रतलाम में सीएम डॉ. मोहन यादव के काफिले की गाड़ियों में डाल दिया पानी मिला डीजल, 19 कारें हो गई बंद

रतलाम में सीएम डॉ. मोहन यादव के काफिले की गाड़ियों में डाल दिया पानी मिला डीजल, 19 कारें हो गई बंद
रतलाम। रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लायमेंट कॉन्क्लेव (राइज) में शामिल होने आ रहे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले की सुरक्षा व्यवस्था में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उनकी काफिले की 19 कारें अचानक एक के बाद एक बंद हो गईं। जांच में सामने आया कि गाड़ियों में डीजल के साथ पानी भरा हुआ था। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित पेट्रोल पंप को सील कर दिया।
गुरुवार रात करीब 10 बजे सीएम कारकेट की 19 कारें रतलाम शहरी सीमा के डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने पहुंची थीं। डीजल भरवाने के कुछ ही समय बाद सभी गाड़ियां कुछ दूरी पर जाकर बंद हो गईं। उन्हें धक्का लगाकर सड़क किनारे खड़ा करना पड़ा।
20 लीटर डीजल डलवाया था, 10 लीटर पानी निकला-:
सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आनंद गोरे सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। जांच में पता चला कि जिन गाड़ियों में 20 लीटर डीजल डलवाया गया था, उनमें से लगभग 10 लीटर पानी निकला। यह स्थिति लगभग सभी वाहनों में पाई गई। एक ट्रक चालक ने भी 200 लीटर डीजल भरवाया था, जो थोड़ी दूरी पर ही बंद हो गया।
इंदौर से मंगवाई नई गाड़ियां, पंप सील-:
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने भारत पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर श्रीधर को बुलाया। मैनेजर ने संभावना जताई कि बारिश के कारण पेट्रोल टैंक में पानी का रिसाव हुआ हो सकता है। संबंधित पेट्रोल पंप शक्ति फ्यूल्स, इंदौर निवासी शक्ति पति एचआर बुंदेला के नाम पर है।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने रात में ही पेट्रोल पंप को सील कर दिया। साथ ही इंदौर से नई गाड़ियों की व्यवस्था कर रतलाम रवाना किया गया ताकि शुक्रवार को आयोजित होने वाले एमपी राइज कॉन्क्लेव में कोई बाधा न आए।
पेट्रोल टैंक में रिसाव होने की आशंका-:
नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय ने बताया कि बारिश के कारण पेट्रोल टैंक में पानी का रिसाव होने की आशंका है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया है। रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जा रही है। कॉन्क्लेव में सीएम डॉ. मोहन यादव सहित कई वीआईपी शामिल होने वाले हैं। जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैयारियों में जुटा हुआ है। पुलिस द्वारा गुरुवार को ही सीएम कारकेट का ट्रायल भी किया गया था।
पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश बाथम ने बताया कि रतलाम जिले में प्रोटोकोल के लिये वीआईपी गाडियां प्रदान करने के कार्य हेतु मेसर्स इम्पेक्ट ट्रेवल्स इंदौर अधिकृत है। उक्त ट्रेवल एजेंसी को गाडियां मय डीजल के अपडेटेड कंडीशन में ड्राईवर सहित प्रोटोकोल हेतु दिया जाना शर्तों में उल्लेखित है। इन गाडियों में डीजल/पेट्रोल भरवाने का दायित्व ट्रेवल एजेंसी का ही है। जिला प्रशासन के द्वारा डीजल/पेट्रोल भरवाने का कार्य नहीं किया जाता है।
सूचना प्राप्त होने पर जिला आपूर्ति अधिकारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं तहसीलदार आशीष उपाध्याय के द्वारा मेसर्स शक्ति फ्यूल्स पाईंट पहुंचकर जांच की गई। मेसर्स शक्ति फ्यूल्स पाईंट डोसीगांव के मालिक श्रीमती शक्ति बुंदेल पति हेमराज बुंदेल निवासी इंदौर है। पम्प के डेंसिटी और स्टॉक की जांच की गई, जांच समय डीजल का विक्रय पश्चात शेष स्टॉक एवं डीप स्टॉक में अंतर 720 लीटर पाया गया, जो कि मान्य छूट सीमा + 04 प्रतिशत= 426 लीटर से अधिक पाया गया है। ऑटोमेशन डीस्प्ले में डीजल टैंक में वाटर डीप 6.63 cm तथा वाटर 197.43 लीटर होना प्रदर्शित हो रहे है जिससे स्पष्ट है कि डीजल टैंक में पानी मिश्रित हो रहा था। अतः पम्प पर उपलब्ध पेट्रोल 5995 लीटर एवं डीजल 10657 लीटर जप्त किया गया। BPCL के सेल्स आफिसर भी पम्प पर जांच हेतु आये पम्प से डीजल के 3 सेम्पल लिये गये जो कि जांच हेतु BPCL लेब मांगलिया भेजे गये है। पम्प को विधिवत सील किया गया।
मेसर्स शक्ति फ्यूल्स पाईंट डोसीगांव द्वारा अपमिश्रित डीजल सप्लाई की गई जो कि उसे नहीं करना था। अतः पम्प मालिक एवं संचालक के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र में एफआईआर क्रमांक 512/2025 दिनांक 27/06/2025 को दर्ज कराई गई है।https://www.facebook.com/share/p/1FvphZZeJL/