मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 13 मई 2025 मंगलवार

/////////////////////////////////////////////

इंजीनियरिंग के छात्रों को समर इंटर्नशिप का अवसर : सीईओ जिला पंचायत

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई

मंदसौर 12 मई 25/ सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण संचानालय भोपाल द्वारा प्लानिंग आर्कट्रिक्टचर सिविल इंजीनियरिंग में पढाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए 1 जून से 31 जुलाई समर वोकेशनल ट्रेनिंग इंटर्नशिप का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना में चयनित छात्रों को इंटर्नशिप के लिए संबंधित जिलों की जनपद पंचायतों में कार्य के लिए रखा जाएगा और इन्हें 20 हजार रुपए स्टायफंड भी देने का प्रावधान है। समर इंटर्नशिप-2025 के लिए बी-प्लानिंग, बीआर के आर्कीट्रेक्टचर एम प्लानिंग, एम आरके आर्कीट्रेक्टचर और बी सिविल के छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 मई से प्रारंभ हो चुकी है और अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित की गई है। ऑफर के लिए सूचना 26 मई तक दी जाएगी और 2 जून को भोपाल में ओरिटेशन होगा। जिला और ब्लाक मुख्यालय पर रिपोटिंग की तिथि 3 जून रखी गई है। जिला पंचायत सीईओ ने संबंधित छात्रों से इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर लाभ उठाने के लिए कहा गया है।

=============

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं

मंदसौर 12 मई 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भगवान बुद्ध ने दुनिया को शांति, अहिंसा और त्याग का संदेश देकर मानव कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। उनके उपदेशों से मानव समाज को अनंतकाल तक प्रेरणा मिलती रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भगवान बुद्ध के चरणों में नमन कर प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए प्रार्थना की है।

===============

खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने सरकार ने किया दोगुना खेल बजट : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में तैयार किए जा रहे है खेल के सर्व सुविधायुक्त मैदान

मंदसौर 12 मई 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में अखिल भारतीय फिरोजिया ट्राॅफी 2025 टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन क्षीरसागर स्टेडियम पर हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा की खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ने खेल बजट दोगुना कर दिया है। राज्य सरकार ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 50 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी। प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में खेल के सर्व सुविधायुक्त मैदान सरकार द्वारा तैयार किए जा रहे है। खेलो को शिक्षा नीति का अभिन्न अंग बनाकर खिलाड़ियों और खेल प्रशिक्षकों को भी महत्वपूर्ण पद दिए जायेंगे। यह सब प्रयास से प्रदेश को देश में खेल का नंबर 1 राज्य बनाएंगे। प्राचीन काल से खेल पुरुषार्थ की सबसे अनूठी मिसाल है। खेल के मैदानों में अब आधुनिक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। इससे रात में भी खेलो का आयोजन किया जा रहा है। उज्जैन में भी विश्व स्तरीय खेल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उज्जैन में जल्द ही एस्ट्रोटर्फ मैदान का निर्माण कर विश्वस्तरीय सुविधा हॉकी के लिए भी उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अखिल भारतीय फिरोजिया ट्रॉफी में इंदौर और ओडिशा की टीमें फाइनल खेल रही है। दोनों टीम खेल भावना से खेल खेले और जीत का संपूर्ण प्रयास करें। जल्द ही हमारे प्रदेश एवं जिले से निकले खिलाड़ी भविष्य में रणजी खेल कर देश की टीम में चयनित हो और विश्व कप जीत कर जिले का नाम रौशन करें, यही मंगलकामनाएं है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन में विश्व के विभिन्न देशों के उद्योगपतियों द्वारा निवेश कर औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जा रही है। प्रदेश और जिला नित नई विकास की ऊंचाईयां छू रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पहलगाम हमले का बदला भारतीय सेना द्वारा संपूर्ण रूप से लेकर भारत को गौरवान्वित किया है ।

