समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 24 अप्रैल 2025 गुरुवार

///////////////////////////////////////////
कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने यूपीएससी में चयनित श्री ऋषभ चौधरी एवं श्री युगांश भटनागर को शुभकामनाएं प्रदान की
गरोठ के श्री ऋषभ चौधरी ने यूपीएससी परीक्षा में 28 वीं रैंक प्राप्त की
मंदसौर जनता कॉलोनी के श्री युगांश भटनागर ने यूपीएससी परीक्षा में 307 वीं रैंक प्राप्त की
मंदसौर 23 अप्रैल 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने यूपीएससी में चयनित श्री ऋषभ चौधरी एवं श्री युगांश भटनागर को शुभकामनाएं प्रदान की। गरोठ के रहने वाले श्री ऋषभ चौधरी ने यूपीएससी परीक्षा में 28 वीं रैंक हासिल करके जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने यह सफलता तीसरे प्रयास में प्राप्त की। यूपीएससी की तैयारी उन्होंने बिना किसी कोचिंग के घर पर ही रहकर पूरी की। ऋषभ चौधरी ने 2022 में प्राइवेट नौकरी को छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू की। परिवार की जवाबदारी के साथ-साथ तैयारी भी लगातार की। तैयारी के दौरान इनको कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा। इस दौरान उनके पिताजी श्री मनोज चौधरी का 2023 में देहांत हो गया। श्री ऋषभ चौधरी के पिता बीमा कंपनी में कार्यरत थे। वे मोटर इंश्योरेंस का काम किया करते थे। परिवार का ट्रांसपोर्ट और बीमा का व्यवसाय है।उन्होंने परिवार की जिम्मेदारी के साथ-साथ माता और भाई की देखभाल का दायित्व निभाया। श्री ऋषभ चौधरी ने दसवीं की शिक्षा कमला सकलेचा भानपुरा से और सक्सेस स्कूल शामगढ़ से 12 वीं कक्षा कि पढ़ाई कि। इन्होंने भोपाल के मेरिट कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में डिग्री हासिल की। यूपीएससी की तैयारी के दौरान उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा लिया।
लक्ष्य हासिल करने के लिए लगातार कोशिश करनी चाहिए
युवाओं को संदेश देते हुए श्री ऋषभ चौधरी कहते हैं कि यह देश की जीडीपी ग्रोथ का समय है। लक्ष्य हासिल करने में समय भले ही अधिक लगे, लेकिन कोशिश जारी रखना चाहिए। 27 वर्षीय ऋषभ चौधरी बताते हैं कि वह किताब और इंटरनेट का सहारा लेकर घर में ही रोजाना 8 घंटे पढ़ाई करते थे, पहले अटेंप्ट में 2022 में उनका प्रिलिम्स क्लियर नहीं हुआ वहीं दूसरे चरण में 2023 की मुख्य परीक्षा में असफल हो गए। जिसके बाद उन्होंने खूब मेहनत की ओर साल 2024 में तीसरी बार प्रयास करने पर उन्हें यह संफलता हाथ लगी है। श्री ऋषभ की इस ऊंचाई को देख परिवार के साथ क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। श्री ऋषभ चौधरी ने अपने चाचा के बेटे अभिनव चौधरी से प्रेरणा हासिल कर और बिना कोचिंग के घर पर अध्ययन कर यूपीएससी परीक्षा में 28 वीं रैंक हासिल की है। मंदसौर जनता कॉलोनी के श्री युगांश भटनागर ने यूपीएससी परीक्षा में 307 वीं रैंक प्राप्त की, मंदसौर, जनता कॉलोनी के रहने वाले श्री युगांश भटनागर ने यूपीएससी परीक्षा में 307 वीं रैंक प्राप्त हासिल करके जिले का नाम रोशन किया है। श्री युगांश के पिता navendra Kamal Bhatnagar जिला पेंशन कार्यालय में सहायक पेंशन अधिकारी के पद पर हैं तथा वर्तमान में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनकी माताजी शिक्षा विभाग में रेवास देवड़ा संकुल में शिक्षिका के पद पर थी। जिनकी कोरोना के दौरान दुखद निधन हो गया। आज उनके लिए, उनके परिवार के लिए बहुत ही गौरवान्वित करने वाला अवसर है। इस अवसर पर पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है। श्री युगांश का शुरू से ही आईएएस अधिकारी बनने का सपना था। शहर में सेंट थॉमस स्कूल से 12वीं करने के बाद आईआईटी Guwahati से इंजीनियरिंग कर बेंगलुरु में कंपनी में 1 साल नौकरी की। यूपीएससी के सपने को लेकर युगांश ने नौकरी छोड़कर दिल्ली में तैयारी शुरू की। लगातार परीक्षा देते रहे और पांचवें प्रयास में इनको सफलता मिली।
