पीपीगंज में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान का पुतला जलाया

पीपीगंज में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान का पुतला जलाया
गोरखपुर पीपीगंज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में गोरखपुर के पीपीगंज नगर पंचायत स्थित प्रभा हाल चौराहे पर आक्रोशित स्थानीय लोगों और हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला दहन किया। इस दौरान “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए गए और आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिन्दू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष विजय शंकर यादव, जो पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य भी हैं, ने कहा कि इस तरह के आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्सा है। उन्होंने इसे कायराना कृत्य करार देते हुए केंद्र और राज्य सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। उपस्थित लोगों ने मृतक पर्यटकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में कमलेश वर्मा (निवर्तमान अध्यक्ष, हियुवा), अजीत सिंह शशि, गणेश मद्धेशिया (पूर्व सभासद), प्रेम नाथ गौड़, सत्यम शर्मा, दिनेश भारती, दिलीप कन्नौजिया, मनमोहन अग्रहरी, राजकुमार गुप्ता, डी.एन. सिंह, धीरेंद्र मद्धेशिया, राकेश अग्रहरी, भोलू भारती, संदीप गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल रहे।इस प्रदर्शन के माध्यम से लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की कड़े शब्दों में निंदा की।