महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र में व्यावसायिक भेड़-बकरी पालन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र में व्यावसायिक भेड़-बकरी पालन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
गोरखपुर महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र, चौक माफी, पीपीगंज में रोजगारपरक प्रशिक्षण के तहत व्यावसायिक भेड़ एवं बकरी पालन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण के दौरान पशु विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. विवेक प्रताप सिंह ने बताया कि बकरी पालन कम लागत में अधिक लाभ देने वाला व्यवसाय है, जो विशेष रूप से भूमिहीन किसानों के लिए आजीविका का उत्तम स्रोत हो सकता है। उन्होंने बकरी पालन के विभिन्न पहलुओं, जैसे नस्ल चयन, मांस व दूध उत्पादन, जलवायु अनुकूलता, और बाजार मांग पर विस्तार से जानकारी दी। डॉ. सिंह ने पोषण प्रबंधन, हरा चारा उत्पादन, साइलेज निर्माण, और जोखिम कम करने के लिए उचित प्रबंधन पर जोर दिया। साथ ही, बकरियों का लेखा-जोखा रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया।प्रशिक्षण में व्यावसायिक बकरी पालक गयासुद्दीन सिद्दीकी ने अपने अनुभव साझा किए और प्रतिभागियों को अपने फार्म का भ्रमण कराया। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार सिंह ने बकरी पालन से आय सृजन के उपायों पर प्रकाश डाला। उद्यान विशेषज्ञ डॉ. अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बकरियों के स्वास्थ्य रखरखाव के लिए घरेलू नुस्खों की जानकारी दी।कार्यक्रम के समापन पर 40 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रशिक्षण में केंद्र के डॉ. संदीप प्रकाश उपाध्याय,अवनीश कुमार सिंह, डॉ. श्वेता सिंह, गौरव सिंह, जितेंद्र सिंह, शुभम पाण्डेय सहित अन्य विशेषज्ञ उपस्थित रहे। यह प्रशिक्षण क्षेत्र के किसानों और बकरी पालकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।