आसामहैलाकांडी

हैलाकांदी के 13 वर्षीय छात्र रामबाबू उपाध्याय घर से खेलने के लिए निकले थे अबतक नहीं लौटे 

हैलाकांदी के 13 वर्षीय छात्र रामबाबू उपाध्याय घर से खेलने के लिए निकले थे अबतक नहीं लौटे 

 

हैलाकांदी,असम

 

सामाजिक कार्यकर्ता व चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन में निर्देशक प्रीतेश तिवारी ने मीडिया को यह सूचित किया कि असम के हैलाकान्दी जिले के अंतर्गत घाड़मुरा इलाके में रहने वाले अखिलेश उपाध्याय के सुपुत्र रामबाबू उपाध्याय शनिवार सुबह से लापता है।

उन्होंने बताया कि रामबाबू ,घर से सिलचर के लिए रवाना हुए और वे भैरवी से सिलचर को जाने वाले लोकल ट्रेन में अपने निकटव्रती स्टेशन जमीरा स्टेशन से ट्रेन में उठे, इसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं है, बताया गया कि भैरवी से सिलचर को जाने वाली ट्रेन में राम बाबू का मोबाइल फोन और बैग मिला, परिवार जनों ने पुलिस को खबर की और रिपोर्ट दर्ज करवाई।

रामबाबू उपाध्याय हैलाकांदी जिले के अंतर्गत अलइचेरा आर्दश विद्यालय मॉडल स्कूल के छात्र हैं, उम्र १३ वर्ष है।

प्रीतेश तिवारी ने राष्ट्रीय स्तर पर जनता से अपील की है कि जहां कही भी यह बच्चा दिखे तुरंत उनकी जानकारी दे, उन्होंने कहा कि रामबाबू उत्तरप्रदेश के रहने वाले है और असम के हैलाकांदी में पढ़ाई कर रहे थे, यह असम वासियों का कर्तव्य बनता है कि हम रामबाबू उपाध्याय का पता लगाए और उनको सुरक्षित घर वापस लाएं।

इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन, विधायक, सांसद तथा असम के बराक अंचल के अभिभावक मंत्री, असम सरकार के यशश्वी मुख्यमंत्री डॉ हिमांता विश्व शर्मा जी से अपील किए कि जल्द से जल्द रामबाबू को ढूंढने की कोशिश करे प्रशासन।

यदि आपको रामबाबू के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो कृपया संपर्क करें: 8134915845

आप सभी से अनुरोध है कि यदि यह बच्चा आपको कहीं दिखे, तो तुरंत इसकी जानकारी दें और परिवार को सुरक्षित वापस लाने में मदद करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}