================
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंर्तगत पीने के पानी के स्रोत की सफाई कार्य किया गया
मंदसौर 23 अप्रैल 25/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान अब जन जन का अभियान बनते जा रहा है। जहा एक और नदी तालाब पोखरण सहित जल की महत्ता को लेकर अनेकों श्रमदान और जागरूकता कार्यक्रम जिला कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के कुशल मार्गदर्शन में किए जा रहे है। वही कलेक्टर के निर्देश पर जन अभियान परिषद द्वारा ग्रामीण अंचलो सहित शहर में भी अनेकों जल संगोष्ठी जल शुद्धिकरण हेतु श्रमदान जैसे कार्य किए जा रहे है। उसी श्रंखला में ग्राम जग्गा खेड़ी नाहरगढ़ में मध्यप्रदेश जनअभियान परिसद चयनित नावांकुर द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा पीने के पानी के स्रोत की सफाई कार्य किया गया जिसमें सभी सदस्यों की सहभागिता रही।
==========
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई
मंदसौर 23 अप्रैल 25/ जल गंगा संवर्धन अभियान अतंर्गत अटल बिहारी वाजपेयी कॉलेज मैदान मे वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता, मानव श्रंखला बना कर स्वच्छता अभियान का सन्देश दिया गया। जल गंगा सर्वधन का उददेश एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य नदी, तालाब, पुरानी बावड़ी सार्वजनिक कुंआ की स्वच्छता और संरक्षण को बढ़ावा देना है। यह अभियान जल संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया । जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कई गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं मंदसौर जिले के ब्लॉक मल्हारगढ़ में मध्यप्रदेश जनअभियान परिसद द्वारा जल गंगा संवर्द्धन अभियान के अंतर्गत अलग अलग प्रतियोगिता आयोजित कर इसके महत्व को बताया
===========
‘जल है प्रकृति का अमूल्य उपहार आओ सब मिलकर धरती मां का करें ऋंगार‘
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत लगातार किया जा रहा श्रमदान
मंदसौर 23 अप्रैल 25/ जल है प्रकृति का अमूल्य उपहार आओ सब मिलकर धरती मां का करें ऋंगार‘। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत समाज के सभी वर्ग चाहे वह जन प्रतिनिधि हो, शासकीय सेवक हों, पंचायती राज प्रतिनिधि हों अथवा समाज के किसी भी वर्ग के लोग हों। पानी के एक-एक बूंद को सहेजने के लिए पूरे जिले में अलग-अलग संरचनाओं में श्रमदान करके लोग अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। जिले में 30 मार्च से जल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत नगरीय निकायों में नालों की साफ सफाई का काम किया गया। साथ ही स्टॉप डैम की साफ-सफाई एवं बोरी बंधान का कार्य, तालाब गहरीकरण बावड़ियों की साफ सफाई, सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई, कूप निर्माण, शोखता गड्ढा निर्माण आदि कार्य किए जा रहे हैं।
==========
समर्थन मूल्य पर गेहूँ विक्रय करने स्लॉट बुक करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल
मंदसौर 23 अप्रैल 25/ जिला आपूर्ति अधिकारी ने जानकारी दी कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन हेतु किसानों की गेहूँ विक्रय करने के लिए स्लॉट बुक की अंतिम तारीख 30 अप्रैल तक है। अतः जिन पंजीकृत किसानों द्वारा स्लॉट बुक नही कराये गये है उन किसान भाईयों से अनुरोध है कि 30 अप्रैल के पूर्व अपना गेहूँ विक्रय स्लॉट बुक करा लेवे। समर्थन मूल्य पर खरीदी 05 मई तक की जाएगी।
