मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 11 अप्रैल 2025 शुक्रवार

////////////////////////////////////////////////

मंदसौर में ऑल्टो कार से 96 लीटर अवैध शराब जब्त:झारड़ा पुलिस की कार्रवाई; सोर्सिंग और डिलीवरी के संबंध में पूछताछ जारी

मंदसौर के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र की झारड़ा चौकी पुलिस ने मंगलवार रात फतेहपुर-झारड़ा रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक ऑल्टो कार से 96 लीटर अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने कार चालक मयूर उर्फ मोंटी बाछड़ा (23) को गिरफ्तार कर लिया है।

झारड़ा चौकी प्रभारी मनोज गर्ग ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई। ऑल्टो कार (MP 20 CG 7605) की तलाशी में पावर 10000 ब्रांड की बियर की 8 पेटियां बरामद हुईं। जब्त शराब की कीमत लगभग 28,800 रुपए है।

========

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण में चौकीदार पद हेतु आवेदन 29 अप्रेल तक आमंत्रित

मंदसौर 10 अप्रेल 2025/ जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग, मन्दसौर जिला मन्दसौर में चौकीदार का एक पद आगामी माह में रिक्त हो रहा है। इस हेतु इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद हेतु रूचि रखते हों. के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदन पत्र आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2025 निर्धारित की गयी है। उक्त पद हेतु साक्षात्कार 2 मई 2025 को रखा गया है तथा इच्छुक उम्मीदवार स्वयं अपने समस्त उपलब्ध दस्तावेजों सहित साक्षात्कार 2 मई 2025 को कार्यालय समय सुबह11 बजे उपस्थित रहे।

==========

विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण हेतु वृत्त स्तर पर न्यायिक शिविर 16 अप्रेल कोआयोजित होगा

मंदसौर 10 अप्रैल 25/ विद्युत विभाग अधीक्षणयंत्री द्वारा बताया गया कि विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण हेतु वृत्त स्तर पर न्यायिक शिविर 16 अप्रेल को आयोजित होगा। शिविर श्रम कल्याण केंद्र, चंबल कॉलोनी, मंदसौर में दोपहर 03:00 बजे से 05:00 बजे तक एक न्यायिक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में मंदसौर, मल्हारगढ़, गरोठ एवं सीतामऊ संभागों के विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा प्रस्तुत लिखित परिवादों की सुनवाई फोरम सदस्यों की उपस्थिति में की जाएगी।

शिकायत पंजीयन हेतु आवेदन पत्र उपभोक्ताओं को कार्यालयों में निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं,शिकायतें 16 अप्रैल 2025 को शिविर स्थल पर भी स्वीकार की जाएंगी। संबंधित सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे अपनी लंबित शिकायतों का निराकरण हेतु समय पर उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाएं।

================

एक बार पुनः13 अप्रैल से 14 अप्रैल तक संजय गांधी उद्यान मंदसौर में पुस्तक मेला

अभिभावकों, छात्र-छात्राओं के उत्साह और डिमांड को देखते हुए जिला प्रशासन ने लिया निर्णय

मंदसौर 10 अप्रैल 25/ डीपीसी श्री शुक्ला द्वारा बताया गया कि, एक बार पुनः पुस्तक मेला का आयोजन 13 अप्रैल से 14 अप्रैल तक संजय गांधी उद्यान मंदसौर में आयोजित होगा। अभिभावकों, छात्र-छात्राओं के उत्साह और डिमांड को देखते हुए जिला प्रशासन ने लिया निर्णय लिया है। कलेक्टर ने पशुपतिनाथ लोक निर्माण एजेंसी से चर्चा कर कार्यों का निरीक्षण किया

=======

विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण हेतु वृत्त स्तर पर न्यायिक शिविर 16 अप्रेल को आयोजित होगा

मंदसौर। विद्युत विभाग अधीक्षणयंत्री द्वारा बताया गया कि विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण हेतु वृत्त स्तर पर न्यायिक शिविर 16 अप्रेल को आयोजित होगा। शिविर श्रम कल्याण केंद्र, चंबल कॉलोनी, मंदसौर में दोपहर 03:00 बजे से 05:00 बजे तक एक न्यायिक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में मंदसौर, मल्हारगढ़, गरोठ एवं सीतामऊ संभागों के विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा प्रस्तुत लिखित परिवादों की सुनवाई फोरम सदस्यों की उपस्थिति में की जाएगी। शिकायत पंजीयन हेतु आवेदन पत्र उपभोक्ताओं को कार्यालयों में निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं, शिकायतें 16 अप्रैल 2025 को शिविर स्थल पर भी स्वीकार की जाएंगी। संबंधित सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे अपनी लंबित शिकायतों का निराकरण हेतु समय पर उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाएं।