==========

नर्सिंग है साक्षात ईश्वर की सेवा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मंदसौर 12 मई 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत नर्सों के त्याग और समर्पण के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। उन्होंने नर्सों को बधाई देते हुए कहा कि आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक सुश्री फ्लोरेंस नाइटिंगेल के अगाध समर्पण से प्रेरित नर्सिंग कार्य साक्षात ईश्वर की सेवा है। पीड़ितों की सेवा के लिए सभी नर्सों की आत्मीयता सदैव वंदनीय है। उल्लेखनीय है कि इटली में 12 मई 1820 को जन्मी नाइटिंगेल के जन्म दिवस को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।

==========

भगवान बुद्ध के आदर्शों का अनुसरण करने वाला एकमात्र देश है भारत : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मंदसौर 12 मई 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भगवान बुद्ध के जीवन से ज्ञान लेकर हम सारे भारतीय आगे बढ़ रहे हैं और विश्व बंधुत्व को अपनाते हुए प्रेम ,करुणा, सत्य, समता के भाव को आगे बढा रहे हैं। भगवान बुद्ध राज-पाट छोड़कर जब ज्ञान की खोज मे निकले थे और कठिन तप के बाद जो ज्ञान विश्व को दिया, उसका अनुसरण ही हम सबका उदेश्य होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि समता मूलक समाज से हम उन्नति, विकास और सबके कल्याण के मार्ग प्रशस्त कर सकते है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव उज्जैन के अशोक बुद्ध विहार में बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भारती बौद्ध महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी को भगवान बुद्ध जयंती पर शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि मप्र में सांची, बुद्ध धर्मावलंबियों के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। उनके लिए सांची आना सौभाग्य की बात है। बुद्ध सर्किट में सांची का प्रमुख स्थान है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारतीय खगोल विज्ञान के अनुसार निर्धारित की गई तिथि, पूर्णिमा अपने आप में महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं। पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध और संत रविदास जी के साथ ही अन्य बड़े संत, महात्माओं का जन्म हुआ है। पूर्णिमा पर जब चंद्रमा की 16 कलाएं पूर्ण हो जाती हैं तो एक दिव्य प्रकाश निकलता है। ऐसे महापुरुषों ने पूर्णिमा के दिन जन्म लेकर अपने ज्ञान के प्रकाश से विश्व को रौशन किया है।

विश्व में भारतीय ज्ञान परंपरा ही ऐसी परंपरा है, जो ऐतिहासिक काल से लेकर वर्तमान समय तक अक्षुण्ण है। सबसे बड़ी बात है कि समाज के लिए आज भी प्रासंगिक है। 5000 साल से भी अधिक पुराने हमारे ज्ञान को आज भी कोई चैलेंज नहीं कर पाया है। भारत विश्व गुरु है, विश्व गुरु रहेगा।

===============

स्वामी विवेकानंद की विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा इंदौर में होगी स्थापित : मुख्यमंत्री डॉ.यादव