==================
पिछडावर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2024-25 के आवेदन हेतु अंतिम तिथि 31 मई तक
मंदसौर 23 अप्रैल 25/ पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने जानकारी दी कि पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2024-25 में नवीन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति आवेदन हेतु MPTAAS पोर्टल पुनः प्रारंभ हो चुका है। जिसकी अंतिम दिनांक 31 मई निर्धारित की गई है। जिलें में संचालित समस्त महाविद्यालयों को निर्देषित किया जाता है, कि संस्था में अध्ययनरत वर्ष 2024-25 में नवीन एवं नवीनीकरण छात्रों के MPTAAS पोर्टल पर आवेदन जमा किए जाए।
===========
वित्तीय वर्ष 2024-25 उत्कृष्ट खिलाडियों को खेल वृत्ति प्रदान करने हेतु आवेदन आमंत्रित
मंदसौर 23 अप्रैल 25/ जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने जानकारी दी की संचालनालय, खेल और युवा कल्याण म.प्र. 01 अप्रैल 2024 से 31 मार्च, 2025 के मध्य आयोजित अधिकृत राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पदक विजेता जिले के प्रतिभावान खिलाडियों से वर्ष 2024 की राज्य स्तरीय खेलवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाडी को राशि रु. 10,000/- रजत पदक विजेता खिलाडी को राशि रू. 8.000/- एवं कांस्य पदक विजेता खिलाडी को राशि रु. 6.000/-खेलवृत्ति राशि प्रदान करने का प्रावधान है। वर्ष 2025 की खेलवृत्ति हेतु आवेदन आगामी 31 मई तक स्वीकार किए जा सकेंगे। खेलवृत्ति हेतु आवेदन कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी से प्राप्त कर सकते है। 31 मई के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा। खेलवृत्ति हेतु निर्धारित दिशा-निर्देश व नियमावली की जानकारी विभागीय वेबसाईट www.dsywmp.gov.in पर पर उपलब्ध है।
===============
भीषण गर्मी में स्ट्रीट डॉग, पशु, पक्षीयों के रक्षार्थ चारा, दाना एवं पानी की व्यवस्था जनमानस करें
मंदसौर 23 अप्रैल 25/ उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा बताया गया कि भीषण गर्मी को देखते हुये सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी प्रतिष्ठानों के आस-पास पक्षियों के लिये पेड़ों पर पानी के पात्रों को लगवाये जाएँ एवं उनमें प्रतिदिन पानी की उपलब्धता की जायें, जिन क्षेत्रों में पक्षियों की आवाजाही अधिक रहती है वहाँ के पेड़ों पर दाने के लिये पात्रों की व्यवस्था की जावें। क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट डॉग एवं पशुओं के लिये पानी एवं खाने की व्यवस्था की जाएँ, जिससे आम जनमानस को डॉग बाईट से बचाया जा सकें। सामाजिक संस्थाएँ एवं आम जनमानस स्ट्रीट डॉग पशुओं एवं पक्षियों के रक्षार्थ में अपना सहयोग प्रदान करें, ताकि स्ट्रीट डॉग, पशुओं एवं पक्षियों को इस भीषण गर्मी से बचाया जा सकें।
===============
वन्य जीव संरक्षण में मध्यप्रदेश को अग्रणी बनाने के लिए विशेष ईको सिस्टम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
गांधी सागर अभयारण्य में छोड़े गए चीते पावक और प्रभास को पसंद आया नया परिवेश
मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश की धरती पर जन्में चीतों की शिफ्टिंग पर व्यक्त की प्रसन्नता
मई महीने में मध्यप्रदेश को बोत्सवाना से मिल सकते हैं चार चीते
