ज़िप अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार धरना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु आश्वस्त किया, एसपी ने टीआई को किया अटैच

ज़िप अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार धरना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु आश्वस्त किया, एसपी ने टीआई को किया अटैच
शामगढ़।जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार की पहल लाई रंग, थाना प्रभारी शामगढ़ हुए लाइन अटैच, जल्द ही होगा पीड़ित परिवार का धरना समाप्त
मंदसौर जिले में शामगढ़ नगर के एक परिवार ने अपनी 7 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ की घटना को लेकर शामगढ़ थाने में आवेदन दिया था, जिस पर थाना प्रभारी द्वारा पीड़िता के पिता के ऊपर समझौते को लेकर दबाव बनाया था , जिससे नाराज होकर पीड़ित परिवार शामगढ़ में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया था, कल ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार धरना स्थल पर पहुंची थी एवं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु आश्वस्त किया था । इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा पुलिस अधीक्षक मंदसौर से भी चर्चा की गई थी , जिसमें उन्होंने पुलिस अधीक्षक को पीड़ित परिवार को तत्काल न्याय दिलाने हेतु कहा था , जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा थाना प्रभारी शामगढ़ श्री शिवहरे को लाइन अटैच कर दिया है।
शामगढ़ थाना प्रभारी की असंवेदनशीलता के कारण नाराज होकर शामगढ़ नगर में धरने पर बैठे परिवार ने आज अपना धरना समाप्त किया। इसके लिए मैं हमेशा महिलाओं के हितों एवं सम्मान की रक्षा करने वाली हमारी सरकार को धन्यवाद देना चाहूंगी, निश्चित रूप से परिवार की आवाज को मजबूती देने वाले संपूर्ण मीडिया जगत एवं सोशल मीडिया परिवार का भी आभार व्यक्त करना चाहूंगी। कल ही मैंने पीड़ित परिवार से शामगढ़ नगर में धरना स्थल पर मुलाकात की थी, इस संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर थाना प्रभारी शामगढ़ द्वारा महिलाओं के प्रति असंवेदनशील रवैये पर अपनी सख्त नाराजगी व्यक्त की थी।