शहर कांग्रेस ने किया परम पूज्य संत डॉक्टर कृष्णानंद जी महाराज का स्वागत

***************************
मंदसौर – बुधवार से मंदसौर नगर में परम पूज्य गुरुदेव अंतरराष्ट्रीय संत डॉ कृष्णानंद जी महाराज की भागवत कथा धर्मदाम गीता भवन में प्रारंभ हुई है l इसके उपलक्ष्य में गणपति मंदिर नई आबादी से धर्मदाम गीता भवन तक कलश यात्रा चल समारोह निकला । इस कलश यात्रा का मंदसौर शहर कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने पुष्प वर्षा कर परम पूज्य संत श्री डॉ कृष्णानंद जी महाराज का फूल माला पहना कर स्वागत किया गया l इस अवसर पर सभी कांग्रेसजनों ने संत श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर,मंडलम अध्यक्ष सर्वश्री राजनारायण लाड़,शुभम कुमावत, विजय जैन, अजय सोनी, दशरथ सिंह राठौर.जिला कांग्रेस पदाधिकारीगण सर्वश्री जितेंद्र सौपरा, निर्मल बसेर, मोहम्मद आसिफ, कैलाश मनवानी, शहर कांग्रेस पदाधिकारीगण रमेश कामराज,मनोज श्रीमाल, लोकेश रावत, भंवरलाल कुमावत आदि इस अवसर पर उपस्थित थे l यह जानकारी मंदसौर शहर कांग्रेस मीडिया प्रभारी वकार खान व योगेंद्र गोड़ ने दी l