मंदसौर 23 अप्रैल 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंदसौर स्थित गांधीसागर अभयारण्य में मध्यप्रदेश की धरती पर जन्में चीतों की शिफ्टिंग को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह अभयारण्य प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है। मध्यप्रदेश में चीतों के आवास एवं विचरण के लिए सर्वाधिक अनुकूल वातावरण उपलब्ध है। कूनो नेशनल पार्क से राज्य में दूसरे स्थान पर चीतों को ले जाकर पुनर्वास करना वन्य-प्राणी संरक्षण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। गांधी सागर अभयारण्य में छोड़े गए चीते पावक और प्रभाष को यहाँ की आबो-हवा और नया परिवेश पसंद आया है और दोनों आनंद के साथ जंगल में स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को वन्य जीवों के संरक्षण में अग्रणी बनाने के लिए विशेष ईको सिस्टम विकसित करने के लिए संकल्पित है। मध्यप्रदेश बाघों की संख्या में शीर्ष पर है और इसे टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त है। इसी के साथ राज्य में लेपर्ड (तेंदुए) भी सर्वाधिक हैं। राज्य सरकार सभी विलुप्तप्राय जीवों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश में चीतों के पुनर्वास को एशिया महाद्वीप की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है। उन्होंने प्रदेश के नागरिकों से वन्य-प्राणियों के संरक्षण में साझेदार बनने के साथ ‘जियो और जीने दो’ की भावना से कार्य करने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गत 20 अप्रैल 2025 को मध्यप्रदेश में कूनो नेशनल पार्क में जन्में दो चीते पावक और प्रभास को उनके नए घर गांधीसागर अभयारण्य में मुक्त विचरण के लिए छोड़ा है। मई महीने में मध्यप्रदेश को बोत्सवाना से चार चीते मिल सकते हैं।
=============
खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, तहसीलदार के साथ किया खाद्य संस्थाओ का निरीक्षण
मंदसौर। जिला कलेक्टर के निदेशार्नुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा मल्हारगढ़ क्षेत्र में तहसीलदार ब्रजेश मालवीय और राहुल डाबर के साथ खाद्य संस्थाओंं का निरीक्षण किया गया एवं सेम्पल जब्त किये गये।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते कलेक्टर के निर्देश पर मल्हारगढ़ क्षेत्र में तहसीलदार ब्रजेश मालवीय और राहुल डाबर के साथ दिनांक 23 अप्रैल बुधवार को मिनाक्षी होटल पिपलियामंडी से लस्सी और बटर मिल्क, पटेल सा. होटल से मावा, एम.पी. होटल से पनीर और बप्पू की होटल से सोयाबीन तेल के नमुने लिये गये। जो जांच वास्ते राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये । जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही की जायेंगी। सभी होटल, ढाबा, रेस्टोरेन्ट संचालकों को उचित साफ – सफाई के साथ व्यवसाय करने के निर्देश दिये गये। गर्मी को ध्यान में रखते हुए मिल्क उत्पादों का उचित डीप फ्रीज में रख कर व्यवसाय करने के निर्देश दिये गये है। कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
========
युवा प्रेस क्लब देगा आज कश्मीर हमले में दिवंगतों को श्रृद्धांजलि
मंदसौर। युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष चरण राजपाल ने बताया कि पहलगाम में आतंकवादियो के कायराना कृत्य की घनघोर भर्त्सना करते हुए हम सब इसके विरोध में खड़े है। भारत सरकार से आतंकियों और उनके आकाओं को नेस्तनाबूद करने की मांग करते हुए युवा प्रेस क्लब, मंदसौर के आव्हान पर आज दिनांक – 24 अप्रैल 2025 गुरुवार को सायं 5 बजे गांधी चौराहे पर नगर सहित अंचल के पत्रकारगण एकत्र होंगे और आक्रोश व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं को श्रृद्धांजलि अर्पित करेेंगे। इस आह्वान का समर्थन करने वाले सामाजिक संगठन साहित सभी समर्थन देने वाले साथी भी आमंत्रित है।
