिल कर मंदसौर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीँ वाणिज्य समूह से सूर्यांश काला ने 72% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 10 के परिणामो ने सभी को आश्चर्यचकित करते हुए *खुशबू यादव पिता श्री विजय यादव* ने 97% अंक हासिल कर जिला स्तर पर विद्यायल और परिवार का नाम रोशन किया। *सुहानी पिता अभिषेक जी मुजावदिया 91.6%* व *अनमोल जैन पिता श्री अनिल जी जैन 91%* अंक हासिल कर क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 10 व 12 का परीक्षा परिणाम100 % रहा। कक्षा 10 में 80% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी तथा 50 % विद्यार्थी उत्कृष्ट श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के निदेशक श्री अजय चौधरी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य श्री हुकुमसिंह राठौर ने बच्चों के प्रयास की प्रशंसा करते हुए उन्हें आगे के लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित किया। उपप्राचार्या र्श्रीमती रानी पटेल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके माता- पिता के सहयोग की सराहना की। विद्यालय के शिक्षक परिवार ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनका अभिनंदन किया। प्राचार्य श्री राठौर ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

==========

जिले में गाँधीसागर बाँध एवं हाईड्रल पावर स्टेशन, श्री पशुपतिनाथ मंदिर, सोलर प्लांट सुवासरा पर ड्रोन संचालन पर प्रतिबंध लगाया

उल्लंघन करने पर धारा 223 के तहत होगी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

मंदसौर 13 मई 2025/ कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट श्रीमती अदिती गर्ग ने जिले के सामरिक, धार्मिक महत्व के स्थानों में गाँधीसागर बाँध एवं गाँधीसागर हाईड्रल पावर स्टेशन। श्री पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर एवं 250 M.W. N.G.E.L. मंदसौर सोलर प्लांट सुवासरा पर ड्रोन संचालन के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। ड्रोन नियम 2021 तथा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।

वर्तमान में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन “सिंदूर” के तहत की गई कार्यवाही से उदभुत परिस्थतियों के परिप्रेक्ष्य में संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा की दृष्टि से जिला मंदसौर सीमा क्षेत्र में उपरोक्त स्थानों पर ड्रोन नियम 2021 के तहत किसी भी प्रकार की ड्रोन संचालन करने की गतिविधि प्रतिबंधित रहेगी, उक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जावेगी।

अतः भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 (2) के तहत यह आदेश एकपक्षीय रूप से पारित किया जाता है।

===============

जनसुनवाई के दौरान अलग अलग 45 मामलों में सुनवाई की गई

मंदसौर 13 मई 25/ जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 45 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए।

आवेदक रतन बाई निवासी मंदसौर द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया कि उनके पति का स्वर्गवास हो जाने से भूखंड पर उनके नाम का नामांतरण नहीं हो रहा। जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार मंदसौर नगर को निर्देश दिए की जल्द नामांतरण करें। आवेदक अख्तररबी निवासी नई आबादी अचेरी द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया कि उनके खेत पर जाने के रास्ते को खाई खोदकर रास्ता बंद कर दिया। जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार मंदसौर ग्रामीण को निर्देश दिए की उक्त खाई को बंद कर रास्ता दिलवाएं। आवेदक मांगीलाल निवासी बिलांत्री द्वारा राजस्व अभिलेख में खसरा एवं बी 1 में नाम दर्ज करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार मंदसौर ग्रामीण को निर्देश दिए की बी 1 एवं खसरा में नाम दर्ज करें। इसके साथ ही जनसुनवाई के दौरान पीएम किसान सम्‍मान निधि, खेत का रास्ता खुलवाने, मकान का रिकार्ड मौके अनुसार दर्ज नहीं होने, सीमांकन, शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, विद्युत पोल हटाने आदि के संबंध में आवेदन आये।

==========

कत्तई एवं बुनाई प्रशिक्षण हेतु आवेदन 20 मई तक जमा कराए

मंदसौर 13 मई 25/ ग्रामोद्योग प्रबंधक म.प्र. द्वारा बताया गया कि खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित कम्बल केन्द्र, मन्दसौर से रोजगार उपलब्ध कराने हेतु महिलाओं को कत्ताई एवं बुनाई का प्रशिक्षण दिया जाना हैं। मन्दसौर बोर्ड के उत्पादन केन्द्रों पर उत्पादन कार्य कराये जाने हेतु 200 कत्तिनों (स्पीनर) एवं 20 बुनकरो (विवर) को प्रशिक्षण दिया जाना हैं प्रशिक्षण उपरांत केन्द्र से ही सूती / ऊनी कत्ताई एवं बुनाई का रोजगार उपलब्ध कराया जावेगा। इच्छुक महिलाएँ 20 मई 2025 तक (आधार कार्ड, बैंक खाता, एक राशन कार्ड आदि की फोटोंप्रति एवं मोबाईल नं., व एक पासपोर्ट साईज का फोटो सहित आवेदन बोर्ड के उत्पादन केन्द्र पर जमा करावें। प्रशिक्षण माह जून में प्रारम्भ कराया जा सके।

