संस्कार दर्शन कि खबर का हुआ असर: स्कूल ग्राउंड में गाजर घास की करवाई साफ सफाई

*********************************””””
मनोज जोगदिया
खाचरोद। समीपस्थ गांव कुम्हार वाड़ी में शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुम्हार वाड़ी के मैदान में गाजर घास लबालब उगी हुई है यहां एक मात्र खेल मैदान में विद्यार्थी खेल के लिए इस मैदान का उपयोग करते हैं । ऐसी स्थिति में गाजर घास होने से जहरीले जानवरों का भय बना रहता है। जिसको लेकर प्राथमिकता से जन हित के इस मुद्दे पर संस्कार दर्शन ने स्कूल प्रशासन का ध्यान न्यूज के माध्यम से केंद्रित किया।
और संस्कार दर्शन न्युज की खबर का असर देखने को मिला है। जी हां आप को बतादे की गांव के मुख्य मार्ग पर बना शासाकीय स्कूल का ग्राउंड कई दिनों से गाजर घास से लबालब भरा पड़ा था। जिसको लेकर संस्कार दर्शन ने दो दिन पहले ही बड़ी प्रमुखता से खबर को उठाया था। आज गांव कुम्हार वाड़ी पंचायत ने इस स्कूल ग्राउंड का मुद्दा उठाया और आज शनिवार को स्कूल ग्राउंड की साफ सफ़ाई करवाई गई। खेल मैदान कि साफ सफाई होने पर ग्रामवासियों विद्यार्थीयों ने संस्कार दर्शन न्यूज एवं संवाददाता श्री मनोज जोगदिया का धन्यवाद ज्ञापित किया।
एजुकेशन – स्कूल ग्राउंड में गाजर घास, विद्यार्थीयों के लिए आवागमन में बनी परेशानी