भारतीय संस्कृति सभ्यता एवं जीवन मूल्यों का परिचायक मेला -विधायक श्री डंग

अक्षय तृतीया पर आयोजित मां महिषासुर मर्दिनी देवी मेले का हुआ शुभारंभ

शामगढ़।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर मां महिषासुर मर्दिनी देवी एवं वेणी के मार बालाजी पर विशेष पूजा अर्चना (चोला) कर मेले का शुभारंभ किया गया।
सुवासरा रोड मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक हरदीप सिंह डग ने अपने विचार रखते हुए भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता की परिचायक हे मेले के आयोजन से सैकड़ो लोगों को रोजगार एवं रोजी-रोटी मिलती हैं।
नपा अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि आज सर्वप्रथम महिषासुर मर्दिनी देवी माता जी एवं बालाजी मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना एवं हवन का आयोजन किया गया
नगर के विद्वान पंडित शिवनारायण व्यास से विशेष पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ हुआ शुभारंभ के दौरान मंडल अध्यक्ष नीलकमल मेहता पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार राधेश्याम वेद महान ने भी संबोधित किया।
नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव ने बताया कि शामगढ़ नगर की आराध्य देवी मां महिषासुर मर्दिनी देवी के नाम से प्रसिद्ध यह अति प्राचीन मेला है लगभग 50 वर्षों से में स्वयं इस मेले को देख रहा हूं मेले में मुख्य आकर्षण झूला चकरी सर्कस मौत का कुआं बड़ी नाव व कई प्रकार के घरेलू उपयोग के आने वाले सामान की दुकानें विशेष आकर्षण का केंद्र रहते हैं आसपास क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में मेले में आते हे एवं अपने जीवन उपयोगी घरेलू वस्तुओं को खरीदते हैं एवं मेले में आने वाले विशेष आकर्षण आइसक्रीम कुल्फी दिल्ली से आने वाले परांठे वाला और कई प्रकार के व्यंजनों का लुफ्त उठाते हैं ।
सीएमओ सुरेश कुमार यादव ने बताया कि मेले में आने वाले लोगों के लिए मनोरंजन के विशेष कार्य किया जा रहे हैं मेले में दुकानदारों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए विशेष प्रयास किया जा रहे हैं।बिजली पानी की विशेष व्यवस्था एवं किसी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड व चिकित्सा सेवाओं की विशेष व्यवस्था की गई है मेले में साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं की गई है।गायत्री परिवार के मोहनलाल जोशी ने नपा अध्यक्ष एवं विधायक को धार्मिक साहित्य प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक हरदीप सिंह डंग नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी जलकल सभापति दिलीप कुमार वधवा मंडल अध्यक्ष नीलकमल मेहता सीएमओ सुरेश कुमार यादव मेला सभापति सिंटू धमोनिया वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी राधेश्याम वेद “महान” पंडित शिवनारायण व्यास मंचासिन अतिथि रहे। वहीं नगर परिषद की सफाई कर्मचारी मुन्नीबाई महेश के रिटायरमेंट पर नपा अध्यक्ष ने उन्हें साल श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम मे पार्षद प्रतिनिधि दीपक जांगड़े गोपाल जोशी बलवंत सिंह पवार अंकित यादव पूर्व पार्षद हुकुम चंद पाटीदार पद्मनारायण पाल डॉ महेश सेठिया सांवरिया मंडवारिया दिनेश खाती पटेल राधेश्याम मीणा महेश मांदलिया नंदू कुमावत पूर्णिमा पाल सुनीता कोठारी कालू मीणा अरुण कासट गोविंद गुप्ता अमित चौधरी श्याम पाटीदार मनोज जैन मुकेश दानगढ़ विनोद काला विनोद पाटीदार श्याम वेद एस कुमार रत्नावत सुरेश चौधरी शिवभगवान फ़रक्या राजू कुशवाह बलदेव बनोधा अवधेश मिश्रा नपा इंजीनियर शिविका श्रीवास्तव जगदीश दानगढ़ पिंटू चौहान विक्रम दीपक मनोज शर्मा नरेंद्र सिंह कपिल पुरोहित जानकी पांडे गौरव काला मुन्ना डामोर पत्रकार साथी ओम प्रकाश संघवी पंकज निडर राजू परिहार संजय चौहान राकेश धनोतिया आदि नगरवासी उपस्थित रहे।