कृषि दर्शननीमचमध्यप्रदेश

उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का ऑनलाईन पंजीयन कर लाभ उठाये

उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का ऑनलाईन पंजीयन कर लाभ उठाये

नीमच 23 अप्रेल 2025, जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्‍करण विभाग म.प्र. भोपाल के माध्यम से वर्ष 2025-26 में लाभ हेतु फलोद्यान, संकर सब्जी क्षेत्र विस्तार, मसाला क्षेत्र विस्‍तार, पुष्प क्षेत्र विस्तार, प्‍याज क्षेत्र विस्तार,संरक्षित खेती घटक, शेडनेट हाउसए प्लास्टिक मल्चिंग, जैविक खेती घटक वर्मी बेड, बागवानी यंत्रीकरण घटक, छोटा ट्रेक्‍टर फसलोपरांत प्रबंधन घटक, पैक हाउस, प्‍याज/लहसून भण्‍डार गृह सूक्ष्‍म सिंचाई संयंत्र, ड्रिप, मिनी, पोर्टेबल स्प्रिंकलर आदि के पंजीयन उद्यानिकी विभाग के माध्यम से https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/new-application लिंक पर पंजीयन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।

पंजीयन के लिए पासपोर्ट साईज फोटो, बैंक पासबुक, खसरा की नकल, आधार कार्ड की कॉपी, अ.जा. एवं अ.ज.जा.वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र की कॉपी, आधार लिंक मोबाईन नंबर का होना जरूरी है।

उप संचालक उद्यान श्री अंतरसिह कन्‍नौजी ने सभी किसान भाइयों से अपील की है, कि अधिक से अधिक पंजीयन करें, ताकि योजनाओं का लाभ मिल सके। योजना अन्‍तर्गत आवेदन के लिए नीमच विकासखंड के प्रभारी श्री सन्दीप कुमार प्रजापत मो.नं.7024865165 मनासा विकासखंड के प्रभारी श्री जितेन्द्र खमोरिया मो.नं.8435045578 एवं जावद विकासखण्ड के प्रभारी श्री कमलेश चौहान मो.नं. 9111692292 से संपर्क कर सकते हैं।

विस्‍तृत जानकारी के लिए कार्यालय उप संचालक उद्यान, जिला नीमच में तकनीकी शाखा प्रभारी श्री विदेश वसुनिया (व.उ.वि.अ.) मो.न.9589462774 से भी सम्‍पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}