
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
बरखेड़ी में लाइट फाल्ट होने से बीती रात में लगी आग जिससे 6 गाय तीन भैसों की हुई मौत
ढोढर। पिपलोदा तहसील अंतर्गत गांव बरखेड़ी में। बीती रात करीब 1:00 बजे विद्युत लाइट शॉर्ट सर्किट से लगी आग जिसमें 6 गाय 3 भैसों की आग में झूलसने से हुई मौत। बरखेड़ी दिलीप मालवीय ने बताया पशु बांधने की झोपड़ी में रात में करीब 1:00 बजे विद्युत की लाइट फाल्ट होने से आग लगने लगी हम वहां पर जाकर देखते इतने में आग ज्यादा बढ़ने लगी हमारी ओर से बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग को काबू में नहीं पाया गया इसके पश्चात आग बुझाने वाली गाड़ी फायर ब्रिगेड को फोन लगाया तो रात के करीब 3:00 बजे फायर ब्रिगेड गाडी पहुंची जिसमें फिर आग में काबू पाया गया इससे पहले गाय भैसों की मौत हो गई