दलौदामंदसौर जिला
श्री महाबली संकट मोचन बालाजी मंदिर पर हुआ भव्य आयोजन

श्री महाबली संकट मोचन बालाजी मंदिर पर हुआ भव्य आयोजन


जिसमें आचार्य पंडित प्रद्युमन शर्मा के सानिध्य में हनुमान जी महाराज की पूजन अर्चन कर चोला श्रृंगार किया गया। इसके बाद अभिषेक कर महाआरती व महाप्रसादी का वितरण किया गया।
श्री महाबली संकट मोचन बालाजी मंदिर समिति दलोदा के द्वारा के द्वारा आचार्य पंडित प्रद्युमन शर्मा को संस्कृत विषय में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर दलोदा नगर समाजसेवी मांगीलाल राठी भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास सुराणा समाजसेवी पार्षद अजय रातडिया कॉलेज अध्यक्ष हेमंत धनोतिया वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल सेन ने साफा बांधकर, शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री महाबली संकट मोचन बालाजी मंदिर का भव्य आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ,नगर व आसपास के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने दर्शन कर महा आरती के पश्चात महाप्रसादी का लाभ लिया। मंदिर समिति दलोदा द्वारा इस वर्ष के भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी धर्म प्रेमी जनता उपस्थित ।
इस अवसर पर समिति सदस्य सेन राकेश परमार सतीश जागीड कुणाल शर्मा राकेश सिंह केलवा वैभव मैनेजर गोपाल लोहार दीपक राठी कालू भाई सिंधी अजय राठी भरत कुमावत संजय पाटिल डॉ दिनेश सोनी पवन शर्मा सुमित शर्मा प्रकाश परमार समिति की और से बालाजी के चरण सेवक सेन राकेश परमार ने सभी का आभार व्यक्त किया