नीमच

ऐतिहासिक ओर भव्यता के साथ सम्पन्न होगा इस बार जिला सेन समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन

सेन वाटिका में सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए शुभ मुहूर्त में (छुल) भट्टी का भुमि पुजन किया

ऐतिहासिक ओर भव्यता के साथ सम्पन्न होगा इस बार जिला सेन समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन

सेन समाज की ऐतिहासिक धरोहर सेन वाटिका मै उमड़ेंगे सेकडो की संख्या मै समाजबंधु
पालसोडा- सामुहिक विवाह सम्मलेन समिति के अध्यक्ष विनोद गेहलोत ने बताया की जिला सेन समाज सगंठन नीमच के तत्वावधान मै नीमच तहसील के सानिध्य मै हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला सेन समाज का 30 वाॅ सामुहिक विवाह सम्मेलन समाज की ऐतिहासिक धरोहर नीमच के ह्रदय स्थल मै स्थित सेन वाटिका मै संत शिरोमणि सेनजी महाराज की जंयती के दिन 25 अप्रैल शुक्रवार को ऐतिहासिक भव्यता के साथ सम्पन्न होगा सामुहिक विवाह सम्मेलन को लेकर जिला सेन समाज के समस्त पदाधिकारिगण ओर सर्कीय युवा ओर वरिष्ठ कार्यकर्ताओ सामुहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने हेतु करीब 15 दिनो से सामुहिक विवाह सम्मेलन मै पधारने हेतु निमंत्रण पत्रिका जिले के हर तहसील,हर गांव,समाज बंधुओं को ससम्मान दी जा रही है सभी से हाथ जोड़कर अभिवादन कर सामुहिक विवाह सम्मेलन मै पधारने हेतु निम्र आग्रह किया जा है घर -घर ,गांव-गांव निमंत्रण पत्रिका पाकर समाजजन बहुत अतिउत्साही है और अपने आप को गोरंवंतित महसुस कर रहै है और कह रहै है कि अभी तक सामुहिक विवाह सम्मेलन का प्रचार-प्रसार और निमंत्रण कार्य अभी तक ऐसा जोशीला सहभाव मै नही देखा पुरे नीमच जिले के साथ साथ आसपास सीमावर्ती क्षेत्र मै भी निमंत्रण पत्रिका पहुंचाई गई है ओर सभी मै अतिउत्साह देखा जा रहा है समाज के सभी वरिष्ठ ओर सर्कीय कार्यकर्ता इस कार्य मै लगे हुए है और समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन समारोह भव्यता के साथ सम्पन्न हो इसी कामना के साथ मिल जुल कर कार्य कर रहै है,सामुहिक विवाह सम्मेलन मै अभी तक 15 जोडे का पंजीयन हो चुका है पंजीयन कार्य अभी भी चालु है समाजबंधुओं अधिक से अधिक संख्या मै पंजीयन कराकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करे
सेन वाटिका में सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए शुभ मुहूर्त में (छुल) भट्टी का भुमि पुजन किया गया -जिला सेन समाज के तत्वाधान में आगामी 25 अप्रैल सेन जयंती के अवसर पर सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन होने जा रहा है जिसका आज शुभ मुहूर्त में (छुल )भट्टी का मुहूर्त अध्यक्ष श्री विनोद सेन उपाध्यक्ष श्री चमन सेन एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री हरि प्रसाद सेन, सेन वाटिका अध्यक्ष श्री रमन गेहलोत , राधेश्याम जी सेन कनावटी सेन, शांतिलाल सेन, महेंद्र सेन विरेन्द्र राठौर , दिनेश गेहलोत, मनीष सेन सहित सेन समाज के वरिष्ठ युवा समाज जनों की उपस्थिति में शुभ मुहूर्त किया गया सेन वाटिका नीमच पर शुभ मुहूर्त किया गया
उक्त जानकारी जिला युवा उपाध्यक्ष राजेश सेन पालसोडा ने दी

Related Articles

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}