1 से 3 मई को छुटपुट बारिश वही तारीख 4 से 8 अधिक वर्षा कि संभावना है

1 से 3 मई को छुटपुट बारिश वही तारीख 4 से 8 अधिक वर्षा कि संभावना
मंदसौर। मौसम को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 1 मई से 3 मई तक छठ फोटो व्हाट्सएप कहीं भी हो सकती हैं। अभी जो चल रही रहा है वही चलेगा अभी 2 दिन से बारिश जारी है बारिश की बढ़ोतरी 4 तारीख से होगी जिसमें उज्जैन रतलाम नीमच मंदसौर आगर मालवा राजगढ़ इंदौर देवास धार शाजापुर खंडवा खरगोन बेतूल इन जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा और ज्यादातर गांव शहरों में बरसात प्रारंभ हो जाएगी। वही 5 और 6 में को सभी जिलों में जोरदार बारिश की संभावना है कहीं-कहीं खेतों में पानी भरने जैसी संभावना बन सकती है तेज बारिश हवा के साथ रहेगी कुछ इक्का-दुक्का स्थान पर ओलावृष्टि भी हो सकती है मौसम की सूचना जारी करने वाले महेश प्रजापत मसूरिया बाजार के अनुसार 4 में से 8 में के बीच में शादी विवाह का मौसम भी रहेगा ऐसे में बरसात की संभावना बढ़ी हुई है वहीं सात और आठ तारीख को बारिश जारी रहेगी 9 तारीख से 12 तारीख के बीच कहीं गई छुटपुट वर्षा चलती रहेगी। लेकिन 9 से 12 के बीच फिर छुटपुट वर्षा होगी वह कहीं होगी कहीं नहीं होगी इस तरह का मौसम बना रहेगा।