सुवासरा में मुस्लिम समाज द्वारा आतंकवाद का पुतला फूंका गया

सुवासरा में मुस्लिम समाज द्वारा आतंकवाद का पुतला फूंका गया
पंकज बैरागी
सुवासरा । नगर में स्थानीय मुस्लिम समाज के अंजुमन इस्लामिया समिति के समस्त मुस्लिम समाज ने शुक्रवार को नमाज पढ़ने के बाद कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान आतंकवादियों के द्वारा भारतीयों की निर्मित हत्या की गई। इसको लेकर अंजुमन इस्लाम कमेटी सुवासरा ने आतंकवाद का पुतले को लेकर सदर बाजार, राजा टोडरमल मार्ग, सिंधिया सभा चौक पर जुलुस निकाला। और पाकिस्तान मुर्दाबाद एवं आतंकी मुर्दाबाद नारों के साथ-साथ आतंकवाद का पुतला इन सभी जनों के द्वारा सिंधिया सभा चौक पर फूंका गया। वहीं 28 भारतीयों की निर्माता से हत्या की गई उन परिवारों के ऊपर जो वर्जपात हुआ है उन्हें अल्लाह ताला उन्हें सहनशक्ति प्रदान करने की हिम्मत दें। वह इन सभी भारतीयों को जो हत्याएं हुई उनके लिए 2 मिनट का मोन रखकर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलिअर्पित की गई।