मंदसौरमंदसौर जिला

दशपुर जागृति संगठन अखिल विश्व गायत्री परिवार शिवना शुद्धिकरण महा अभियान में

दशपुर जागृति संगठन अखिल विश्व गायत्री परिवार शिवना शुद्धिकरण महा अभियान में

मन्दसौर। राजनीति से ऊपर उठकर शिवना के लिए प्रत्येक व्यक्ति को इस महा अभियान से जुड़ना होगा परिणाम अवश्य निकलेगा मंदसौर दशपुर जागृति संगठन द्वारा विगत 20 वर्षों से लगातार प्रत्येक पार्टी के साथ प्रत्येक सामाजिक संगठन के साथ जुड़कर शिवना के प्रति अपनी जागरूकता का परिचय दिया है संकल्प लेकर कार्य करने वाले परिणाम की कभी भी चिंता नहीं करते लगातार छठवें दिवस दसपुर जागृति संगठन के कार्यकर्ताओं ने मिलकर मंदसौर क्षेत्र के विधायक विपिन जैन के संकल्प को मजबूती दिलाई है। आज इस अवसर पर विधायक विपिन जैन ने कहा कि मैं इस अभियान को राजनीति से ऊपर उठकर श्रद्धा के रूप में कार्य किया है जिसमें आप सभी का सहयोग मुझे बल प्रदान कर रहा है मैं इसके लिए बड़ी रूपरेखा लेकर आपके बीच में हूं मैंने यह निर्णय लिया है कि अब शिवना के चारों तरफ गंदगी नहीं डालने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे एवं शिवना सुरक्षा दस्ता बनाए जाने के साथ ही जो भी व्यक्ति मुझे इस संबंध में जानकारी प्रदान करेगा कचरा डालने के खिलाफ एफआईआर कराऊंगा और जो मुझे शिवना में गंदगी डालने की सूचना देगा उसको 5000 रू. का इनाम अपनी ओर से देने का अभी मैं वचन देता हूं इस अभियान के प्रति अखिल विश्व गायत्री परिवार दसपुर जागृति संगठन के सभी कार्यकर्ता के सती नगर के सभी सामाजिक संगठन का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं बहुत ज्यादा प्रत्येक व्यक्ति का मुझे मिला है संकल्प मेरा है सहयोग आपका है मैं मंदसौर की जनता को पूरे संकल्प के साथ विश्वास दिलाता हूं कि आपके किए हुए कार्यों का परिणाम आज नहीं तो कल आएगा मंदसौर के साथ ही पिपलिया मंडी दलोदा सुवासरा सीतामऊ के साथ ही काफी आसपास के गांव से जुड़कर इस अभियान में मुझे सहयोग प्रदान कर रहे हैं मुझे यह अच्छी तरह मालूम है कि इस योजना के लिए दशपुर जागृति संगठन अखिल विश्व गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने जल सत्याग्रह किया था जल उपवास भी रखा गया था यह उसी का परिणाम है कि आज हम इतनी बड़ी संख्या में इस तट पर मौजूद है दशपुर जागृति संगठन ने विपिन जी जैन के संकल्प के साथ जुड़ने का आश्वासन दिया है हम उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी जयंत भावसार डीजे एस न्यूज़ द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}