
चोमेला में पार्सल ट्रेन से गिरा युवक कोटा रैफर
कोटा- कोटा-नागदा रेलखंड स्थित थूरिया और चोमेला स्टेशनों के बीच शुक्रवार एक युवक बड़ौदा-कोटा पार्सल ट्रेन (19819) से गिर गया। शाम करीब 4:50 बजे हुई इस घटना का पता चलते ही चेन पुलिंग कर परिजनों ने ट्रेन को मौके पर रोक लिया। लेकिन तब तक ट्रेन करीब डेढ़-दो किलोमीटर आगे पहुंच चुकी थी। इसके बाद ट्रेन को वापस पीछे लिया गया। यहां परिजनों ने गंभीर रूप से घायल युवक को उठाकर वापस ट्रेन में बिठाया। इसके बाद ट्रेन को चोमेला स्टेशन रोका गया। यहां सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद परिजन युवक को लेकर कोटा रवाना हो गए।
युवक का नाम भीमा (40) पुत्र नाथू महाराज बताया जा रहा है। यह कोटा घोड़े वाला बाबा चौराहे का रहने वाला है। भीमा अपने परिजनों के साथ रिश्तेदार की शादी में जावरा गया था। यहां से लौटते समय यह हादसा हो गया। इस घटना में भीमा की कमर और रीड की हड्डी में चोट आई है। गनीमत रही कि गिरते समय भीमा ट्रेन की चपेट में नहीं आया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था इस घटना के कारण ट्रेन करीब आधा घंटा लेट हो गई।