सिंगोलीनीमच

जैन मुनियों के साथ ग्राम कछाला में मारपीट करने वाले बाल अपचारी सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

जैन मुनियों के साथ ग्राम कछाला में मारपीट करने वाले बाल अपचारी सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

नीमच-जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कछाला में बीती रात हनुमान मंदिर पर बिहार के दौरान विश्राम कर रहे जैन मुनियों के साथ कुछ लोगो द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।घटना को पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जैन संतों के साथ मारपीट करने वाले बाल अपचारी सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं  एसडीओपी निकिता सिंह जावद के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सिंगोली बी.एल.भांभर के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा दिनांक 13.04.2025 को विहार के अर्न्तगत ग्राम कछाला स्थित हनुमान मंदिर मे विश्राम के दौरान जैन मुनियों के साथ मारपीट करने वाले 06 आरोपियों (01 बाल अपचारी सहित) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। दिनांक 13.04.2024 को फरियादी पवन पिता भगवानलाल मेहता निवासी अहिंसा पथ सिंगोली ने एक लेखी आवेदन पत्र जिसमे जैन संतो के साथ 05-06 लोगो द्वारा पैसा आदि मांग करने व मारपीट करने के संबंध मे पेश किया था जिस पर से थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 65/25 धारा 115 (2),119 (1), 191 (2).3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौराने विवेचना प्रकरण में तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी निकिता सिंह एवं निरीक्षक बी.एल.भांभर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं सख्त कार्यवाही के निर्देष दिये गयें। पुलिस टीमों द्वारा प्रकरण में आरोपी गणपत पिता राजू नायक, गोपाल पिता भगवान जाति भोई,कन्हैयालाल पिता बंशीलाल भाई,राजू पिता भगवान भाई, निवासीयान भोई का खेडा चित्तोडगढ राज०बाबू शर्मा पिता मोहन शर्मा निवासी धनेत टोकरिया जिला चित्तोडगढ राज0,बाल अपचारी को देर रात्रि में कडी मेहनत व त्वरीत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। जिनको माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा। उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी बी०एल० भाभर व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}