
28 से श्री गोरक्षनाथ जी व श्री अजबनाथ जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और विशाल भंडारे के आयोजन
ताल। समीपस्थ ग्राम करवाखेडी़ में स्थित श्री नाथ आश्रम पर 28 मई 2025 से 31 मई 2025 तक शिव महिमा का वाचन, श्री गोरक्षनाथ जी व श्री अजबनाथ जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और विशाल भंडारे के आयोजन को लेकर 06 मई 2025 मंगलवार को महंत योगी शोभानाथ,योगी शिवनाथ, अमरलाल पारेता, पवन उपाध्याय, माणक (ऋतिक )सोनी व शंभू मेहर के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी को आमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम मे आने के लिये अनुरोध किया।
योगी आदित्य नाथ जी द्वारा कार्यक्रम मे आने की स्वीकृति प्रदान की साथ ही महंत योगी शोभानाथ जी से कार्यक्रम को लेकर 20 मिनिट तक विस्तृत चर्चा की गई ।