===========

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 28 अप्रैल आयोजित होगी

मंदसौर 10 अप्रेल 25/ जिला सड़क सुरक्षा समिति सदस्य सचिव द्वारा बताया गया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 28 अप्रैल 2025 को जनसुनवाई के पश्‍चात दोपहर 1:00 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित होगी ।

============

साधारण सभा की बैठक 29 अप्रैल को आयोजित होगी

मंदसौर 10 अप्रेल 25/ मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक जिला जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्‍यक्षता में आयोजित होगी। बैठक 29 अप्रैल 2025 दोपहर 01.00 जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित होगी।

-===============

मंशापूर्ण बालाजी पर भंडारे का आयोजन
मंदसौर। हनुमोन जन्मोत्सव पर 12 अपै्रल को श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर रोडवेज डिपो पर विशेष धार्मिक आयोजन होगे। बालाजी की महाआरती के साथ ही यहां धार्मिक आयोजनों का दौर दिनभर चलेगा। इसको लेकर मंदिर समिति ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके अलावा हर वर्ष की तरह यहां महाप्रसादी(भंडारे) का आयोजन भी होगा। मंदिर समिति ने अधिक से अधिक लोगों को धर्मलाभ लेने की अपील की है।

==========
जिला राजपूत समाज ने किया महावीर जयंती चल समारोह का भव्य स्वागत 
मंदसौर, जिला राजपूत समाज के तत्वावधान में भगवान महावीर स्वामी जयंती पर सकल जैन समाज द्वारा निकाले गए चल समारोह का दया मंदिर रोड चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री राजेंद्र सिंह राणा, धर्मपाल सिंह देवड़ा, भूपेंद्र सिंह खेड़ी, दशरथ सिंह चंद्रावत ,रिपुदमनसिंह चंद्रावत डॉ प्रीतिपालसिंह राणा ,महेंद्र सिंह पतलासी,भगवान सिंह शक्तावत, शिव प्रताप सिंह राणावत, दिग्विजय सिंह सिसोदिया, नेपाल सिंह राणावत ,कुशाल सिंह शक्तावत, भानुप्रतापसिंह देवड़ा, मदन सिंह देवड़ा ,बालू सिंह सिसोदिया, संयेंद्र सिंह सोम,वीरेंद्र सिंह, श्री शक्तावट,श्री चुंडावत आदि बड़ी संख्या में युवाजन उपस्थित थे।
=============
3 संतान होने पर अन्य विभाग कार्यवाही नहीं करता तो शिक्षा विभाग भी शिक्षकों पर कार्यवाही नहीं करें
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में मंदसौर जिला सचिव श्री पोपांडिया ने रखी शिक्षकों की समस्याएं

मन्दसौर। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 10 अप्रैल को जबलपुर में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रदेश भर से शिक्षक संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मंदसौर जिले से गये मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला शाखा मन्दसौर के जिला सचिव भरतलाल पोपांडिया द्वारा प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक शिक्षकों की निम्न समस्याओं को प्रमुखता से रखा। श्री पोपांडिया ने मांग रखी कि नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ दिया जाये, 3 संतान होने पर अन्य विभाग पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है उसी प्रकार शिक्षा विभाग के शिक्षकों पर भी कार्यवाही ना की जाए, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा एवं मूल्यांकन का कार्य करते समय किसी भी कर्मचारी के साथ दुर्घटना होती है तो उसे चिकित्सा व्यय का भुगतान किया जाए, स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाये, माध्यमिक विद्यालय में तृतीय पद भाषा में अंग्रेजी के साथ हिंदी एवं संस्कृत को भी सम्मिलित किया जाए, उच्च माध्यमिक शिक्षकों के कृमोन्नति आदेश शीघ्र जारी करवाया जाए, शेष रहे क्रमोन्नति आदेश भी अति शीघ्र जारी करवाया जाए, शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश को पूर्ववत यथावत किया जाये, अर्जित अवकाश के लिए कलेक्टर और आयुक्त की शर्त को हटाया जाए, अनुकम्पा नियुक्ति में व्यावसायिक योग्यता को शिथिल किया जाए, नवीन शैक्षणिक सत्र 1अप्रैल की बजाय 15 जून से प्रारंभ किया जाए।
उक्त बैठक में मंदसौर जिले से प्रांतीय मीडिया सह प्रभारी रामचंद्र लोहार, जिला अध्यक्ष श्री विक्रम शर्मा, जिला सचिव भरतलाल पोपंडिया, जिला कोषाध्यक्ष कांतिलाल राठौर ने सहभागिता की।
===========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}