कर्मचारी संघमंदसौरमंदसौर जिला

पेंशनर महासंघ की मासिक मिलन बैठक सम्पन्न, पहलगाम में नरसंहार में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की

पेंशनर महासंघ की मासिक मिलन बैठक सम्पन्न, पहलगाम में नरसंहार में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की

मन्दसौर। सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ नगर मंदसौर की मासिक मिलन बैठक जिला कार्यालय वरिष्ठ नागरिक सदन दया मंदिर रोड़ मंदसौर पर आहूत हुई।
बैठक की अध्यक्षता जिला परामर्शदाता श्री श्रवण कुमार त्रिपाठी ने की। जिला सह सचिव श्री अनिल श्रोत्रिय मंचासीन थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला सचिव महिला श्रीमती शकुंतला चौहान ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, संगठन गीत नगर कोषाध्यक्ष श्री संजय महाराणा ने प्रस्तुत किया।
बैठक में विषय सूची अनुसार नगर को 17 इकाइयों में सदस्यता की समीक्षा की गई। इकाई वाईज सदस्यता की जानकारी ली गई। उपस्थित इकाईयों के पदाधिकारियों प्रतिनिधि गण द्वारा अपनी-अपनी इकाई की जानकारी दी तथा इस कार्य में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। अन्य विषय मे संगठन को मजबूत करने तथा सदस्य संख्या बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया। अधिक से अधिक नवीन सदस्य बनाने का संकल्प लिया गया।
पहलगाम कश्मीर में हुए नरसंहार की निंदा का प्रस्ताव पास किया गया जिसमें भारत सरकार से कठोर से कठोर कार्यवाही करने का आग्रह किया गया। इस संबंध में परामर्शदाता श्री श्रवणकुमार त्रिपाठी, जिला सचिव महिला श्रीमती शकुंतला चौहान, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला सेठीया, जिला सह सचिव श्री अनिल श्रोत्रिय, जिला प्रचार सचिव श्री भूपेश पाण्डेय ने आपने विचार रखे।
यह तय किया गया कि स्थानीय डे केयर सेंटर पर एक श्रद्धांजलि सभा की जावे तत्पश्चात रैली के रूप गांधी चौराहा तक जाकर इस जघन्य घटना का विरोध किया जावेगा। जिसकी दिनांक,समय की सूचना प्रथक से जारी की जावेगी।
बैठक में जिला परामर्शदाता श्री श्रवण कुमार त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला सेठीया, जिला सचिव महिला श्रीमती शकुंतला चौहान, जिला सह सचिव श्री अनिल श्रोत्रिय,जिल कोषाध्यक्ष श्री कोमल वाणावर,जिला प्रचार सचिव श्री भूपेश पाण्डेय, जिला कार्यालय प्रमुख श्री विष्णुलाल भदानियां, नगर इकाई कोषाध्यक्ष श्री संजय महाराणा, नगर सचिव श्री अशोक नागदा, गीताभवन इकाई अध्यक्ष श्री गोपालदास रामावत, सचिव श्री अमृतलाल पाण्डेय, अभिनंदन इकाई संगठन सचिव श्री श्यामलाल सोनी आदि पेंशनर नागरिक एवं सदस्य गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफ़ल संचालन नगर सचिव श्री अशोक नागदा ने आभार जिला कोषाध्यक्ष श्री कोमल वाणावर ने माना। कार्यक्रम के अन्त में संगठन के जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री वजेराम चरेड़िया, वरिष्ठ सदस्य श्री कमलदास रामावत, श्री अशोक कुमार शर्मा के असामयिक निधन हो जाने से तथा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में नरसंहार में शहिद हुए 27 दिवंगत आत्माओं को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह जानकारी प्रचार सचिव श्री भूपेश पाण्डेय ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}