
चौमहला /झालावाड़ – शादी समारोह में वीडियोग्राफी कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या
संस्कार दर्शन न्यूज़ / रमेश मोदी – झालावाड़ जिले के डग कस्बे में गुरुवार शाम मेघवाल मोहल्ले में शादी समारोह में वीडियो शूटिंग करते समय फोटोग्राफर शंभु सिंह पुत्र शंकरलाल निवासी लसूड़िया थाना क्षेत्र लसूड़िया की , कार में आये अज्ञात बदमाशो ने फायरिंग कर हत्या कर दी , जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 24/4/2025 गुरुवार शाम कस्बा डग में शादी समारोह में लसूड़िया गांव निवासी शंभु सिंह ,पुत्र शंकर सिंह ,अपने साथी दीपक मेहर निवासी गंगधार के साथ उसके रिश्तेदार प्रकाश मेहर निवासी डग के यंहा शादी में वीडियोग्राफी कर रहे थे ,उस समय शाम 5:15 बजे के लगभग एक नीले कलर की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक आर जे 17 सी बी 7107 में आये अज्ञात आरोपियों ने ,शंभु सिंह पर पिस्टल से फायरिंग कर दी ,जिससे शंभु सिंह की मृत्यु हो जाने पर मृतक के भाई किशन सिंह सोंधिया राज पूत निवासी लसूड़िया ने डग थाने में मुकदमा नंबर 112 /2025 धारा 106(1)3(5)बी एन एस 2023 में पंजीबद्ध करवाया ,घटना के प्रयुक्त कार को जप्त कर लिया गया ,उक्त घटना के आरोपियों की पहचान कर ली गई है ,जिसमे मुख्य आरोपी सोहेल खान पुत्र नियामत जाती मुसलमान 27 वर्ष निवासी पठारी मोहल्ला डग ,व रेहान पुत्र अब्दुल करीम जाती मुसलमान 18 वर्ष निवासी पेट्रोल पंप के पीछे डग के रूप में हुई है ,आरोपी रेहान को डिटेन कर लिया गया है व मुख्य आरोपी सोहेल खान की गिरफ्तारी पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है वही उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें रवाना की गई है ।जिसको शीघ्र ही डिटेन किया जाएगा ,आरोपी सोहेल खान आपराधिक प्रवर्ति का है ,पूर्व में भी इस पर प्रकरण दर्ज है ,