इस समिति में अध्यक्ष विद्या राजेश उपाध्याय, संरक्षक सीमा महेश नागर, मार्गदर्शिका अंजू तिवारी, नगर अध्यक्ष नीता चौबे, नगर उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, सहसंरक्षक बिन्दू चन्द्रे, नगर प्रचारक किरण गौड़ को बनाया गया है। वहीं वरिष्ठ सदस्य सोमलता जोशी, ललिता भारद्वाज, वृतिका पारिक, गायत्री ओझा, गीता जोशी, मंगला त्रिपाठी, सीमा शर्मा, आशा व्यास, सुधा तिवारी, सरोज शर्मा, संध्या शर्मा, गिरिजा प्रधान, किरण शर्मा को लिया गया है।
समिति की सदस्य यशिता दवे, संगीता नागर, किरण शर्मा, सीमा आचार्य, विमलवाणी, चंदा चाष्टा, गीता दुबे, वर्षा दवे, शितल उपाध्याय, मीना शर्मा, कृतिका शर्मा, प्रियंका राजोरा, साधना नागर, डोली नागर, विजयलक्ष्मी पंचारिया, बिन्दू व्यास, किरण शर्मा, अंजना शर्मा, कीर्ति जोशी, अंजना मंडलोई, गितिका व्यास त्रिपाठी, कमला शर्मा, सोनम शर्मा, टीना शर्मा, वेधकुमारी शर्मा, अमृतबाला शर्मा, मीना शर्मा, अंतिमा जोशी, निर्मला शर्मा, सुनीता शर्मा, उषा शर्मा, कविता शर्मा, इन्दूबाला शर्मा, कल्पना शर्मा, कविता दुबे, करूणा भट्ट, कृष्णा तिवारी, कुसुम पुरोहित, मोनिका पुरोहित, अंजू शर्मा, सोनम शर्मा, अंजू शर्मा, टीना शर्मा, ज्योति शर्मा, दर्शना शर्मा, निर्मला व्यास, पूजा व्यास, ममता पाण्डे, शांता व्यास, ललिता पाण्डे, स्नेहलता जोशी, सुनिता शर्मा, सुधा शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, गायत्री त्रिवेदी, यशोदा त्रिवेदी, रेखा त्रिवेदी, मेधा त्रिवेदी, ममता व्यास, संगीता तिवारी, पूजा शर्मा, पूजा त्रिवेदी, रेखा जोशी, साधना नागर, उषा शर्मा, रेणुका तिवारी, ममता पाण्डे, प्रेमलता आचार्य, प्रतिभा भट्ट, शोभना शर्मा, साधना पाण्डे, आशा शर्मा, ज्योति मोड़, कोशल्या शर्मा, दिलखुश त्रिवेदी, गीता पारीख, शकुंतला नागर, रंजना राजपुरोहित, चन्द्रकला शर्मा, योगिता सिखवाल, अल्का व्यास, अर्चना भारद्वाज, अर्चना शर्मा, राधा शर्मा, रूकमणी शर्मा, साधना अग्निहोत्री, शांता रावल, उर्मिला शर्मा, अनामिका शर्मा, उषा गंधरा, रश्मि शर्मा, टीना पुरोहित, नेहा दीक्षित, चंचल नागर, पिंकी शर्मा, पुष्पा शर्मा, मंगला व्यास, रंजना पुरोहित, लक्ष्मी शर्मा, विभा आचार्य, सपना व्यास, सरोज कुकीर्य, उर्मिला नागर, निर्मला नागर आदि को बनाया गया है।
उक्त जानकारी सीमा नागर ने दी।
आठ जोड़े बंधेंगे विवाह सूत्र में
उक्त जानकारी देते हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा डीडीवेल लीलदा ने बताया कि सम्मेलन के एक दिन पूर्व 24 अप्रैल को रात्रि 8 बजे से संगीतमय सुंदरकाण्ड का आयोजन होगा। तथा 25 अप्रैल को प्रातः 7 बजे गणपति स्थापना, 7.30 बजे ध्वजारोहण, 8 बजे बारात आगमन, 8.30 बजे बारात स्वागत, 9.30 से प्रीतिभोज, 10 बजे तिलकचिढ़ी, 11.30 बजे तोरण, दोप. 12.15 बजे पाणिग्रहण संस्कार, दोप. 12.30 बजे अतिथि स्वागत, दोप. 4 बजे आशीर्वाद व विदाई समारोह आयोजित होगा। इस विवाह सम्मेलन में मध्यप्रदेश व राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से वर वधू का सामूहिक विवाह आयोजन होगा।
समिति अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा डीडीवेल लीलदा, उपाध्यक्ष कचरूलाल खेराणा पाल्यामारू, मंदिर समिति अध्यक्ष बंशीलाल पालेचा, धर्मशाला समिति अध्यक्ष कारूलाल पालेचा, कोषाध्यश्क्ष मांगीलाल शर्मा हमरोदिया, सहसचिव निरंजन शर्मा उमरावल, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा तोषनीवाल, मुकेश शर्मा उमरावल, कंवरलाल शर्मा उच्छाणा, यशवंत शर्मा खण्डेलवाल, महेश टोनी हमरोदिया, कन्हैयालाल पालेचा, प्रमोद शर्मा, सगठन मंत्री ओमप्रकाश शर्मा हमरोदिया, देव विश्वकर्मा दरोलिया, प्रचार मंत्री मनोहरलाल शर्मा उच्छाणा, भगतराम शर्मा तामड़ोलिया ने सभी समाजजनों से सुंदरकाण्ड व सामूहिक विवाह सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। उक्त जानकारी अध्यक्ष बाबूलाल डीडीवेल ने दी।