चचावदा साठिया मे पानी की समस्या को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन

चचावदा साठिया मे पानी की समस्या को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन
चंदवासा।ग्राम चचावदा साठिया मे पानी की समस्या को लेकर शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के युवा शिवसेना जिला प्रभारी दीपक जोशी के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम पंचायत और अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी गरोठ को ज्ञापन के माध्यम से गांव में पेयजल समस्या से अवगत कराया।पंचायत व शासन को भी अवगत करवाया जिसमे दो दिन का समय दिया। पेयजल व्यवस्था को लेकर मांग करते हुए दिपक जोश ने कहा कि अगर दो दिन के अंदर पानी की व्यवस्था नहीं होती है तो शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे चचावदा साठिया के ग्रामवासियों के साथ एसडीएम कार्यालय का घेराव करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी। इस दौरान कंवरलाल हरोकी, अभिषेक सिसोदिया, जगदीश पंवार, कुलदीप जोशी, शम्भूलाल चौहान आदि उपस्थिति रहें।