============

शासकीय आईटीआई नयाखेड़ा में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन करें

मंदसौर 13 मई 2025/ शासकीय आईटीआई प्राचार्य श्री मुकेश मौर्य द्वारा बताया गया कि शासकीय आईटीआई नयाखेड़ा मंदसौर में इलेक्ट्रीशियन, फीटर , मोटर मेकेनिक, वेल्डर ,कोपा, ड्राफ्ट्समैन सिविल, हिंदी स्टेनो, सोलर टेक्नीशियन ट्रेड में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 1 मई 2025 से प्रारंभ हो चुके है। आवेदन हेतु https://mpiticounseling.co.in/ पर विजिट करे। प्रवेश संबंधित अधिक जानकारी के लिए शासकीय आईटीआई नयाखेड़ा मंदसौर में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते हैं। प्रवेश के लिए निर्धारित योग्यता 10 वी है।

====================

सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए हेल्पलाईन

मंदसौर 13 मई 25 / मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए कई हेल्पलाईन संचालित की जा रही हैं। ये हेल्पलाईन 108 समस्त मार्ग ( राष्ट्रीय राजमार्ग NH, राज्यमार्ग SH, प्रमुख जिला सड़क, ग्रामीण सड़क) मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए,1099 राज्यमार्ग (SH) पर म.प्र. सड़क निगम द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, 1033: राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, डॉयल 100 किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए है। इन हेल्पलाईन के माध्यम से दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित को तत्काल सहायता प्राप्त हो सकती है।

==============

प्रदेश में 13 मई से सभी यात्री और शैक्षणिक संस्था वाहनों की होगी चेकिंग

परिवहन विभाग ने जारी किये निर्देश

मंदसौर 13 मई 25/ प्रदेश में यात्री बसों, शैक्षणिक संस्थानों की बसों और स्कूल बसों की सघन चेकिंग किये जाने का निर्णय लिया गया है। यह विशेष अभियान 13 मई से प्रदेश में एक साथ शुरू होगा। अभियान में पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक और जिला परिवहन कार्यालय को निर्देश जारी किये गये हैं।

जाँच अभियान में जिन बिंदुओं को शामिल किया गया है। उनमें – सभी वाहनो में केन्द्रीय मोटरयान नियम, 1989 के नियम 118 अनुसार गति नियंत्रक लगा होना चाहिये। सभी यात्री बसों में सभी वीएलटीडी डिवाइस लगा होना आवश्यक है। शैक्षणिक वाहनों में AIS 140 अनुरूप व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस (VLTD), केमरे तथा पेनिक बटन लगे हों। VLTD का परिवहन विभाग के सेन्ट्रल सर्वर से एन्टीग्रेशन अनिवार्यतः हो तथा वाहन में परिवहन किये जाने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों एवं सम्बंधित शैक्षणिक संस्था को इसका ऐक्सेस प्रदान करना भी आवश्यक होगा। सभी वाहनो में प्रथम उपचार पेटी (फर्स्टएड बॉक्स) अनिवार्य रूप से रखा जाये। एक अक्टूबर 2023 के बाद निर्मित शैक्षणिक वाहनो में केन्द्रीय मोटरयान नियम, 1989 के नियम 1250 के प्रावधान अनुसार AIS-135 अनुरूप FAPS लगा होना चाहिए तथा शेष शैक्षणिक वाहनों में वाहन अनुसार उचित मात्रा का अग्निशमन यंत्र लगा होना चाहिए। वाहनों की खिड़कियों पर काले कॉच या परदे नहीं लगे होगें तथा वाहनो के अंदर की गतिविधि सदैव वाहन के बाहर से स्पष्ट रूप से दिखना चाहिये। वाहन के साथ वैध बीमा प्रमाण-पत्र, फिटनेस प्रमाण-पत्र, परमिट होना अनिवार्य है। यदि वाहन फिटनेस प्रमाण-पत्र होने के उपरांत अनफिट पाई जाती है तो फिटनेस जारीकर्ता अधिकारी / ATS के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। वाहन चालक एवं परिचालक के पास वैध लाइसेंस होना चाहिए। बस के सभी प्रकार के कर (टैक्स) पूर्ण रूप से जमा होना चाहिए। बस के विरुद्ध पूर्व के चालान की जानकारी भी आवश्यक रूप से ली जाए। बस में किसी भी प्रकार के ओवरलोड अर्थात परमिट से अधिक यात्री न हो। बसों में माल ले जाने की परंपरा बहुत अधिक बढ़ रही है इसकी सघन चेकिंग की जायेगी। निर्धारित मात्रा से अधिक माल का परिवहन यात्री बसों द्वारा न किया जाए। दोषी वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

===========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}