भजन सम्राट गोकुल शर्मा की मधुर प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया

नगराज भेरूजी मेला,,
मेरी गाड़ी मेरा बंगला सब तेरो सांवरिया
नगरी। आराध्य देव नगराज भेरूजी के पावन मेले के अंतिम दिन आयोजित भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया । भजन सम्राट गोकुल शर्मा की मधुर प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भारी संख्या में महिला-पुरुषों की उपस्थिति देर तक रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री तपन भौमिक, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा मंडल अध्यक्ष विकास सुराना, भाजपा नेता दृय भानु सिंह सिसौदिया गौरव अग्रवाल सांसद प्रतिनिधि घनश्याम बग्गड़ नगर परिषद अध्यक्ष संगीता- बग्गड़, मेला सभापति अंजू भेरुलाल बग्गड़ मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मचंद जैन मेला अधिकारी भूषण ताम्रकार लेखापाल बद्रीलाल प्रजापत पाषर्दगण राजू मुकेश चचावद मंजू नरेंद्र वाकतरिया राजेश जैन राज गोपाल टेलर पीरु सरगरा मांगीलाल मालवीय भागीरथ अन्य अतिथियों ने नगराज भेरूजी महाराज की पूजा-अर्चना की।
भजन सम्राट गोकुल शर्मा ने प्रस्तुति देते हुए
भजन संध्या के दौरान “मेरी गाड़ी मेरा बंगला सब तेरो सवालिया…” जैसे भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। आयोजन ने न सिर्फ धार्मिक वातावरण में चार चांद लगाए, बल्कि सांस्कृतिक समरसता का अद्भुत दृश्य भी प्रस्तुत किया।
कचनारा चौकी प्रभारी पूर्णिमा सिंह राजपूत अपने दलबल के साथ उपस्थिति रही।
जमकर खरीदी की गई
पांच दिवसीय नगराज भेरुजी मेले में प्रतिदिन रात्रि में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे बच्चों एवं युवाओं ने जमकर झूले चकरियो एवं खाने पीने की स्टाल पर व्यंजनों का आनंद लिया। वहीं महिलाओं ने मनिहारी व घरों में उपयोग होने वाली सामग्री की खरीदारी जमकर की।आभार सांसद प्रतिनिधि घनश्याम बग्गड़ ने माना।