मंदसौर 12 मई 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में इंदौर के सिरपुर स्थित देवी अहिल्या सरोवर उद्यान में स्वामी विवेकानंद की विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा स्थापना के लिए भूमि-पूजन किया। महापुरुषों के जीवन दर्शन को नई पीढ़ी तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह एक ऐतिहासिक पहल की जा रही है। यह भव्य प्रतिमा स्वामी जी की शिक्षाओं और दर्शन को जन-जन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत में संत परंपरा अत्यंत समृद्ध रही है और उनमें से स्वामी विवेकानंद विलक्षण संत थे। उन्होंने निराकार ईश्वर के उपासक के रूप में मानवता की सेवा को अपने जीवन का उद्देश्य बनाया। स्वामी विवेकानंद का मानना था कि “मैं देखूंगा तो ही मानूंगा” जो उनके तर्कशील और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने शरीर के माध्यम से जीवन सेवा का मंत्र दिया और आत्मनिर्भरता का आशीर्वाद प्राप्त कर मृत्यु पर विजय प्राप्त की। उन्होंने दुर्बलता और हीनता को जीवन का हिस्सा मानने से इनकार करते हुए इसे मृत्यु के समान बताया। उनका विश्वास था कि साहस, सामर्थ्य और आत्मबल के सहारे व्यक्ति सभी कमजोरियों को पार कर सकता है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का संपूर्ण जीवन त्याग, सेवा और आत्मबोध का प्रतीक था। शिकागो धर्म संसद में दिया गया उनका ऐतिहासिक भाषण ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना का जीवंत उदाहरण है, जिसने विश्व पटल पर भारत की संस्कृति और अध्यात्म का ध्वज लहराया। उन्होंने जीवन को अंदर से बाहर की ओर विकसित करने का मंत्र दिया और कर्म को ही साधना बताया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आह्वान किया कि स्वामी विवेकानंदजी के सिद्धांत और विचार आज भी अत्यंत प्रासंगिक हैं। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए, ताकि समाज का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। यह मूर्ति स्थापना इस दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही यहां पर लाइब्रेरी की भी स्थापना की जाए, जिसमें स्वामी विवेकानंद से संबंधित साहित्य हो। इससे युवाओं को जीवन में सफलता के लिये मार्गदर्शन मिलेगा और जीने की नई राह मिलेगी।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि यह प्रतिमा न केवल युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से अवगत कराएगी, बल्कि उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए भी प्रेरित करेगी। स्वामी जी के आदर्श आज के युवाओं के लिए अत्यंत प्रासंगिक हैं और यह स्मारक उनके विचारों को स्थायी रूप देगा।

=============

राठोड़ समाज की नव निर्मित वीर दुर्गादास राठौड़ धर्मशाला का लोकार्पण आज
मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री दर्जा रविकरण साहू होंगे

मन्दसौर। अखिल भारतीय तेली महासभा के मध्य प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी राधेश्याम अस्तोलिया  ने ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की कृपा एवं साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि माता कर्मा देवी जी के पावन आशीर्वाद से कुलदेवता की असीम कृपा से राठोड़ समाज की नव निर्मित वीर दुर्गादास राठौड़ धर्मशाला का लोकार्पण कार्यक्रम आज 13 मई को मुख्य अतिथि श्री रविकरण साहू (अध्यक्ष-तेलीघानी बोर्ड , केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, भोपाल) विशेष अतिथि श्री राधेश्याम अस्तोलिया (प्रदेश अध्यक्ष- अखिल भारतीय तेली महासभा) के कर कमलो द्वारा भव्य रूप से संपन्न होगा जिसमें प्रदेश और देश के वरिष्ठ सामाजिक जन सहभागिता करेंगे।
आज गंगाजल कलश यात्रा एवं धर्मशाला लोकार्पण व यज्ञ पूर्णाहुति एवं नगर भोज का आयोजन दोपहर 12 बजे से वीर दुर्गादास राठोड़ धर्मशाला, ग्राम सरवनी जागीर, रतलाम (म.प्र.) रहेगा। जिसके आयोजक स्वागतकर्ता समस्त सांकला राठोड़, (तेली) परिवार , ग्राम सरवनी जागीर होेगे।
प्रदेश अध्यक्ष श्री राधेश्याम अस्तोलिया ने आगे जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष,  कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री रवि करण साहू लगातार पूरे प्रदेश एवं प्रदेश में भ्रमण कर रहे हैं और आपका प्रयास है कि हर जिले में साहू तेली राठौर समाज की अपनी धर्मशाला हो , मेधावी बच्चों के लिए छात्रावास आदि का शीघ्र अति शीघ्र निर्माण कार्य किया जाए।  इसके लिए वह लगातार सभी जिलों से आवेदन प्राप्त कर रहे हैं और शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की जानकारी में लाकर शासकीय स्तर पर जमीन की उपलब्धता एवं निर्माण कार्य के लिए अनुदान प्रदान करवाने में तन मन धन से लगे हैं,  बहुत से जिलों में आगामी समय में जमीन आवंटन का कार्य पूर्ण हो जाएगा जिसमें भव्य विशाल धर्मशालाओं का निर्माण किया जाएगा जिसका प्रयोग सामाजिक जन अपने मांगलिक कार्यों,  बैठकों , सम्मेलनों, विवाह आदि में करेंगे।  साथ ही साथ छात्रावास में बच्चे बच्चियों उच्च अध्ययन के लिए आएंगे और अपनी अच्छी शिक्षा प्राप्त करके व्यवसाय शासकीय नौकरियों निजी उद्योग आदि की लिए प्रयास करेंगे इसके परिणाम आगामी समय में दिखेंगे।
============
गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस पर नवलखा बीड़ गौशाला में की गौ सेवा

मन्दसौर। द आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार द्वारा परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर सेवा एवं सदभावना के संकल्प के अंतर्गत आज दूसरे दिन मंदसौर की गोपाल कृष्ण गौशाला नवलखा बीड़ में गौ सेवा का पुण्य कार्य संपन्न किया गया।
इस सेवा आयोजन में द आर्ट ऑफ़ लिविंग के साधकों ने मिलकर गौशाला में जाकर सैकड़ों गायों एवं बछड़ों को हरा चारा खिलाया तथा उनके स्वास्थ्य और स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान दिया ।
इस अवसर पर उपस्थित सेवाभावीजनों ने गुरुदेव के विचारों को आत्मसात करते हुए गौ माता की सेवा को मानव सेवा का सर्वाेच्च रूप बताया सेवा में लगे सभी स्वयंसेवकों ने बताया कि यह कार्य न केवल आध्यात्मिक संतोष प्रदान करता है, बल्कि समाज में करुणा, समर्पण और सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना को भी जाग्रत करता है इस गौ सेवा कार्यक्रम के माध्यम से द आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार ने यह संदेश दिया कि गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस को केवल उत्सव नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण के रूप में मनाया जाना चाहिए  इस अवसर पर द आर्ट ऑफ़ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक हरीश रायवाल, कमलेश कोठारी, नरेंद्र धनोतिया, दिलीप परमार एवं वालंटियर के रूप में यतींद्र जोशी, अंकित सोनी, श्याम भावसार, नारायण राणा, उज्जवल सोनी एवं मातृ शक्ति से किरण गरुड़, विनीता राव, संगीता मोदी एवं आर्ट ऑफ लिविंग के सभी साधक मौजूद रहे एवं गौ सेवा की।
============
राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर के आतिथ्य में जैन सोश्यल ग्रुप मेन का पदग्रहण समारोह सम्पन्न
कमल कच्छारा ने अध्यक्ष एवं अशोक कर्नावट ने सचिव का पदभार सम्भाला
मंदसौर । जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर का पदग्रहण समारोह राजेन्द्र परिणय रिसोर्ट में रविवार की शाम को आयोजित किया गया। इस पदग्रहण समाोह में वर्ष 2025-26 के नवमनोनीत अध्यक्ष श्री कमल कच्छारा व सचिव श्री अशोक कर्नावट ने पदभार ग्रहण करते हुए आगामी समय में ग्रुप की सेवा गतिविधियों में नये आयाम जोड़ने कासंकल्प व्यक्त किया। पदग्रहण समारोह में उपाध्यक्ष पद पर पवन जैन एचएम, सहसचिव सुनील पामेचा, कोषाध्यक्ष गौरव सुराना व प्रवक्ता रमेश जैन ने भी शपथ ली। कार्यक्रम में संचालक मण्डल के सदस्य के रूप में सुशील तरवेचा, कुशल नाहर, कमलेश मारू, संजय जैन विक्रम, अनिल डांगी, सुनील दक अभिषेक ट्रेवल्स, नवीन खिंदावत, सुभाष भण्डारी, प्रदीप जैन, अनिल नाहर, अभिषेक खमेसरा, संदीप बाफना, मुकेश विनायका, अमिषी अंकित कीमती, पूजा गांधी ने भी पदभार ग्रहण किया। इन सभी को शपथ अधिकारी राहुल चपरोत (चैयरमेन एम.