
डग /झालावाड़- धार्मिक उन्माद व भावनाए भड़काने वाले 3 व्यक्ति गिरफ्तार
संस्कार दर्शन न्यूज़ /रमेश मोदी
डग। कस्बे में गत दिनों 24 अप्रैल को लाउड स्पीकर पर अनाउंस कर धार्मिक उन्माद फैलाने व धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में डग पुलिस 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
– जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने जानकारी देते हुवे बताया कि 24 अप्रैल को लाउड स्पीकर पर धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में आरोपी शकील मोहम्मद पुत्र इकबाल जाती मुसलमान 3 1 वर्ष निवासी पठारी मोहल्ला डग , अल्फेज रंगरेज पुत्र इदरीश रंगरेज जाती मुसलमान 23 वर्ष निवासी बोलिया थाना गरोठ मप्र हाल निवासी सावा थाना शंभूपुरा चित्तौड़गढ़ ,हाल निवासी डोबडॉ रोड डग ,इलाही पुत्र इकराम उद्दीन जाती मुसलमान 29 वर्ष निवासी पुराना बस स्टैंड डग को गिरफ्तार किया है ।
– दिनांक 26 अप्रैल को प्रार्थी विनोद कुमार कास्टेबल आ सूचना अधिकारी डग ने रिपोर्ट पेश की थी कि में 24 अप्रैल को डग कस्बे में गोली कांड होने तथा मामला दो समुदायों का होने से कानून व्यवस्था ड्यूटी व आसूचना संकलन कार्य कर रहा था इस दौरान कस्बा डग स्थित समुदाय विशेष के धार्मिक स्थान से माइक द्वारा धार्मिक भावनाएं भड़काने बाबत अनाउंस किया गया ,इस पर थाना डग पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया ,मामले की गंभीरता को देखते हुवे ,मुलजिम की गिरफ्तारी के लिए टीमो का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ,जिस अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरन्जी लाल मीणा झालावाड़ ,वृताधिकारी व्रत गंगधार जय प्रकाश अटल के सुपरविजन में थाना प्रभारी डग वासुदेव सिंह के नेतृत्व में विशेष गठित टीम ने दिनांक 2 /5/2025 को मस्जिद से अनाउंस करने वाले मुल्जिमान शकील मोहम्मद ,अल्फेज रंगरेज व इलाही को गिरफ्तार किया ।