भक्ति/ आस्थामंदसौर जिलासीतामऊ

शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बेंड बाजें ढोल ढमाके एवं संत श्री त्यागी जी सानिध्य में निकली कलश यात्रा 

 शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बेंड बाजें ढोल ढमाके एवं संत श्री त्यागी जी सानिध्य में निकली कलश यात्रा 

सीतामऊ ।मयूर वाहिनी मोड़ी माताजी मंदिर प्रांगण में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अंतर्गत प्रथम कलश यात्रा का चल समारोह  पूज्य महंत अलख निरंजन जी महाराज त्यागी जी, के सानिध्य में मातृ-शक्तियां कलेश लेकर भव्य कलश यात्रा में सम्मिलित हुई कलश यात्रा में रथ में महंत जी के साथ बाल स्वरूप में भगवान शिव पार्वती जी के प्रतिरूप में नन्हे मुन्ने बालक आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। कलश यात्रा बेंड बाजें ढोल नगाड़ों भजनों तथा पुष्प वर्षा के साथ मोड़ी माताजी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई।।

कलश यात्रा में धर्म प्रेमी भक्त भोले बाबा कि भजन गाते हुए मोड़ी माताजी से चलकर खाती मोहल्ला, सुवासरा चौराहा, बस स्टैंड, लदुना चौराहा, राजमाता कंपलेक्स, हॉस्पिटल रोड नगर पंचायत, भगोर दरवाजा, राजवाड़ा चौक, वेरी माता चौक गणपति चौक सदर बाजार होकर पुनः मोड़ी माताजी मंदिर प्रांगण पहुंची जहां उपस्थित भक्तों ने बाबा भोलेनाथ कि महा आरती कर दर्शन आशीर्वाद प्राप्त किया।

कलश यात्रा का जगह-जगह बाबा भोलेनाथ का भाव फूलों की बरसात व डीजे ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत हुआ। नगर की जनता आसपास के क्षेत्रवासी, धर्म प्रेमी बहुत ही खुश आनंद हर्ष उल्लास के साथ बाबा भोलेनाथ के जयकारा लगाएं सभी धर्म प्रेमी भक्ति बाबा भोलेनाथ के गीतों पर झूम झूम कर किया नृत्य महिला ने भी मातृशक्ति ने भी भगवान के कलश उठाकर बाबा के दरबार में नृत्य किया।

कलश यात्रा आगमन पर जगह-जगह धर्म प्रेमी सर्व समाज, वरिष्ठ नागरिक, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ व्यापारी व्यवसाय, वरिष्ठ मजदूर संघ, वरिष्ठ सभी धर्म संगठन, वरिष्ठ मातृशक्ति व धर्म प्रेमी द्वारा जो व्यवस्था जलपान, वह अन्य व्यंजनों द्वारा शिव भक्तों के लिए धर्म प्रेमियों ने की व्यवस्था कर स्वागत किया।

आयोजन कर्ता ने कहा कि शिव परिवार कि और से कलश यात्रा का स्वागत करने वाले सभी धर्म प्रेमी जनों एवं नगर परिषद तथा पुलिस प्रशासन की पूरी टीम का आभार व्यक्त करता है आने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम 19 व 20 को महा यज्ञ सुबह शाम वह 21 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा महाप्रसादी व महा भजन विशाल भोजन महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा ।सभी धर्म प्रेमी भक्तजन अधिक से अधिक संख्या में आकर धर्म लाभ लेवे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}