पूज्य आचार्य बंधु बैलड़ी श्री जिन हेमचंद्र सागर सूरीजी महाराज का सोमवार को अपने शिष्यों के साथ नगर में हुआ प्रवेश

पूज्य आचार्य बंधु बैलड़ी श्री जिन हेमचंद्र सागर सूरीजी महाराज का सोमवार को अपने शिष्यों के साथ नगर में हुआ प्रवेश
सुवासरा- प्राचीन जैन तीर्थ परासली में प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न करवाने के बाद पूज्य आचार्य बंधु बैलड़ी श्री जिन हेमचंद्र सागर सूरीजी महाराज का सोमवार को अपने शिष्यों के साथ नगर में प्रवेश हुआ। जैन मांगलिक भवन से सुबह 9बजे प्रवेश जुलूस निकाला गया। जो नगर के प्रमुख मार्ग धान मंडी, सभा चौक, सदर बाजार, गणेश चौक होते हुए जैन उपाश्रय भवन पहुंचा। प्रवेश जुलूस के दौरान जैन समाजजनों द्वारा पूज्य गुरुदेव के समक्ष चावल की गहुली बनाकर वंदन किया गया। एवं गुरुदेव के जयकारे लगाए गए। जुलूस के दौरान महिला मंडल एवं युवा कतारबद्ध तरीके से नाचते हुए चल रहे थे। जुलूस के समापन के बाद जैन उपाश्रय भवन में धर्म सभा का आयोजन हुआ। धर्म सभा के दौरान पूज्य आचार्य के मंगल प्रवचन हुए। इस दौरान पन्यास प्रवर श्री धर्म सागर श्री जी एवं श्री अभय सागर सूरी जी महाराज के एक विशाल चित्र की स्थापना उपाश्रय भवन में हुई। जिसका पहले अनावरण का लाभ विजय कुमार झमकलाल नारेलिया परिवार द्वारा लिया गया। इस अवसर पर उपस्थित समाज जनों ने पूज्य गुरुदेव से आगामी चातुर्मास नगर में करने का आग्रह किया। शाम 5 बजे पूज्य गुरुदेव ने अपने शिष्यों के साथ चोमेला की ओर विहार किया।