किसानो के लिए हीरो बने चिंतामणी मालवीय तो पार्टी के लिए विलेन

किसानो के लिए हीरो बने चिंतामणी मालवीय तो पार्टी के लिए विलेन
उज्जैन के आलोट से विधायक व पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय ने सिंहस्थ क्षेत्र के किसानों की पीड़ा बताते हुए विधानसभा में सरकार से पक्का निर्माण न करने और जमीन के स्थायी अधिग्रहण का विरोध किया था ।
इसके बाद जब मालवीय उज्जैन आये तो किसानो ने उनका समर्थन करने पर जोरदार स्वागत किया। तराना विधायक महेश परमार भी इस मामले में दमदारी से समर्थन कर रहे थे लेकिन मालवीय का सरकार के खिलाफ होकर किसानों का समर्थन करना बड़ी बात है।
इसी बात को लेकर उज्जैन उत्तर से विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा विधानसभा में बोले सिंहस्थ क्षेत्र मेरी विधानसभा में है आप क्यो परेशान हो रहे है।
नाराज किसानों ने अनिल जैन का पुतला फूंक दिया है। नारे लगाए जमीन के दलालों को जूते मारो सालों को।
इधर किसानों के लिए हीरो बने चिंतामणि मालवीय पार्टी में विलेन बन गए है और कारण बताओ नोटिस जारी हो गया है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि विधायक के हालिया बयानों से पार्टी की छवि प्रभावित हो रही है। इस मामले पर विधायक से 7 दिनों में जवाब मांगा गया है।