आर्यावर्त षट् साधु मंडल भारत के तत्वाधान में संत पुजारीयों ने बदनावर तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

आस्था के केंद्र मंदिरों को सरकारी कारण से मुक्ति तथा असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई कि मांग की


ज्ञापन पत्र में सनातन धर्म आस्था के केंद्र शासकीय मंदिरों की जानकारी शान द्वारा चाही गई जिसमें संत पुजारी द्वारा कहा गया की 15 अगस्त 1947 की स्थिति में समस्त शासकीय मंदिरों की सूची एवं 15 अगस्त 1947 के बाद शासन द्वारा निर्माण किए गए शासकीय मंदिरों की सूची पुजारी को अवगत कारण मध्य प्रदेश शासन के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग के पत्र एक 7/18 /08/ 6 दिनांक 25. 09. 2008 के परिपालन में जांच प्रतिवेदन प्रदान करने तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 6 दिनांक 6 सितंबर 2021 को पारित निर्णय के पारा 13,27, 29 के संबंध में बदनावर अनुभाग द्वारा की गई कार्रवाई से अवगत कराए जाने तथा आपको सनातन धर्म के ईश्वर मूर्ति की ओर से दिए गए ज्ञापन दिनांक 17.05.2022 के संबंध में की गई कार्रवाई से अवगत करा जाने की मांग की गई।
वहीं दूसरे ज्ञापन में संत महंत एवं सेवक पुजारी के साथ करते-कर लोगों द्वारा अभद्र व्यवहार पर कार्रवाई को लेकर दिए गए जिसमें ग्राम कनकराज तहसील बदनावर के फरियादी कल्याणी दास गुरु मध्य आचार्य राम मंदिर कनकराज में पूजा व भोजन सेवा का काम करती है दिनांक 4 मई 2025 को 7:30 बजे मंदिर पर पूजा अर्चना व आरती के बाद और सामाजिक व्यक्ति द्वारा शराब पीकर मंदिर पुजारी एवं साध्वी के साथ अभद्र व्यवहार एवं मंदिर खाली नहीं करने पर जान से मारने की धमकी के संबंध में रिपोर्ट फरियादी द्वारा पुलिस थाना बदनावर में की गई थी लेकिन उसे पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिससे आरोपी और सामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और आए दिन पुजारी को परेशान किया जा रहा है जिससे संत एवं पुजारी में रोज व्याप्त हैं।
उपस्थित संत पुजारी ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई नहीं करने की दशा में संत समाज आगामी समय में आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान उपस्थित संत पुजारीयों ने कार्यवाही को लेकर अनुविभागीय कार्यालय के सामने तेज चिलचिलाती धूप में अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो के जय घोष लगाते हुए धरना दिया। उसके पश्चात तहसीलदार को ज्ञापन पत्र सौंपा कर शीघ्र कार्रवाई कि मांग कि गई।