पी. रिजन) ने शपथ दिलाई तथा नवमनोनीत पदाधिकारियों को उनके दायित्व का बोध भी कराया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरशन के श्री अभिषेक सेठिया, श्री हेमन्त जैन, श्री जयंतिलाल फांफरिया, मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, जैन दिवाकर संगठन समिति के अध्यक्ष श्री सुनील बम, विशेष अतिथि के रूप में म.प्र. रिजन इलेक्ट वन चैयरमेन श्री प्रेमेन्द्र चौरड़िया, सचिव श्री अश्विन मेहता, म.प्र. रिजन के उपाध्यक्ष संजय लोढ़ा (पत्रकार), श्री शरद जैन, सहसचिव श्री संजय कोठारी, श्री विजय बरड़िया, कोषाध्यक्ष श्री अमित कोठारी, निवृत्तमान अध्यक्ष श्री संजय दोषी, सचिव राजेश सिंघवी, सत्र 2025-26 के संरक्षक अशोक खिंदावत, संयोजक श्री संजय लोढ़ा भी मंचासीन थे। इन सभी के द्वारा भगवान महावीर स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की।
राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि जैन सोश्यल ग्रुप की सेवा गतिविधियां मंदसौर जिले में सदैव ही अन्य ग्रुपों व समाजसेवियों के लिये प्रेरणादायी रही है। जैन सोश्यल ग्रुप पूरे वर्ष भर सेवा गतिविधियों में लगा रही रहता है। जैन सोश्यल गु्रप ने जिस अपनत्व व एकजूटता से कार्य किया जाता है वह हम सभी को पेरणा देता है। हम भी उसी अपनत्व व एकजूटता से समाज की सेवा करे। ग्रुप में आगामी समय में पौधारोपण की जो योजना बनाई है नपा परिषद भी उसमें सहयोग कर सकती है। आप नपाध्यक्ष को पौधरोपण योजना से जोड़े, नपा अवश्य ही इस दिशा में आपका सहयोग करेगी।
नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये नगरपालिका जैन सोश्यल ग्रुप व नगर की अन्य जो भी संस्थाये है उनके साथ मिलकर आगामी समय में उद्यानों के रखरखाव व पौधरोपण की व्यापक योजना बनाने पर विचार कर रही है। जो भी संस्थायें उद्यानों के रखरखाव के लिये आगे आयेगी नपा उन्हें उद्यानों के रखरखाव एवं पौधरोपण की जिम्मेदारी देगी।
जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन की मंगल यात्रा पत्रिका के सम्पादक श्री अभिषेक सेठिया ने कहा कि आज जैन सोश्यल ग्रुप मेन ने इतना भव्य पदग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया है उसके लिये में शुभकामनाएं देता हूॅ।
म.प्र. रिजन के सचिव श्री अश्विन मेहता ने कहा कि मंदसौर का जैन सोश्यल ग्रुप सदैव ही सेवा गतिविधियों में अग्रणी रहा है मैं अपेक्षा करूंगा कि इस वर्ष भी सेवा गतिविधियों में ग्रुप नये कीर्तिमान रचे। कार्यक्रम में स्वागत गीत श्रीमती नेहा भण्डारी व श्रीमती सुरभि भण्डारी ने प्रद्यस्तुत किया। कार्यक्रम में म.प्र. रिजन के उपाध्यक्ष श्री संजय लोढ़ा व उनकी धर्मपत्नी सुषमा लोढ़ा की शादी की 25वीं सालगिरह भी मनाई गई।
