पंछी बचाओ अभियान के नवीन पदाधिकारी का पदभार ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

/////////////////////////////////////////////
मन्दसौर। पंछी बचाओ अभियान संस्थापक राकेश भाटी, संयोजक अंकित बैरागी के नेतृत्व में रविवार को मन्दसौर के जैनिसा रेस्टोरेंट में शपथ ग्रहण एवं पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित विधायक विपिन जैन, संस्था की प्रदेशाध्यक्ष गुरु अनीता दीदी, नगर पालिका अध्यक्ष रामादेवी गुर्जर, समाजसेवी नाहरू भाई, समाजसेवी सुनील बंसल, कथा वाचक बहन जयमाला दीदी, युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष महावीर जैन, समाजसेवी विनय दुबेला, पत्रकार उमेश नेक्स, जिला धार्मिक उत्सव समिति से जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अनिल कियावत को पदभार देकर सम्मानित किया गया। इस कड़ी प्रदेश संभाग सहित जिले एवं नगर की कार्यकारिणी नियुक्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा मंच से सम्मानित कर पदभार दिया गया। प्रदेश प्रवक्ता दिनेश जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय नीमा, जिलाध्यक्ष अनिल कियावत, संभाग अध्यक्ष विमल जैन मच्छीरक्षक, जिला मीडिया प्रभारी पत्रकार विजय गहलोत, पत्रकार ओम कुमावत, मातृशक्ति जिलाध्यक्ष माधवी बैरागी, नगर अध्यक्ष, सुवासरा अध्यक्ष डॉ. अकरम खान को नियुक्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
जिलाध्यक्ष अनिल कियावत ने कहा कि में पुर्ननिष्ठा से संस्था के लिए कार्य करूँगा वही पक्षियो के लिए आशियाने भी जल्द ही बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा स आप सभी के सहयोग से ही ये कार्य पूर्ण होंगा।
समाजसेवी विनय दुबेला ने कहा कि – पंछी बचाओ अभियान एक छोटे से स्तर पर शुरू हुई पर आज का स्तर काफी बड़ा हो चुका है और सदस्यता अभियान लगातार जारी है हम सब इसमे सहयोग करेंगे।
समाजसेवी सुनील बंसल ने कहा कि जल्द ही पक्षियो के आशियाने बनाना हमारा अब पहला उद्देश्य है इस पर कार्य भी जल्द शुरू करेंगे।
किन्नर गुरु अंिनता दीदी ने कहा कि हम सब मिलकर ही इस पुनीत कार्य मे सहयोग करेंगे ताकि जो लक्ष्य है जल्द पूरा हो सके।
पत्रकार महावीर जैन ने कहा कि जीवन मे जीवदया सबसे बड़ा धर्म है हम सबको पक्षियो के लिए दाना पानी की व्यवस्था करना चाहिए। पंछी बचाओ अभियान के इस मिशन में मेरा पूरा सहयोग है।
जयमाला दीदी ने कहा कि पक्षियो की रक्षा करेंगे तो आने वाली पीढ़ी इन पक्षियो को देख पायेगी इनकी रक्षा जरूरी है, इस पुनीत कार्य के लिए आभारी हूं। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र कुमार त्रिवेदी ने किया। आभार दिनेश पंवार ने माना। उक्त जानकारी देवेंद्र राव ने दी।