जेनी वेलफेयर सोसाइटी एवं श्रीराम मॉर्निंग योगा ग्रुप के तत्वावधान में निशुल्क परामर्श जांच एवं चिकित्सा शिविर संपन्न

जेनी वेलफेयर सोसाइटी एवं श्रीराम मॉर्निंग योगा ग्रुप के तत्वावधान में निशुल्क परामर्श जांच एवं चिकित्सा शिविर संपन्न
सुवासरा-जैनी वेलफेयर सोसाइटी सुवासरा एवं श्री राम मॉर्निंग योगा ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर के द्वारा निशुल्क परामर्श जांच एवं चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजार्चन के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर विजय पाटीदार एवं नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सविता डॉक्टर बालाराम परिहार के द्वारा किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा जैनी वेलफेयर सोसाइटी एवं श्री राम मॉर्निंग योगा ग्रुप सुवासरा द्वारा लगाए गए शिविर की सराहना करते हुए कहा कि मानव जीवन के कल्याण के लिए सेवा और परमार्थ के कार्य करते रहना चाहिए। शिविर में 100 से अधिक मरीजों की जांच की गई। एवं 25 से अधिक मरीजो को आवश्यक जांच हेतु उदयपुर हेतु रवाना किया गया।
इस अवसर पर जैनी वेलफेयर सोसाइटी के श्रीमती प्रियंका जी जैन, श्रीमती अरुणा बचवाना , श्री कै सी फरक्या,डॉ बीएस निगवाल , बालकृष्ण प्रधान , भरत पोरवाल, जुगल किशोर वेद, महेंद्र मांदलिया, मनोज गुर्जर, प्रवीण सोनी, सुरेश डपकरा, मुकेश गुप्ता, विजय विश्वकर्मा, प्रेम सेठिया, राजेश कनेल,सुनील जैन एवं श्री राम मॉर्निंग योगा ग्रुप के समस्त सदस्य उपस्थित रहे ।