स्वागत उद्बोधन देते हुए निवृत्तमान अध्यक्ष श्री संजय दोशी ने कहा कि वर्ष 2024-25 के एकवर्षीय कार्यकाल के दौरान मुझे ग्रुप के सभी वरिष्ठ सदस्यों, पूर्व अध्यक्षों व पदाधिकारियों, संचालक मण्डल का पुरा पुरा सहयोग मिला। मैं नवीन पदाधिकारियों व संचालक मण्डल को आश्वस्त करता हूॅ कि हम सभी आगामी समय में ग्रुप की जो भी सेवा गतिविधियां होगी उसमे ंपूरा सहयोग प्रदान करते रहेंगे। इस दौरान उन्होनंे वर्ष भर की सेवा गतिविधियों का पूरा ब्यौरा भी प्रस्तुत किया।
ग्रुप के नवीन अध्यक्ष श्री कमल कच्छारा ने कहा कि ग्रुप के द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसका मैं पूरे कर्तव्य भाव से निर्वहन करूंगा तथा वर्षभर से अधिक से अधिक मानव सेवा की गतिविधिया करके ग्रुप का नाम गौरवान्वित करने का प्रयास करूंगा। कार्यक्रम में शपथ अधिकारी श्री चपरोद ने 8 नये दम्पत्ति सदस्यों को भी ग्रुप की सदस्यता दिलाई नये सदस्यों को सभी ने शुभकामनाएं भी दी।
कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथिगणों का स्वागत नवीन अध्यक्ष कमल कच्छारा, सचिव अशोक कर्नावट, निवृत्तमान अध्यक्ष संजय दोषी, सचिव राजेश सिंघवी, ग्रुप के पूर्व अध्यक्षगण सर्वश्री नरेन्द्र मेहता, कनक पंचोली, दिनेश जैन सीए, संजय लोढ़ा, राकेश जैन एमपी एग्रो, शरद गांधी, विजय दुग्गड़, मुकेश खमेसरा, कमल विनायका, सुरेन्द्र रांका, मंगेश भाचावत, सतीश लोढ़ा, विशाल गोदावत, यशपाल बाफना, कपिल भण्डारी, उज्जवल मेहता, अशोक मारू, दीपक सकलेचा, अजीत बण्डी, अजय पोरवाल नवकार, संजय जैन श्वेता, म नोहर सोनगरा आदि ने किया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथिगणों को ग्रुप के द्वारा मोमेंटो भी भेंट किये गये। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अमिषी अंकित कीमती एवं मयंक शरद गांधी ने किया। आभार उपाध्यक्ष पवन जैन एचएम ने माना।
सांसद श्री सुधीर गुप्ता सहित कई जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी पहुंचे- कार्यक्रम में लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने पहुंचकर सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी। समयाभाव के कारण उन्होनंे पदग्रहण कार्यक्रम के पूर्व ही पहुंचकर सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि जैन सोश्यल ग्रुप के जो भी पदाधिकारीगण आज शपथ लेने जा रहे है उन्हें मैं शुभकामनाएं देता हूॅ। सभी अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत रहते हुए कार्य करे। जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सुराना, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री अनिल कियावत, कुंकड़ेश्वर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पटवा, नपा सभापति निलेशजैन सहित कई जैन सोश्यल ग्रुपों के पदाधिकारीगणों व सदस्यों ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर नवीन अध्यक्ष श्री कमल कच्छारा, सचिव अशोक कर्नावट, उपाध्यक्ष पवन जैन एचएम, सहसचिव सुनील पामेचा, प्रवक्ता रमेश जैन को माला पहनाकर एवं बुके भेंटकर शुभकामनाएं दी।
