Uncategorized
लोडकिया एवं पालसोडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर संपन्न

डॉ.बबलु चौधरी
नीमच जिले के विधानसभा क्षेत्र नीमच, जावद एवं मनासा में 16 दिसंबर 2023 से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ होकर, यह यात्रा प्रतिदिन विभिन्न गांवों एवं नगरीय क्षेत्रों में आयोजित की जा रही है, यात्रा 26 जनवरी 2024 तक आयोजित होगी। यात्रा के दौरान प्रतिदिन दो गांवो में शिविर स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को मनासा क्षेत्र के लोडकिया व नीमच क्षेत्र के पालसोडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की।
विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम लोडकिया एवं नीमच क्षेत्र के पालसोडा में आयोजित की गई। पालसोडा में विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत
