गरोठमंदसौर जिला
ढोल- ढमाके गणपति बप्पा कि गुंज के साथ हुई महा आरती

*****************
गरोठ तहसील के ग्राम पावटी में श्री राम मंदिर परिसर में विराजित रिद्धि सिद्ध के दाता श्री गणेश उत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है ढोल ढमाके गणपति बप्पा कि गुंज के साथ महा आरती वर्तमान सरपंच नारायण सिंह राठौड़ के छोटे भाई नेपाल सिंह राठौड़ को आरती का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से चल रहा है।विधि विधान से बंशीलाल यति द्वारा आरती संपन्न करवाई गई आरती में श्याम बैरागी कालू सिंह चौहान गोवर्धन सिंह देवर वाला विनोद टेलर गोपाल ट्रेलर कैलाश बैरागी राहुल मोदी पीयूष ट्रेलर ईश्वर सिंह चौहान सभी धर्म प्रेमी आरती में सम्मिलित हुए गणपति बप्पा की गुंज के साथ महा आरती संपन्न होने के पश्चात प्रसाद वितरण की गई।