बायो वेस्ट डी-कंपोजर का उपयोग कर नरवाई प्रबंधन करें

बायो वेस्ट डी-कंपोजर का उपयोग कर नरवाई प्रबंधन करें

कृषि विज्ञान केंद्र, मंदसौर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ॰ गजेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया कि वर्तमान में आंधी तूफान के साथ जिले में हल्की बारिश हो रही है। इस समय यदि किसान भाई बायो वेस्ट डी-कंपोजर का 200 लीटर गोल बनाकर के गेहूं के खेतों में खड़ी नरवाई पर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव कर कल्टीवेटर या रोटावेटर के माध्यम से भूमि में मिला मिला देना चाहिए ताकि गेहूं के फसल अवशेष जल्दी से खेत के अंदर ही पक सके है। तथा जिन किसान भाईयों ने बारिश से पहले खेत की जुताई कर ली है वे भी इस बायो वेस्ट डी- कंपोजर गोल का छिड़काव कर सकते है।
बायो वेस्ट डीकंपोजर गोल को तैयार करने की विधि :- प्लास्टिक के ड्रम में 200 लीटर पानी भरकर के उसमें 2 किलो गुड़ एवं बायोवैस्ट डी-कंपोजर का गोल बनाकर के ड्रम में डाल कर सुबह एवं शाम को हिलाते रहे। इस प्रकार से चार से पाँच दिनों में गोल तैयार हो जाएगा।