जैन मुनियो पर सिंगोली क्षेत्र में हमला किया उसके विरोध में सकल जैन समाज सुवासरा द्वारा मोन जुलुस निकाल कर ज्ञापन सौंपा

जैन मुनियो पर सिंगोली क्षेत्र में हमला किया उसके विरोध में सकल जैन समाज सुवासरा द्वारा मोन जुलुस निकाल कर ज्ञापन सौंपा
पंकज़ बैरागी
सुवासरा। नगर में सिंगोली मै जो जैन मुनियो पर हमला हुआ उसके विरोध मै प्रातः 10.30 बजे स्थानीय धान मंडी रोड स्थित जैन स्थानक उपासरा से सुवासरा सकल जैन समाज जनो एवं जैन समाज की सभी मातृशक्तियों एवं नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं ने नीमच जिले एवं जावद विधानसभा क्षेत्र के सिंगोली गांव के कछाला गांव मै जो जैन मुनियों के साथ मारपीट की घटना हुई, उसके विरोध मै मोन जुलुस निकाला। घटना इस प्रकार हुई जैन मुनि हनुमान मंदिर में विश्राम के लिए रुके, जैन साधु शैलेष मुनि जी, बलभद्र मुनि जी, और मुनीद्र मुनी जी जो रात्रि में विश्राम करने हेतु हनुमान मंदिर विश्राम के लिए रुके थे। इसी दौरान रात्रि में तीन बाइक से कुछ बदमाश वहां पहुंचे। पहले उन्होने मंदिर के सामने बैठकर शराब पी। फिर उन्हें तीनों जैन मुनी मंदिर मै दिखे तो वे उन मुनियो के पास जाकर रुपए मांगने लगे। जब मुनियों ने मना किया तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। जैन मुनियों के ऊपर लाठी और डंडे से हमला किया। इस घटनाक्रम को लेकर सुवासरा नगर में भी विरोध प्रदर्शन करते हुए मोन जुलूस निकाला गया। और मोन जुलुस सुवासरा तहसील कार्यालय पर पहुंचकर तहसीलदार मोहित सीनम के समक्ष ज्ञापन दिया। जिसमें सकल जैन समाज के समाज जनों एवं मातृ शक्तियों ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वही तहसीलदार मोहित सिंनम को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन का वाचन अभय जैन ने किया।