रतलामपिपलोदा

जैन संतो पर हुई मारपीट मामले में मोन रैली निकालकर जताया विरोध, मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा

जैन संतो पर हुई मारपीट मामले में मोन रैली निकालकर जताया विरोध, मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

पिपलौदा। सकल जैन समाज द्वारा ग्राम कछोला के हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम करने हेतु ठहरे जैन संतो के साथ की गई मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नाम ज्ञापन तहसीलदार देवेंद्र दानगढ़ व थाना प्रभारी को दिया गया। ज्ञापन में बताया कि जैन समाज के मुनिराज विहार करते हुए दिनांक 13 अप्रैल को जावद विधान सभा क्षेत्र में सिंगोली के पास ग्राम कछोला के हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम करने हेतु ठहरे थे तब असमाजिक तत्वों द्वारा उनके साथ गम्भिर मारपीट की गई। उपरोक्त शर्मनाक घटना से पुरा देश शर्मीदा हुआ है बदमाशों के द्वारा भगवान हनुमान जी के मंदिर में यह जघन्य कृत्य किया है, जैन समाज जो की दया करूणा सहिष्णुता और सम्मान सिखाता है जैन साधु किसी भी मोह माया सांसारीक विलासिता को त्यागकर धर्म के मार्ग पर जीवन जीते है, तथा अनुयायीयों को भी धर्म के साथ जीवन जीना सिखाते है। संत राष्ट्र की धरोहर है उनके साथ अमानवीय व्यवहार करने वालो को फाँसी की सजा का प्रावधान किया जावे।

भारतीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज करें सरकार

समाजजनो ने मांग करते हुए कहा कि जैन संत के साथ जो अपराध बदमाशों के द्वारा किया गया है उसकी जांच उच्च स्तरीय करवाई जावे तथा अपराधियों पर भारतीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के अन्तर्गत प्रकरण पंजीकृत किया जावे तथा भविष्य में ऐसी कोई घटना की पुनावर्ती न हो यह सुनिश्चित किया जावें। जैन संतो की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किये जावे।बड़ी संख्या में समाजजन रहे मौजूद

ज्ञापन के पूर्व झंडा चोक जैन मंदिर से विरोध स्वरूप मौन रैली निकाली गई जो मुख्य मार्ग से होते हुए नाका न.1 पर पहुची जहाँ जैन समाज सहित विभिन्न समाज के वक्ताओं ने घटना की निंदा करते हुए अपनी अपनी बात रखते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सकल जैन श्री संघ, श्री वर्धमान स्थानक जैन श्री संघ, वाटिका ट्रस्ट, नवयुवक, तरुण परिषद, महिला परिषद आदि के साथ सर्व धर्म समाज के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}