समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 13 मई 2025 मंगलवार

/////////////////////////////////////////////
इंजीनियरिंग के छात्रों को समर इंटर्नशिप का अवसर : सीईओ जिला पंचायत
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई
मंदसौर 12 मई 25/ सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण संचानालय भोपाल द्वारा प्लानिंग आर्कट्रिक्टचर सिविल इंजीनियरिंग में पढाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए 1 जून से 31 जुलाई समर वोकेशनल ट्रेनिंग इंटर्नशिप का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना में चयनित छात्रों को इंटर्नशिप के लिए संबंधित जिलों की जनपद पंचायतों में कार्य के लिए रखा जाएगा और इन्हें 20 हजार रुपए स्टायफंड भी देने का प्रावधान है। समर इंटर्नशिप-2025 के लिए बी-प्लानिंग, बीआर के आर्कीट्रेक्टचर एम प्लानिंग, एम आरके आर्कीट्रेक्टचर और बी सिविल के छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 मई से प्रारंभ हो चुकी है और अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित की गई है। ऑफर के लिए सूचना 26 मई तक दी जाएगी और 2 जून को भोपाल में ओरिटेशन होगा। जिला और ब्लाक मुख्यालय पर रिपोटिंग की तिथि 3 जून रखी गई है। जिला पंचायत सीईओ ने संबंधित छात्रों से इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर लाभ उठाने के लिए कहा गया है।
=============
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं
मंदसौर 12 मई 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भगवान बुद्ध ने दुनिया को शांति, अहिंसा और त्याग का संदेश देकर मानव कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। उनके उपदेशों से मानव समाज को अनंतकाल तक प्रेरणा मिलती रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भगवान बुद्ध के चरणों में नमन कर प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए प्रार्थना की है।
===============
खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने सरकार ने किया दोगुना खेल बजट : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में तैयार किए जा रहे है खेल के सर्व सुविधायुक्त मैदान
मंदसौर 12 मई 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में अखिल भारतीय फिरोजिया ट्राॅफी 2025 टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन क्षीरसागर स्टेडियम पर हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा की खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ने खेल बजट दोगुना कर दिया है। राज्य सरकार ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 50 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी। प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में खेल के सर्व सुविधायुक्त मैदान सरकार द्वारा तैयार किए जा रहे है। खेलो को शिक्षा नीति का अभिन्न अंग बनाकर खिलाड़ियों और खेल प्रशिक्षकों को भी महत्वपूर्ण पद दिए जायेंगे। यह सब प्रयास से प्रदेश को देश में खेल का नंबर 1 राज्य बनाएंगे। प्राचीन काल से खेल पुरुषार्थ की सबसे अनूठी मिसाल है। खेल के मैदानों में अब आधुनिक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। इससे रात में भी खेलो का आयोजन किया जा रहा है। उज्जैन में भी विश्व स्तरीय खेल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उज्जैन में जल्द ही एस्ट्रोटर्फ मैदान का निर्माण कर विश्वस्तरीय सुविधा हॉकी के लिए भी उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अखिल भारतीय फिरोजिया ट्रॉफी में इंदौर और ओडिशा की टीमें फाइनल खेल रही है। दोनों टीम खेल भावना से खेल खेले और जीत का संपूर्ण प्रयास करें। जल्द ही हमारे प्रदेश एवं जिले से निकले खिलाड़ी भविष्य में रणजी खेल कर देश की टीम में चयनित हो और विश्व कप जीत कर जिले का नाम रौशन करें, यही मंगलकामनाएं है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन में विश्व के विभिन्न देशों के उद्योगपतियों द्वारा निवेश कर औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जा रही है। प्रदेश और जिला नित नई विकास की ऊंचाईयां छू रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पहलगाम हमले का बदला भारतीय सेना द्वारा संपूर्ण रूप से लेकर भारत को गौरवान्वित किया है ।
==========
