आक्या पालरा में बावरी समाज ने मोसर के कार्यक्रम में लिया सब्जी पुड़ी बनाने का निर्णय

आक्या पालरा में बावरी समाज ने मोसर के कार्यक्रम में लिया सब्जी पुड़ी बनाने का निर्णय
——–
तुरकिया। ग्राम आक्या पालरा में बावरी समाज द्वारा निर्णय लिया गया हे कि बावरी समाज गरीब वर्ग से आती हे इसलिए आक्या पालरा में जगदीश एवं फकीरचंद की माताजी कमली बाई भाटी के निधन हो जाने पर उनके 11 वे कार्यक्रम (मोसर) में सिर्फ सब्जी पूड़ी ही बनाएंगे। यह निर्णय ग्राम आक्या पालरा सरपंच भेरूलाल भाटी ने जाजम पर बैठे समाजजन को समझाइश दी हे कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन जी यादव ने निर्देश के अनुसार सब्जी पूड़ी का कार्यक्रम किया जाए। जिस पर समाज सहमत हो गई और सब्ज़ी पूड़ी बनाने को निर्णय लिया गया। सरपंच भेरूलाल भाटी ने सभी समाजजनों से आह्वान किया हे कि पूरी बावरी मोंगिया समाज मोसर के कार्यक्रम में सब्जी पूड़ी ही बनाए।
इस अवसर पर बापूलाल बामणी, फतेहसिंह बरडिया, कन्हैया लाल हांदडी, सोनू नांदवेल , मुकेश धमधारा बरखेड़ा देव, राधेश्याम सोलंकी चंदवासा, अनिराम चौहान अचलपूरा, श्यामलाल पंवार काचरिया चंद्रावत, प्रेमचंद पंवार बरखेड़ा पंथ, पंकज डाबी गोगरपुरा, श्यामलाल लसुड़िया कदमाला, विष्णु राठौर मिंडला खेड़ा, सहित समाजजन उपस्थित थे।