

संस्कार दर्शन न्यूज़ /रमेश मोदी- ग्राम पंचायत चौमहला में सफाई व्यवस्था ,चरमराकर ध्वस्त हो चुकी है ,पिछले पांच दिनों से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर है ,रक्षाबंधन का त्योहार पर कस्बे में अच्छी खासी रौनक बनी रही ,लेकिन कस्बे में हर गली मोहल्ले में गंदगी व कचरे के ढेर लगे रहे ,जिसको आवारा पशुओं द्वारा बिखेरने से फैली बदबू से नागरिको का बुरा हाल हो रहा है ,व बरसात का मौसम होने से मच्छरों के प्रकोप भी बढ़ गया है ,जिससे मलेरिया व डेंगू जैसी मच्छर जनित बीमारिया बढ़ने की आशंका है ,प्रधान मंत्री के अभियान स्वच्छ भारत की धज्जियां उड़ रही है ,साल में कितनी ही बार सफाई कर्मी हड़ताल पर उतर चुके है ,व कई बार कस्बा अंधेरे में डूब चुका है ,बिल जमा नही होने से बिजली कनेक्शन कट चुके है लेकिन जन प्रतिनिधि ,व जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा ध्यान नही देने के कारण समस्याओं का स्थायी हल नही हो पा रहा है ,ग्राम पंचायत के सचिव उम्मेद सिंह का कहना है ,सफाई कर्मचारियों का वेतन दिया जा चुका है ,लेकिन सफाई कर्मचारी वेतन बढ़ाने की मांग पर अड़े हुवे है ,और वार्ता के लिए भी नही आ रहे है ,वैकल्पिक व्यवस्था में हाल फिलहाल एक दो दिन मे ट्रेक्टर ट्राली चलवाकर , नागरिकों से कचरा ट्रॉली में डालने की अपील की जाएगी ,शीघ्र ही समस्या हल हो जाएगी और सफाई व्यवस्था बहाल करने के प्रयास जारी है ।