नर्सिंग है साक्षात ईश्वर की सेवा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंदसौर 12 मई 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत नर्सों के त्याग और समर्पण के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। उन्होंने नर्सों को बधाई देते हुए कहा कि आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक सुश्री फ्लोरेंस नाइटिंगेल के अगाध समर्पण से प्रेरित नर्सिंग कार्य साक्षात ईश्वर की सेवा है। पीड़ितों की सेवा के लिए सभी नर्सों की आत्मीयता सदैव वंदनीय है। उल्लेखनीय है कि इटली में 12 मई 1820 को जन्मी नाइटिंगेल के जन्म दिवस को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।
==========
भगवान बुद्ध के आदर्शों का अनुसरण करने वाला एकमात्र देश है भारत : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंदसौर 12 मई 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भगवान बुद्ध के जीवन से ज्ञान लेकर हम सारे भारतीय आगे बढ़ रहे हैं और विश्व बंधुत्व को अपनाते हुए प्रेम ,करुणा, सत्य, समता के भाव को आगे बढा रहे हैं। भगवान बुद्ध राज-पाट छोड़कर जब ज्ञान की खोज मे निकले थे और कठिन तप के बाद जो ज्ञान विश्व को दिया, उसका अनुसरण ही हम सबका उदेश्य होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि समता मूलक समाज से हम उन्नति, विकास और सबके कल्याण के मार्ग प्रशस्त कर सकते है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव उज्जैन के अशोक बुद्ध विहार में बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भारती बौद्ध महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी को भगवान बुद्ध जयंती पर शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि मप्र में सांची, बुद्ध धर्मावलंबियों के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। उनके लिए सांची आना सौभाग्य की बात है। बुद्ध सर्किट में सांची का प्रमुख स्थान है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारतीय खगोल विज्ञान के अनुसार निर्धारित की गई तिथि, पूर्णिमा अपने आप में महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं। पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध और संत रविदास जी के साथ ही अन्य बड़े संत, महात्माओं का जन्म हुआ है। पूर्णिमा पर जब चंद्रमा की 16 कलाएं पूर्ण हो जाती हैं तो एक दिव्य प्रकाश निकलता है। ऐसे महापुरुषों ने पूर्णिमा के दिन जन्म लेकर अपने ज्ञान के प्रकाश से विश्व को रौशन किया है।
विश्व में भारतीय ज्ञान परंपरा ही ऐसी परंपरा है, जो ऐतिहासिक काल से लेकर वर्तमान समय तक अक्षुण्ण है। सबसे बड़ी बात है कि समाज के लिए आज भी प्रासंगिक है। 5000 साल से भी अधिक पुराने हमारे ज्ञान को आज भी कोई चैलेंज नहीं कर पाया है। भारत विश्व गुरु है, विश्व गुरु रहेगा।
===============
स्वामी विवेकानंद की विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा इंदौर में होगी स्थापित : मुख्यमंत्री डॉ.यादव
मंदसौर 12 मई 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में इंदौर के सिरपुर स्थित देवी अहिल्या सरोवर उद्यान में स्वामी विवेकानंद की विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा स्थापना के लिए भूमि-पूजन किया। महापुरुषों के जीवन दर्शन को नई पीढ़ी तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह एक ऐतिहासिक पहल की जा रही है। यह भव्य प्रतिमा स्वामी जी की शिक्षाओं और दर्शन को जन-जन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत में संत परंपरा अत्यंत समृद्ध रही है और उनमें से स्वामी विवेकानंद विलक्षण संत थे। उन्होंने निराकार ईश्वर के उपासक के रूप में मानवता की सेवा को अपने जीवन का उद्देश्य बनाया। स्वामी विवेकानंद का मानना था कि “मैं देखूंगा तो ही मानूंगा” जो उनके तर्कशील और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने शरीर के माध्यम से जीवन सेवा का मंत्र दिया और आत्मनिर्भरता का आशीर्वाद प्राप्त कर मृत्यु पर विजय प्राप्त की। उन्होंने दुर्बलता और हीनता को जीवन का हिस्सा मानने से इनकार करते हुए इसे मृत्यु के समान बताया। उनका विश्वास था कि साहस, सामर्थ्य और आत्मबल के सहारे व्यक्ति सभी कमजोरियों को पार कर सकता है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का संपूर्ण जीवन त्याग, सेवा और आत्मबोध का प्रतीक था। शिकागो धर्म संसद में दिया गया उनका ऐतिहासिक भाषण ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना का जीवंत उदाहरण है, जिसने विश्व पटल पर भारत की संस्कृति और अध्यात्म का ध्वज लहराया। उन्होंने जीवन को अंदर से बाहर की ओर विकसित करने का मंत्र दिया और कर्म को ही साधना बताया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आह्वान किया कि स्वामी विवेकानंदजी के सिद्धांत और विचार आज भी अत्यंत प्रासंगिक हैं। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए, ताकि समाज का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। यह मूर्ति स्थापना इस दिशा में एक बड़ा प्रयास है।
नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही यहां पर लाइब्रेरी की भी स्थापना की जाए, जिसमें स्वामी विवेकानंद से संबंधित साहित्य हो। इससे युवाओं को जीवन में सफलता के लिये मार्गदर्शन मिलेगा और जीने की नई राह मिलेगी।
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि यह प्रतिमा न केवल युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से अवगत कराएगी, बल्कि उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए भी प्रेरित करेगी। स्वामी जी के आदर्श आज के युवाओं के लिए अत्यंत प्रासंगिक हैं और यह स्मारक उनके विचारों को स्थायी रूप देगा।
=============
राठोड़ समाज की नव निर्मित वीर दुर्गादास राठौड़ धर्मशाला का लोकार्पण आज
मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री दर्जा रविकरण साहू होंगे
आज गंगाजल कलश यात्रा एवं धर्मशाला लोकार्पण व यज्ञ पूर्णाहुति एवं नगर भोज का आयोजन दोपहर 12 बजे से वीर दुर्गादास राठोड़ धर्मशाला, ग्राम सरवनी जागीर, रतलाम (म.प्र.) रहेगा। जिसके आयोजक स्वागतकर्ता समस्त सांकला राठोड़, (तेली) परिवार , ग्राम सरवनी जागीर होेगे।
प्रदेश अध्यक्ष श्री राधेश्याम अस्तोलिया ने आगे जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री रवि करण साहू लगातार पूरे प्रदेश एवं प्रदेश में भ्रमण कर रहे हैं और आपका प्रयास है कि हर जिले में साहू तेली राठौर समाज की अपनी धर्मशाला हो , मेधावी बच्चों के लिए छात्रावास आदि का शीघ्र अति शीघ्र निर्माण कार्य किया जाए। इसके लिए वह लगातार सभी जिलों से आवेदन प्राप्त कर रहे हैं और शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की जानकारी में लाकर शासकीय स्तर पर जमीन की उपलब्धता एवं निर्माण कार्य के लिए अनुदान प्रदान करवाने में तन मन धन से लगे हैं, बहुत से जिलों में आगामी समय में जमीन आवंटन का कार्य पूर्ण हो जाएगा जिसमें भव्य विशाल धर्मशालाओं का निर्माण किया जाएगा जिसका प्रयोग सामाजिक जन अपने मांगलिक कार्यों, बैठकों , सम्मेलनों, विवाह आदि में करेंगे। साथ ही साथ छात्रावास में बच्चे बच्चियों उच्च अध्ययन के लिए आएंगे और अपनी अच्छी शिक्षा प्राप्त करके व्यवसाय शासकीय नौकरियों निजी उद्योग आदि की लिए प्रयास करेंगे इसके परिणाम आगामी समय में दिखेंगे।
मन्दसौर। द आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार द्वारा परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर सेवा एवं सदभावना के संकल्प के अंतर्गत आज दूसरे दिन मंदसौर की गोपाल कृष्ण गौशाला नवलखा बीड़ में गौ सेवा का पुण्य कार्य संपन्न किया गया।
इस सेवा आयोजन में द आर्ट ऑफ़ लिविंग के साधकों ने मिलकर गौशाला में जाकर सैकड़ों गायों एवं बछड़ों को हरा चारा खिलाया तथा उनके स्वास्थ्य और स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान दिया ।
इस अवसर पर उपस्थित सेवाभावीजनों ने गुरुदेव के विचारों को आत्मसात करते हुए गौ माता की सेवा को मानव सेवा का सर्वाेच्च रूप बताया सेवा में लगे सभी स्वयंसेवकों ने बताया कि यह कार्य न केवल आध्यात्मिक संतोष प्रदान करता है, बल्कि समाज में करुणा, समर्पण और सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना को भी जाग्रत करता है इस गौ सेवा कार्यक्रम के माध्यम से द आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार ने यह संदेश दिया कि गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस को केवल उत्सव नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण के रूप में मनाया जाना चाहिए इस अवसर पर द आर्ट ऑफ़ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक हरीश रायवाल, कमलेश कोठारी, नरेंद्र धनोतिया, दिलीप परमार एवं वालंटियर के रूप में यतींद्र जोशी, अंकित सोनी, श्याम भावसार, नारायण राणा, उज्जवल सोनी एवं मातृ शक्ति से किरण गरुड़, विनीता राव, संगीता मोदी एवं आर्ट ऑफ लिविंग के सभी साधक मौजूद रहे एवं गौ सेवा की।
मन्दसौर। जिला वक्फ़ कमेटी मंदसौर के जिला सदस्य हाजी सद्दाम बेग की वालेदाह मोहतरमा क़नीज़ बी के सऊदी अरब से मक्का-मदीना से उमराह (धार्मिक यात्रा) करके आने की ख़ुशी में सीतामऊ अंजुमन जमात ख़ाने में दी गई। दावत में शरीक होकर मोहतरमा क़नीज़ बी को जिला वक़्फ़ कमेटी मंदसौर के सदर अमजद पठान (लाला), नायब सदर शाकिर हुसैन गढ़वी, जिला वक़्फ़ कमेटी मंदसौर जिला सदस्य हारून लाला, सरपंच हारुन कुरेशी, एडवोकेट अज़ीज़ुल्लाह ख़ान ख़ालिद ने फूल मालाएं पहनाकर तहे दिल से इस्तक़बाल कर अपनी ख़ुशियों का इज़हार किया और उनकी दुआएं ली। इस मोके पर हाजी सद्दाम बेग, शकील ख़ान नूरानी व सद्दाम गोरी भी शामिल हुए।
आध्यात्मिक संवाद में वक्ताओं के विचार