======
उमराह करके लोटे यात्री का ज़िला वक़्फ़ कमेटी ने किया इस्तक़बाल
   मन्दसौर।  जिला वक्फ़ कमेटी मंदसौर के जिला सदस्य हाजी सद्दाम बेग की वालेदाह मोहतरमा क़नीज़ बी के सऊदी अरब से मक्का-मदीना से उमराह (धार्मिक यात्रा) करके आने की ख़ुशी में सीतामऊ अंजुमन जमात ख़ाने में दी गई। दावत में शरीक होकर मोहतरमा क़नीज़ बी को जिला वक़्फ़ कमेटी मंदसौर के सदर अमजद पठान (लाला), नायब सदर शाकिर हुसैन गढ़वी, जिला वक़्फ़ कमेटी मंदसौर जिला सदस्य हारून लाला, सरपंच हारुन कुरेशी, एडवोकेट अज़ीज़ुल्लाह ख़ान ख़ालिद ने फूल मालाएं पहनाकर तहे दिल से इस्तक़बाल कर अपनी ख़ुशियों का इज़हार किया और उनकी दुआएं ली। इस मोके पर  हाजी सद्दाम बेग, शकील ख़ान नूरानी व सद्दाम गोरी भी शामिल हुए।
========
भौतिक सुख की लालसा में लोग हंसना भूल गए है
आध्यात्मिक संवाद में वक्ताओं के विचार
मन्दसौर। आध्यात्मिक चेतना अभियान द्वारा आध्यात्मिक संवाद का आयोजन किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार श्री गोपाल बैरागी ने कहा कि भौतिक सुख की लालसा में लोग हंसना भूल गए है। तनाव और अशांति में जी रहे लोग यदि इच्छाओं पर नियंत्रण कर ले और प्रकृति के साथ जीवन जीना सीख ले तो सुख प्राप्त कर सकते है। धनी और सुविधा सम्पन्न लोग सुखी हो यह जरूरी नहीं है किन्तु अभावग्रस्त किन्तु सहज सरल जीवन जीने वाले लोग जरूर सुखी है। प्रमुख वक्ता श्री प्रकाश रातड़िया ने कहा कि महात्मा बुद्ध ने वृद्ध, बीमार और शवयात्रा देकर मनुष्यों को दुखों का बोध किया और इनसे मुक्ति का मार्ग खोजने के लिये सन्यास ग्रहण कर लिया। कठोर तपस्या उपरांत उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि इच्छा और तृष्णा दुख का मूल कारण है। सम्यक् दृष्टि, संकल्प, प्रयास और परिश्रम, ईमानदारी और समाधि सुख का मार्ग है। किसी अन्य के क्रियाकलापों से दुखी होना उचित नहीं है। मौन साधना से सब प्रश्नों का समाधान मिल जाता है। अपना दीपक स्वयं बनने की आवश्यकता है। आपने कहा कि जिन लोगों की दिनचर्या विवेकपूर्ण है वे सद्गुणी और संतुष्ट है। श्री प्रकाश दीक्षित, अभय कुमार जैन, सुरेश जैन, शांतिलाल सोनी, राजकुमार जसवंत, सुधीर पण्ड्या ने अपने विचार, गीत, भजन प्रस्तुत किये। श्री राजेन्द्र, महेश कानूनगो, गोपालकृष्ण सोमानी, ओमप्रकाश जायसवाल, निरंजन भारद्वाज, यशवंत प्रजापति, नरेन्द्र छाजेड़ ने आयोजन में सहभागिता की। आध्यात्मिक चेना अभियान के संयोजक श्री विनोद शर्मा ने गतिविधियों की जानकारी दी। आध्यात्मिक संवाद के संयोजक श्री रमेश ब्रिजवानी ने संचालन किया। आभार प्रदर्शन समन्वयक श्री  प्रकाश कल्याणी ने किया। समाजसेवी श्री बाबूलाल जैन नगरीवाला के महाप्रयाण पर उनकी सेवाओं का उल्लेख किया गया व मौन श्रद्धांजलि दी गई।
===========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}