आरसीएम सेवा दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

================
आरसीएम सेवा दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
सुवासरा – मन्दसौर जिले की सुवासरा तहसील मुख्यालय पर 11 अप्रैल 2025 को आरसीएम परिवार द्वारा सेवा दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन, ‘जय जीनेश्वर वंडर वर्ल्ड’ तहसील रोड सुवासरा पर किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में आरसीएम के सदस्यों, स्वयंसेवकों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया।
आयोजन का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और ज़रूरतमंदों की मदद करना था।उक्त रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि सुवासरा के स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री हरदीप सिंह डंग रहे एवं मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर स्नेहिल जैन एवं योग्य चिकित्सकों की देखरेख में रक्त संग्रह किया गया। रक्त संग्रह रामगोपाल पाटीदार, ललित परमार, निरंजन माथुर, गजेंद्र सिंह सिसोदिया, थानसिंह द्वारा किया गया।
आरसीएम के कोटा से रूबी अचीवर जोधराज नागर ने बताया कि – “संस्था हमेशा से समाजसेवा को प्राथमिकता देती आई है और सेवा दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर एक महत्वपूर्ण पहल है।” उन्होंने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सुवासरा से पंकज डांगी, सुरेंद्र पंचोली, राकेश विश्वास, पूर्व प्राचार्य सुरेश चंद्र गौड, श्रुति नाहटा, रिया बिस्वास, तृप्ति नाहटा, निर्मला डांगी, दीपिका शर्मा, विद्या पारखी का आभार जताया और कहा कि – “रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य दान है, जो कई जिंदगियाँ बचा सकता है।”