रात के अंधेरे में चमचमाती रंगीन लाइट से खतरा, होते एक्सीडेंट, रात्रि में चमचमाती लाइट वाहन मालिको पर कारवाही की आवश्यकता है

रात के अंधेरे में चमचमाती रंगीन लाइट से खतरा, होते एक्सीडेंट, रात्रि में चमचमाती लाइट वाहन मालिको पर कारवाही की आवश्यकता है
सीतामऊ -रात के अंधेरे में चमचमाती रंगीन लाइट से कई एक्सीडेंट हो चुके हैं रात के अंधेरे में फोर व्हीलर पिकअप वाहनों एवं अन्य वाहनों पर रंगीन लाइट जो की नियम के विरुद्ध हैं जो रात को टू व्हीलर वाहन बाइक सवारों के आंखों पर गिरने से सामने कुछ भी दिखाई नहीं देता है जिससे भयानक तरीके से एक्सीडेंट हो जाते हैं जिसमें कई लोगो की तो मौके पर ही मौत हो जाती हैं जबकि इस चमचमाती लाइट को लेकर मंदसौर जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद को सभी पुलिस थानों को निर्देशित कर रात्रि कालीन में चौराहे चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे वाहनों पर कानूनी नियमानुसार चमचमाती लाइट पाए जाने पर उनके विरुद्ध मोटर विकल एक्ट के तहत कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए जिससे चमचमाती लाइट पर रोक लग सके साथ ही वाहन चालक का लाइसेंस एवं वाहन का टैक्सी परमिट को भी निरस्त करने की कार्रवाई करने से इन चमचमाती रंगीन लाइटों पर रोक लग सकती है क्योंकि बीती रात्रि में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डाक्टर विजय पाटीदार किसी प्रोग्राम को अटेंड करने के बाद अपने गांव की ओर प्रस्थान कर रहे थे तभी रात्रि में उनको सामने चमचमाती हुई पिकअप वाहन मिला जिसको उन्होंने रोक कर पिकप चालक को हिदायत दी एवं लाइट के बारे में उनको कहा गया कि क्या मोटर व्हीकल एक्ट में आती है या नहीं वेद है या अवेद लेकिन चालक किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पाया क्योंकि उसको पता है की चमचमाती रंगीन लाइट नियम के विरुद्ध हैं